उत्तरप्रदेश राज्य के खुशीनगर जिले के गोविन्द ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की जल निगम ने खोद दिया नव निर्मित इंटर लाकिंग सड़क जिससे लोगो को हो रही है परेशानी।

उत्तरप्रदेश राज्य के खुशीनगर जिले के अशोक ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की तमकुहीराज पुलिस सर्किल के तरयासुजान थाने के एसएचओ आशुतोष कुमार सिंह ने मुखबिर की सूचना पर अपने पुलिस टीम के साथ अंतरप्रांतीय बाइक चोर अंकित कुमार शाही पुत्र तेज बहादुर शाही निवासी बल्थरी थाना कुचायकोट जनपद गोपालगज को गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर चोरी की पांच बाइक को बरामद किया हैं।

कुशीनगर। केंद्र एवं प्रदेश सरकार की आदेशानुसार जनपद में राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत चलाये जा रहे सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान का शुभारंभ सीएमओ डॉ सुरेश पटारियां द्वारा खिरकिया मुसहर बस्ती में फीता काटकर किया गया। ततपश्चात वहाँ कार्य कर रही टीम के सदस्यों के साथ सीएमओ एवं डीटीओ डॉ एस एन त्रिपाठी द्वारा पाँच घरों का भ्रमण किया गया एवं टीबी के लक्षणों वाले सम्भावित व्यक्ति को बलगम के नमूने लेने के लिये डिब्बी दी गयी। वहाँ उपस्थिति लोगों को सम्बोधित करते हुये सीएमओ ने कहा कि जिन व्यक्तियों में टीबी के लक्षण जैसे-दो सप्ताह से खाँसी, बलगम आना,बुखार,रात में पसीना,भूख न लगना आदि दिखे वैसे लोगों को बलगम जाँच हेतु अवश्य प्रेरित करे। उन्होंने ने कहा कि यह एक सुनहरा अवसर है कि टीम आपके घर घर जायेगी और निःशुल्क जाँच तथा उपचार की व्यवस्था उपलब्ध करायेगी। सीएमओ ने जनमानस से अपील किया कि इस अवसर का लाभ उठायें और घर बैठे ही जाँच करवाये। जिला क्षयरोग अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि जनपद के 19 टीबी यूनिट के ग्रामीण इलाकों में यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें 229 टीमें लगायी गयी है और कार्यक्रम के बेहतर पर्यवेक्षण के लिये 46 पर्यवेक्षक लगाये गये है जो प्रतिदिन की रिपोर्ट एकत्रित कर सायंकाल को प्रेषित करेगे। डॉ तिवारी ने कहा कि इस अभियान में ज्यादातर ऐसे क्षेत्रों का चयन किया गया है जहाँ के लोग अस्पताल पहुँचने में कठिनाई महसूस करते है और मुसहर बस्ती को प्राथमिकता पर रखा गया है। डीटीओ ने बताया कि आज विशेष अभियान के प्रथम दिन जनपद में लगी टीम द्वारा लगभग 37557 व्यक्तियो की स्क्रीनिंग की गयी तथा 253 टीबी युक्त लक्षणों वाले सम्भावित व्यक्तियो के बलगम के नमूने जाँच हेतु एकत्रित किये गये। इस दौरान जिला कार्यक्रम समन्वयक अनुपम मिश्र,जिला पीपीएम समन्वयक नितेश राय, एसटीएस विवेक यादव,एसटीएलएस विशाल जयसवाल उपस्थित रहे। इसी क्रम में सीएचसी कसया में सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान का शुभारंभ अधीक्षक डॉ मार्कण्डेय चतुवेर्दी द्वारा मुसहर बस्ती अन्ध्या के मठिया टोला से किया गया। वरिष्ठ क्षयरोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक आशुतोष कुमार मिश्र ने बताया कि प्रथम दिन 15 टीम द्वारा कुल 4564 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी तथा 26 सम्भावित व्यक्तियो के बलगम एकत्र कर जाँच हेतु सीएचसी पर लाया गया। इस अभियान में कार्य करने वाले एसटीएस शाहिद अंसारी,एल टी विजयकृष्ण द्विवेदी,विनोद वर्मा,अशोक गुप्ता,धनश्याम प्रसाद,नगीना यादव,रामदौड़ यादव उपस्थित रहे।

