हाटा विकास खंण्ड के सोहसा मठिया से टेकुआटार जाने वाली सड़क गड्ढे में तब्दील है वहीं यह रोड लठिया पुल से गौसी पट्टी के बीच 100 मीटर के करीब सड़क आज तक कच्ची रोड ही है यहां रोड का निर्माण आज तक नहीं हो सका राहगीरों को परेशानियों का करना पड़ता है सामना
हटा विकास खंण्ड के भठही बाबू में हॉट कुक फूड योजना का शुभारंभ किया गया इस शुभारंभ के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव सीडीपीओ हाटा प्रत्यूष चंद्र सहित क्षेत्र के सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सहायिका रही उपस्थित