उत्तरप्रदेश राज्य के जिला हरदोई से अमित कुमार, मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि उनको रासन की समस्या है। जनता को भी परशानी हो रही है।
*हरदोई: राशन कार्ड धारकों को मिलेगा दस किग्रा का कैरी बैग* *जिले के सभी राशनकार्ड धारकों को इस बार राशन लाने के लिए 10 किग्रा का बैग दिया जाएगा। राशन वितरण से पूर्व कार्ड धारक संबंधित दुकानों से बैग प्राप्त कर सकते हैं। इस बार राशन वितरण के दौरान पांच अनाजों का निशुल्क वितरण किया जाएगा।* वहीं अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को सस्ती दर पर चीनी भी वितरित की जाएगी। जिले में 7 लाख 71 हजार 689 राशन कार्ड धारक है। इनमें एक लाख 17 हजार 727 अंत्योदय राशन कार्ड धारक और छह लाख 53 हजार 962 पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड धारक है। इन सभी को जिले में संचालित 1621 राशन की दुकानों से राशन का वितरण किया जाता है। इस बार राशन वितरण के दौरान कार्ड धारकों को पांच प्रकार के अनाज का वितरण किया जाएगा। अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 14 किग्रा चावल, 14 किग्रा गेहूं, एक किग्रा ज्चार, एक किग्रा मक्का और तीन किग्रा बाजरा का निशुल्क वितरण किया जाएगा। इसके अलावा कार्ड धारकों को तीन किग्रा चीनी सस्ती दर पर उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट एक किग्रा गेहूं, दो किग्रा चावल, एक किग्रा बाजरा और मक्का व ज्वार में एक किग्रा अनाज दिया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी कमल नयन सिंह ने बताया कि राशन वितरण से पूर्व कार्ड धारक दुकान से बैग प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही दस मार्च तक राशन दुकानदार नियमित दुकानें खोलेंगे और नई पॉस व ई-वेईंग मशीन की जांच कर तीन- तीन पर्ची निकालेंगे और कार्ड धारकों को बैग वितरण करेंगा। जिसका पूरा विवरण दर्ज कर सूचना उपलब्ध कराएंगे।
हरदोई ,कोटेदार ने राशन कार्ड काट दिया है,और दोबारा जोड़ने के लिए पांच हज़ार की राशि मांग रहे है।
शासन के निर्देश और जिला अधिकारी की शक्ति के बाद भी नवंबर से अब तक राशन कार्डों का डोर टू डोर सत्यापन शुरू नहीं कराया जा सका है
सरकार ने कर धारकों को 5 साल तक मुफ्त राशन दिए जाने की घोषणा की है जनवरी से इस योजना के तहत कार्ड धारकों को राशन भी उपलब्ध कराया जाना शुरू कर दिया गया है
करीब डेढ़ साल पहले हुए डेढ़ करोड़ रुपए के खाद्यान्न घोटाले में अभी भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है
राशन की दुकानों पर अत्याधुनिक मशीन घतटोली को रोकेंगे राशन की दुकानों पर ई-पास मशीन और वेईंग मशीन लगेंगी
राशन कार्ड धारकों को अब काम राशन नहीं मिलेगा उनके राशन में अब कटौती नहीं हो सकेगी क्योंकिकोटेदारों तक पहुंची ई पास और वेईंग मशीन पहुंच चुकी है
हरियाणा ब्लॉक की ग्राम पंचायत पेंग में पंचायत भवन परिसर में गांव सभा की खुली बैठक हुई
ई पास मशीन को ई वेईंग मशीन से जोड़ने और उनके कार्य करने की विधि को सदर तहसील के कोटेदारों को समझाई गई प्रशिक्षण में तीन ब्लाकों के कोटेदार शामिल हुए