मंगलवार को प्रथम पड़ाव हरैया पहुंचेंगे साधु संत,तैयारियां पूर्ण बेनीगंज/हरदोई_84 कोसी परिक्रमा की तैयारी लगभग पूर्ण हो गई हैं। जनपद सीतापुर के नैमिष से प्रारंभ होने वाली 84 कोसी परिक्रमा करने वाले समस्त रामा दल में शामिल श्रद्धालु मंगलवार की सुबह प्रथम पड़ाव हरैया में तड़के सुबह प्रवेश कर जायेंगे। जिसको ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत बेनीगंज एवं ग्राम पंचायत हरैया की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। बताते चलें कि हरदोई के कोथावां क्षेत्र में हरैया, नगवा कोथावां, गिरधरपुर, उमरारी व अहिरोरी क्षेत्र में साखिन गोपालपुर पड़ाव स्थल हैं। जहां हजारों साधू संतो और गृहस्थों के पहुंचने की संभावना है। साफ सफाई व्यवस्था में जुटे नगर पंचायत लिपिक विजय तिवारी वा बाबू मिलन त्रिपाठी ने बताया हरैया पड़ाव पर साफ सफाई व्यवस्था व्यवस्था दुरुस्त करा दी गई है। पानी टैंकर मोबाईल शौचालय आदि की भी व्यवस्था की गई है। जनपद के सीमा की मुख्य जगहों पर लगे स्वागत द्वारा श्रद्धालुओं की प्रतीक्षा में है। सोमवार को पुनः सफाई कर चूना आदि डलवाया जायेगा जिससे सुंदरता में चार चांद लगेंगे। स्थानीय लोगों के बताए अनुसार मंगलवार रात रामादल हरैया पड़ाव पर डेरा डालेगा और पूरी रात रामधुन गूंज के साथ संत महंत इस स्थल के बारे में पौराणिक महत्वों का वर्णन करेंगे। मान्यता है कि हरैया साधु,संतों और हरि का क्षेत्र है। जिसको पहले लोग हरिक्षेत्र कहते थे, समय के साथ इसका नाम बदला और अब हर्रैया हो गया। इसी प्रकार बुधवार की भोंर पुनः डंका बजने और शंखनाद से श्रद्धालुओं की नींद टूटेगी और मोक्ष की कामना लेकर हर वर्ष की भांति परिक्रमा को निकले साधु, संत व महंत नगवा कोथावां पड़ाव की ओर कूच करेंगे। अपने इस सफर के दौरान श्रद्धालु रास्ते में पडने वाले कुमनेश्वर, कुर्कुरी, मानसरोवर, कोटिश्वर, महादेव आदि तीर्थ स्थलों के दर्शन पश्चात पौराणिक हत्याहरण अमर कष्टक तीर्थ में स्नान करते हुए गंतव्य की ओर प्रस्थान करेंगे।

एक सप्ताह पहले संजीव कुमार निवासी गनीपुर थाना बिलग्राम लखनऊ का लखनऊ जाते समय एक कर में दो लैपटॉप और बैग छूट गए थे

पुलिस अधीक्षक ने देखे पुलिस बल को ठहरने के इंतजाम

ट्रैफिक पुलिस व परिवहन विभाग ओर से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर करे भी की

बालामऊ के एक घर में चोर रात में एक लाख के जेवर चोरी कर ले गए

पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने शहर में कई जगह सघन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें कई वाहनों को सीज किया गया और जुर्माना भी लगाया गया

अधिकारियों ने परिक्रमा के पढ़ाओ पर सुरक्षा व्यवस्था का जाना हाल आगामी पौराणिक 84 कोसी परिक्रमा के कारण क्षेत्र में पढ़ने वाले परिक्रमा पढ़ाओ का जिले को अधिकारियों ने निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

मेडिकल स्टोर की आड़ में दम निकलने वाली दावों का कारोबार खूब फल फूल रहा है लोगों की जिंदगी के साथ कैसा खिलवाड़ हो रहा है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

किसान नेता पर विधवा पेंशन हडपने का आरोप। खुद को किसान यूनियन का नेता बताने वाले ने एक विधवा को बहला फुसलाकर कर बैंक से उसकी सारी पेंशन निकाल कर डाक कर लिए बेचारी विधवा ने पुलिस की तैयारी देते हुए उसे अपना दुखड़ा सुनाया है सुरत थाने की चली बेरिया की होने वाली सदा प्यारी पत्नी स्वाहा बाबूराम ने लाल पालपुर पुलिस चौकी में दी तहरीर में कहा कि आर्यभट्ट ग्रामीण बैंक शाखा लाल पाल पर में उसका बचत खाता है..... किसान नेता पर विधवा पेंशन हडपने का आरोप। खुद को किसान यूनियन का नेता बताने वाले ने एक विधवा को बहला फुसलाकर कर बैंक से उसकी सारी पेंशन निकाल कर डाक कर लिए बेचारी विधवा ने पुलिस की तैयारी देते हुए उसे अपना दुखड़ा सुनाया है सुरत थाने की चली बेरिया की होने वाली सदा प्यारी पत्नी स्वाहा बाबूराम ने लाल पालपुर पुलिस चौकी में दी तहरीर में कहा कि आर्यभट्ट ग्रामीण बैंक शाखा लाल पाल पर में उसका बचत खाता है....

ब्लॉक प्रमुख के बेटे की फर्म को किया लाखों का भुगतान