भूसा खरीद अनियमितताओं की जांच रिपोर्ट जल्द आपको बताते चलें कि जिले में पशुपालन विभाग के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान गो आश्रय स्थलों में आवारा जानवरों के लिए भूसा खरीद में गंभीर अनियमितताओं को देखा गया था
संडीला विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत छनैया की पूर्व प्रधान व तीन पंचायत सचिवों से जवाब तलब किया गया है
विकास कार्यो के नाम पर शासकीय राशि के गवन की ग्राम विकास अधिकारी से वसूली की जाएगी
प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़क के नीचे खड़ंजा बनाने और नालियां बनाने में प्रधान और सचिव ने 523000 खर्च कर दिए .
प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़क के नीचे खड़ंजा बिछाने और नालियां बनाने में प्रधान और सचिव ने 523000 व्यय किए
*छात्रा की जगह परीक्षा देती मिली ममेरी बहन, इंटर के छात्रों को दी हाईस्कूल की कॉपियां* *जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल की परीक्षा में छात्रा की जगह ममेरी बहन को परीक्षा देते कक्ष निरीक्षक ने पकड़ा है। मंगलवार को सुबह की पाली में हाईस्कूल की गणित विषय की परीक्षा थी।* बेनीगंज निवासी शहनुमा का परीक्षा केंद्र टड़ियावां थाना क्षेत्र के उर्मिला देवी आदर्श विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हरिहरपुर में था। परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक ने शहनुमा की जगह उसके मामा की बेटी सीतापुर जनपद के नैमिषारण्य थाना क्षेत्र के बीबीपुर निवासी सनोज को परीक्षा देते पकड़ा। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंटर के छात्रों को दी हाईस्कूल की काॅपियां वहीं, माध्यमिक शिक्षा परिषद की प्रथम पाली में मंगलवार को प्रथम पाली की परीक्षा में दुर्गा प्रसाद इंटर कालेज खसौरा में कॉपियां बदल गईं। इंटर के छात्रों को हाईस्कूल की और हाईस्कूल के छात्रों को इंटर की कॉपियां दे दी गईं। काफी देर तक परीक्षार्थियों ने इन कापियों पर लिखा भी। केंद्र व्यवस्थापक हरिश्चंद्र ने बताया कि सात बच्चों की कापियां बदल गई थीं। जानकारी में आने पर दोबारा बदलकर कॉपियां दी गईं।
प्रधान व सचिव नें बिना कार्य कराये ही हड़प लिए साढ़े 12लाख . #हरदोई: टड़ियावां ब्लॉक के ग्राम पंचायत हरिहरपुर में सरकारी धन का गबन करने की शिकायत. ग्राम प्रधान पर साढ़े बारह लाख रूपये हड़पने का आरोप. स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कूड़ा कचरा प्रबंधन हेतु आरआरसी का निर्माण किये बिना ही डकार गए साढ़े बारह लाख, आरआरसी निर्माण में टीन शेड, खाद के गड्ढे, ई-रिक्शा आदि के लिए सरकार से जारी बजट को ग्राम प्रधान व सचिव डकार रहे, शिकायत को अधिकारियो ने ठन्डे बस्ते में डाला.
Transcript Unavailable.
स्थानी बालामऊ जंक्शन पर तैनात सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य आईडब्लयू दिनेश कुमार को निलंबित किया गया
तमाम गैर सरकारी रिपोर्टों के अनुसार इस समय देश में बेरोजगारी की दर अपने उच्चतम स्तर पर है। वहीं सरकारें हर छोटी मोटी भर्ती प्रक्रिया में सफल हुए उम्मीदवारों को नियुक्त पत्र देने के लिए बड़ी-बड़ी रैलियों का आयोजन कर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों को भी आमंत्रित कर रही हैं, जिससे की बताया जा सके कि युवाओं को रोजगार उनकी पार्टी की सरकार होने की वजह से मिल रहा है।