पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कोतवाली देहात परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें एसपी ने स्वयं आमजन की शिकायतों को सुना तथा उनके त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

84 शिकायतों में से केवल तीन का मौके पर हुआ निस्तारण तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर आई राजस्व की शिकायतों पर एसडीएम ने कर्मचारियों को शिकायतों के निस्तारण पर गंभीर होने की चेतावनी दी तहसील दिवस में राजस्व और पुलिस से संबंधित स्कूल 48 प्रार्थना पत्र आए जिनमें मात्र तीन प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया जा सकता है अधिकतर राजस्व की ही शिकायतों के आने से एसडीएम नाराज दिखाई दी मंगलवार को तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान का आयोजन किया गया एसडीएम पूनम भास्कर की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

ग्रामीण क्षेत्र के लोग विभिन्न समस्याओं का समाधान करने के लिए जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायतें दर्ज कर रहे हैं

9 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलाह के आधार पर हल हो मामले, केंद्रीय सभागार में न्यायिक अधिकारियों के साथ की बैठक

हरपालपुर के दहेलिया एवं चंद्रमपुर में पीडीए पखवाड़ा के तहत जन‌ चौपाल लगाकर सपा नेताओं ने पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के पीडीए अपील पत्र को जन जन तक पहुंचाया और पी.डी.ए के पक्ष में मतदान करने की अपील कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस दौरान पूर्व सांसद ऊषा वर्मा, पूर्व प्रत्याशी सवायजापुर विधानसभा पदमराग सिंह यादव पम्मू ने ग्रामीण ऑन को सपा सरकार में कराए गए विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी और सपा की नीतियों से भी अवगत कराया।

09 मार्च 2024 को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन। हरदोई अपर जिला जज प्रीती श्रीवास्तव के द्वारा दिनांक 09 मार्च 2024 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से वादों का निस्तारण कराए जाने हेतु जनपद न्यायालय के केंद्रीय सभागार में न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक की गई। अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुधाकर दुबे ने बताया कि 09 मार्च 2024 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौते योग्य आपराधिक मामले, धारा-138 एन0आई0 एक्ट , मोटर दुर्घटना मामले, वैवाहिक मामले, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण मामले, विद्दुत एवं जल बिल (अशमनीय वादों को छोड़कर) सिविल वाद एवं राजस्व वाद आदि निस्तारण योग्य मामलों का निस्तारण किया जाएगा। अपर जिला जज द्वारा न्यायिक अधिकारियों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण सुलह-समझौता के आधार पर कराएं जाने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए। जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके। इस अवसर पर अपर जिला जज सुनील कुमार सिंह, अरविंद कुमार,अच्छे लाल सरोज , नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत हेमेन्द्र कुमार सिंह, कुलदीप सिंह, सी0जे0एम0 लाल बहादुर गोंड, सिविल जज (सी0डि0) तूलिका बंधू,अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अंशु माली पाण्डेय, रश्मि चन्द्र, गोपाल यादव , न्यायिक मजिस्ट्रेट संदीप मणि, नेगी चौधरी, सिविल जज जू0डी0 जीशान खान, अपर सिविल जज जू0डी0 मो0 यूनिस, कीर्ति सिंह, साक्षी, लवलेश व विशाल दीक्षित उपस्थित रहे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला जज राजकुमार सिंह ने बताया है कि 9 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई जाएगी

पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने सुनी जन समस्याएं

जनपद हरदोई के‌‌ अहिरोरी विकास खंड के गोंडा राव बाजार में सफल सम्पन्न हुई समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की मीटिंग जिसमें पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक को एकजुट करने के लिए जन पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को कड़ी मेहनत से समाजवादी पार्टी को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए आने वाले 8 फरवरी को जनपद हरदोई के विकासखंड पिहानी मे‌ पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक जन पंचायत समाजवादी पार्टी की मीटिंग रखी जाएगी जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहने के लिए दिए निर्देश विकासखंड पिहानी के अलावा हरियावा विकासखंड क्षेत्र के सभी गांव के पदाधिकारी जैसे ब्लॉक अध्यक्ष नगर अध्यक्ष जोनल प्रभारी सेक्टर अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष एवं सभी कार्यकर्ताओं को जन पंचायत आयोजन को सफल बनाने के निर्देश दिए!मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजेश्वरी देवी जी एवं विशिष्ट अतीथि। रहमत अली मोनू एवं विक्रम कुशवाहा बैठक के आयोजक जोनल अध्यक्ष शराफत अली तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं पार्टी कार्यकर्ता मौजूद

हरदोई:लेने आए संपूर्ण समाधान, आश्वासन से चलाया काम संपूर्ण समाधान दिवस में लोगों को न तो बार-बार आने पर कोई लाभ मिल रहा और न ही उनकी सुनवाई हो रही है। ऐसे में जरूरतमंद सिर्फ आश्वासन पाकर लौटने को मजबूर हैं। शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में भी रामविलास और संजय कुमार सिंह, संदीप कुमार के साथ बड़ी संख्या में फरियादी आए लेकिन मौके पर उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका* अधिकारियों ने फिर उन्हें आश्वासन ही दिया। आमजन की शिकायतों की सुनवाई और उनके निराकरण के उद्देश्य से होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस पर सदर तहसील में 88 शिकायतों को पंजीकृत किया गया। लेकिन, सिर्फ पांच का ही निराकरण किया गया। शिकायतकर्ता समस्या के समाधान की उम्मीद से अपनी फरियाद लेकर आए और आश्वासन लेकर लौट गए। मौके पर डीएम ने लेखपालों से कहा कि मतदान केंद्रों पर व्यवस्था का निरीक्षण कर लें। पेयजल, बिजली, रैंप आदि नहीं हैं तो, सेक्टर मजिस्ट्रेट को जानकारी दी जाए। एसपी केसी गोस्वामी, डीएफओ शशिकांत अमरेश, एसडीएम स्वाति शुक्ला, डीडीओ अरविंद कुमार, डीएसटीओ डॉ. रामप्रकाश, पीडी गजेंद्र तिवारी, डीपीआरओ विनय कुमार सिंह सहित अधिकारी मौजूद रहे। डीएम बोले-कब्जेदारों के खिलाफ माफिया की कार्रवाई करें समाधान दिवस में सरकारी और पट्टे की भूमि पर कब्जे की शिकायतें अधिक रहीं। समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने शिकायतों को सुना और संबंधित अधिकारियों को जांच और निराकरण के आदेश दिए। पट्टा और सरकारी भूमि पर कब्जे की शिकायतों पर कानूनगो और लेखपालों से नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर बोयी गई फसल को ट्रैक्टर से जुतवाकर भूमि को खाली कराएं और कब्जेदार के विरुद्ध भूमाफिया की कार्रवाई की जाए।