पुण्यतिथि पर काव्यांजलि सभा का हुआ आयोजन . कवियों की महफिल में अभिनव दीक्षित की पुस्तक "चलो जी लेते हैं" के कवर पेज का हुआ अनावरण . #हरदोई: स्मृतिशेष श्री कैलाश नारायण जी की ८४ वीं जयंती के अवसर पर उनके पुत्रगण धरनी रमन दीक्षित, आशुतोष दीक्षित व अभिनव दीक्षित द्वारा काव्यांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार बृजराज सिंह तोमर व संचालन कवि राजकुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में सभी साहित्यकारों का माला, शाल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सुकवि अभिनव दीक्षित की आने वाली पुस्तक "चलो जी लेते हैं " के कवर पृष्ठ का अनावरण किया गया। कार्यक्रम में सतीश चन्द्र शुक्ल, ब्रह्मस्वरूप पांडेय, मदन मोहन पांडेय, अभिनव मिश्रा, निशानाथ अवस्थी, ईश्वरचंद्र वर्मा, श्रवण मिश्र, श्याम त्रिवेदी पंकज, राजेश बाबू अवस्थी, शोभित तोमर, करुणेश दीक्षित, उदयराज सिंह, कु. गौरी मिश्रा, धीरज श्रीवास्तव चित्रांश, विमल शुक्ल, सुशील चंद्र वर्मा, मनीष मिश्र, अंकित काव्यांश, पवन प्रगीत आदि कवि सम्मिलित रहे।
प्रधान मंत्री मोदी सरकार की सर्वांगीण विकास का सराहनीय प्रयास आम जान मानस के बीच में निरंतर पंहुचा रहा है,इसी प्रयास के तहत ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण का कार्य चल रहा है ताकि जनता को दर दर भटकना ना पड़े और समस्त कार्य घर बैठे ही समय पर पूरे हो
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नवनिर्मित आयुष आरोग्य मंदिरों का लोकर्पण हुआ
विकास खण्ड कोथावां की ग्राम पंचायत हरैया में क्षेत्रीय विधायक व खंड विकास अधिकारी ने अन्नपूर्णा भवन का फीता काटकर शुभारंभ किया। जनसभा में क्षेत्रीय विधायक ने बताया कि ग्रामीण जनों को अन्नपूर्णा भवन में सस्ती दर पर उनके दैनिक जीवन की सामग्री प्राप्त होगी।
हरदोई। सोमवार को जिले में पर्यटन विकास के उद्देश्य से कराए गए काम और स्थलों के
Transcript Unavailable.
रोडवेज बस स्टैंड का शिलान्यास परिवहन मंत्री ने मोबाइल वीडियो कॉलिंग के जरिए कर दिया
सरकारी स्कूल में भी बच्चों को मिल रही अच्छी शिक्षा- मुख्य विकास अधिकारी
सांसद अशोक रावत ने लोगों का सस्ता इलाज मुहैया कराते हुए सरकार की स्वास्थ्य सुविधाओं को गिनाया ,शुक्रवार को उन्होंने संडीला के इमलिया बाग चौराहा के पास निजी हॉस्पिटल और और अल्ट्रासाउंड सेंटर का उद्घाटन किया सांसद मुख्य अतिथि थे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व प्राप्त राज्यमंत्री सुनील अर्कवंशी विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे.... सांसद ने अस्पताल का किया उद्धटन सांसद अशोक रावत ने लोगों का सस्ता इलाज मुहैया कराते हुए सरकार की स्वास्थ्य सुविधाओं को गिनाया शुक्रवार को उन्होंने संडीला के इमलिया बाग चौराहा के पास निजी हॉस्पिटल और और अल्ट्रासाउंड सेंटर का उद्घाटन किया सांसद मुख्य अतिथि थे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व प्राप्त राज्यमंत्री सुनील अर्कवंशी विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे सांसद ने अस्पताल का किया उद्धटन सांसद अशोक रावत ने लोगों का सस्ता इलाज मुहैया कराते हुए सरकार की स्वास्थ्य सुविधाओं को गिनाया शुक्रवार को उन्होंने संडीला के इमलिया बाग चौराहा के पास निजी हॉस्पिटल और और अल्ट्रासाउंड सेंटर का उद्घाटन किया सांसद मुख्य अतिथि थे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व प्राप्त राज्यमंत्री सुनील अर्कवंशी विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे...
जीर्णोद्धार के बाद सीडीओ ने विद्यालय का किया उद्घाटन। डीसीएम श्री राम फाउंडेशन ने ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय जतुली के जीणोद्धार कराया शुक्रवार को सीडीओ सौम्या गुरु रानी ने उसका उद्घाटन किया सीडीओ ने बच्चों को दुलार करते हुए उन्हें मन लगाकर पढ़ने को कहा सीडीओ ने कहा कि सरकार बच्चों को अच्छी और बेहतर शिक्षा देने के लिए काफी गंभीर है बच्चों के अभिभावको को चाहिए कि वे अपने बच्चों को सत प्रतिशत स्कूल भेजें बच्चे स्कूल पहुंच रहे हैं।