बीएसए से दफ्तर में आज धरना देंगे शिक्षक

जल संचयन के साथ खेत खलिहानों में नमी और जानवरों को पानी आसानी से मिल सके इसके लिए गांव-गांव अमृत सरोवर बनवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर के आरआर इंटर कॉलेज में शाखा संगम कार्यक्रम आयोजित किया

आगामी त्यौहारों को लेकर कोतवाली में शांति बैठक का आयोजन किया गया

हरदोई बिहारी मार्ग पर कोतवाली देहात क्षेत्र में रण गांव के पास करना लड़कर चीनी मिल जा रहे ट्रैक्टर की अचानक स्टेयरिंग जाम हो गई इससे सड़क पर पलट गया डेढ़ घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा है

औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एवं मोबाइल शॉप से हुई चोरी की वारदात का खुलासा

बीएलओ पर लगा मतदाता सूची प्रकाशित न करने का आरोप . संडीला (हरदोई)। बूथ संख्या 64 प्राथमिक विद्यालय जामू- कमरा नंबर 2 की मतदाता सूची का सार्वजनिक प्रकाशन न करने का आरोप वहां की बीएलओ पर ग्रामवासियों ने लगाया है। विभिन्न मतदाताओं ने उप जिलाधिकारी संडीला को शिकायती पत्र भेजकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। उप जिलाधिकारी संडीला को एक शिकायती पत्र देकर ग्रामवासियों ने आरोप लगाया है कि बूथ संख्या 64 की बीएलओ रजनी शंखवार द्वारा विभिन्न आदेशों की अवहेलना करते हुए किसी भी निर्धारित तिथि पर बूथ पर उपस्थित न होकर नवीन मतदाता सूची का सार्वजनिक प्रकाशन नहीं किया गया है। इस कारण ग्रामवासी यह नहीं जान पा रहे हैं कि मतदाता सूची में उनका नाम है अथवा नहीं। बीएलओ की इस मनमानी के विरुद्ध आक्रोशित ग्राम वासियों ने उप जिलाधिकारी संडीला को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।

खंड शिक्षा कार्यालय पर 3 दिन पूर्व हुई चोरी के मामले में पुलिस खुलासे के काफी नजदीक पहुंच गई है

#हरदोई सुरेन्द्र पाल पाठक कांप्लेक्स सिविल लाइन हरदोई में आयोजित साप्ताहिक श्री महाशिव पुराण कथा का सार तत्व व प्रवचन के दूसरे दिन श्रद्धालुओं की खूब भीड़ उमड़ी। कथा प्रवक्ता परम श्रद्धेय आचार्य बिमलेश दीक्षित महाराज ने श्री शिव पुराण कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन शिवाराधना का महत्व व विधि पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिव पुराण को पढऩा किसी पोथी को पढऩा नहीं,साक्षात शिव को पढऩा है। इसे सुनना शिव को ही सुनना है और इसका गायन करना शिव का ही गायन करना है। इसके लिए कृपा तो भगवान की ही होती है। मगर इच्छा और प्रयत्न तो स्वयं का ही होता है और होना भी चाहिए। हमें भगवत कृपा से मानव देह मिला तो कम से कम भगवद् प्राप्ति की इच्छा तो हमें होनी चाहिए अन्यथा प्रयत्न भी क्यों करेंगे? और इसी प्रयत्न का प्रथम चरण है उन महापुरुषों के पास पहुंचना जहां हमें भक्ति की साधना मिलेगी, हम तदनुरूप करेंगे। इन संत वाणियों को ग्रंथों के रूप में संतों का संग ही मानना चाहिए और ढंग से इन ग्रंथों का पठन-पाठन कर जीवन में धारण करना चाहिए। तभी जीवन परिवर्तन होगा। वह होगा जो हो जाना चाहिए। यदि हम स्वयं को बदल न पाए, जीवन शैली सकारात्मक न कर पाए, तब केवल पढऩे-सुनने का कोई लाभ न होगा। श्री महाराज जी ने कहा कि शिवाराधना का उद्देश्य जीवन में सदाचार, बुद्धि में विवेक और हृदय में सद्भक्ति का हो जाना है, किंतु यह सब तभी होगा, यदि पूजा को पूजा के ढंग से करेंगे। एक आराधना करने वाले साधक के लिए शिव पुराण में सूत जी महाराज ने ऋषियों को 2 सूत्र दिए हैं। प्रथम तो जिस भी इष्ट के रूप में आप प्रभु की आराधना करते हो, आपको उसका तत्व से ज्ञान होना चाहिए और दूसरा सूत्र यह है कि हमें शिव जैसा होकर ही शिव की आराधना करने के पात्र हो सकते हैं। शिव सहज हैं और निर्मल अंत:करण वाले हैं। एक निर्मल हृदय वाले के भीतर ही भक्ति रस प्रवाहित हो सकता है तथा एक निर्मल अंत:करण वाला ही निरपराध हो सकता है। समाज को निरपराध बनाने के लिए मन को पापमुक्त अवश्य करना होगा। आचार्य अशोक मिश्र वेदाचार्य जी ने मूर्तियों का जलाधिवास करवाया ll इस अवसर पर कथा यजमान विनीत पाठक सनी पाठक आशुतोष बाजपेई मोहित पाठक आदि लोग उपस्थित रहे ll

Transcript Unavailable.