। कुशीनगर जनपद की थाना कोतवाली पडरौना पुलिस टीम के द्वारा 38 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।पुलिस द्वारा एक अदद पिकअप वाहन से फर्जी नम्बर प्लेट बदलकर तस्करी कर ले जायी जा रही 38 पेटी अंग्रेजी शराब रॉयल क्लासिक व्हिस्की ब्राण्ड जिसकी वाहन सहित कुल कीमत लगभग 12 लाख रूपये आंकी गई है के साथ 2 अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार किए गए। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर उमेश भट्ट के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री/परिवहन/निष्कर्षण के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला थाना कोतवाली पडरौना मय पुलिस टीम द्वारा सिधुआ के पास से पिकअप वाहन से फर्जी नम्बर प्लेट बदलकर तस्करी कर ले जा रहे 38 पेटी में कुल 1824 पाउच व्हिस्की शराब 180 ML प्रत्येक रॉयल क्लासिक व्हिस्की ब्राण्ड जिसकी वाहन सहित कुल कीमत लगभग 12 लाख रुपए के साथ 2 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के उपरान्त पुलिस नें आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 सुशील कुमार शुक्ला थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर,उ0नि0 अनुराग शर्मा चौकी प्रभारी सिधुआ थाना कोतवाली पडरौना कुशीनगर के साथ ही अन्य पुलिस बल के लोग शामिल रहे।

अनुशासनहीनता तथा दायित्व के प्रति लापरवाही बरतने पर अधिकारियों द्वारा किया गया निलंबन

हाटा विकास खंण्ड के तुर्कवलिया दरियाव सिंह में नहीं बना है अब तक आंगनबाड़ी केंद्र

कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र में टैक्टर के झटके से गिरा बालक आया ट्राली के चपेट में।कान और नाक से हो रहा रक्त श्राव,मेडिकल कालेज रेफर

चोरों ने विद्यालय के निर्माण के लिए रखा गया मटेरियल पर किया हाँथ साफ मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी

हाटा स्थित बिरला शुगर मिल को जा रहा गाना लदा ट्रैक्टर ट्राला रोड पर पलटा ।कई घंटे हाईवे रहा जाम। एंबुलेंस भी जाम में फसी दिखी। कई यात्रियों की छुटी ट्रेन

पडरौना,कुशीनगर ! मिशन शक्ति अभियान फेज चार के तहत कोतवाली पडरौना की तरफ से महिला वरिष्ठ निरीक्षक चंदा यादव की तरफ से उनके टीम के सहयोगियों द्वारा नगर के रेलवे स्टेशन पर एंटी रोमियो टीम की ओर से भ्रमण करने के दौरान महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करने के समय एक महिला रेलवे स्टेशन पर रोते हुए मिली थी! महिला उपनिषद चंदा यादव की ओर से उक्त महिला को अपने तरफ से कोतवाली थाने में लाने के बाद सर्वप्रथम पानी पीने के लिए दिया गया,इसके बाद रोने का कारण पूछने पर उसने बताया कि वह अपने घर से परिवार के लोगों से नाराज होकर अपने घर से निकल गई थी,और रेलवे स्टेशन पर आकर रोटी थी,महिला उपनिषद श्री यादव ने उनका नाम पता पूछा तो उसने बताया कि वह तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के निवासी घोरठ गांव अनीता देवी पत्नी कमलेश कुशवाहा की घर की महिला थी! इस दौरान महिला उप निरीक्षक चंदा यादव ने अपने टीम के साथ कांस्टेबल अभय कुमार और महिला कांस्टेबल प्रियंका पटेल के सहयोग से तत्काल प्रभाव से उक्त महिला अनीता देवी के पति कमलेश को फोन करके कुशलधेम पूछते हुए थाने बुलाकर घरेलू पारिवारिक विवाद को समझा बुझा कर सकुशल उनके घर भेज दिया! इस दौरान मुस्कुराते हुए वे दोनों दंपति घर को चले गए!