ई रिक्शा पलटा ई रिक्शा सवार महिला की टांग टूटी

एरिया एप पर नहीं अपलोड की आख्या नोटिस जारी

जनप्रतिनिधियों ने पात्रों को सौंप प्रमाण पत्र

हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अयोध्या धाम से आए पूजित अक्षत कलश को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से प्राप्त कर बहरा सौदागर वार्ड के बाबा नागेश्वर नाथ मंदिर में धूम धाम से लाकर स्थापित किया गया। बड़ी संख्या में राम भक्त महिलाओं और पुरुषो ने शिरकत की ढोल बाजे के साथ राम धुन और भजनों पर भक्त गण नाचते गाते थिरकते रहे। संघ कार्यालय में नगर प्रचारक विशाल और नगर कार्यवाह विनय जी ने पूजन आरती कर वार्ड के अविनाश मिश्र और अनुराधा मिश्रा को कलश सौंपा। यात्रा निकाल कर सैकड़ों राम भक्तो ने बड़ा चौराहा,सिनेमा चौराहा होते हुए वंशी नगर बाबा नागेश्वर मंदिर में कलश स्थापना की। सिनेमा चौराहे पर बड़े सरदार जी शू कंपनी के मालिक रूपेंद्र सिंह विंशी ने यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया सिनेमा रोड पर ध्रुव पांडे ने परिवार सहित कलश का पूजन कर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। 31 तक सुबह शाम आरती होगी 1 जनवरी से 15 जनवरी तक वार्ड के प्रत्येक घर में पूजित अक्षत और प्रभु श्री राम का चित्र देकर आमंत्रण दिया जाएगा। कार्यक्रम में केके अवस्थी,विजय अवस्थी,अविनाश मिश्र,वीर बहादुर सिंह, घनश्याम श्रीवास्तव,मदन सिंह,सौरभ अग्निहोत्री,पंकज त्रिपाठी,आलोक खत्री,रजनीश मिश्र,विजय गुप्ता,अनुराधा मिश्रा,सीमा मिश्रा,निधि शुक्ला,मूवी मिश्र,शोभना सिंह,रुचिरा सिंह,मांडवी सिंह,वंदना तिवारी,नीतू चंद्र,बॉबी गुप्ता,अलका गुप्त,रचना,विनिता, संजू,और बहुत संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने भागीदारी की।

परिषदीय विद्यालयों के पुस्तकालयों को सुधारा जाएगा। विद्यार्थियों को पुस्तकालय तक लाने और उनमें पढ़ने की रुचि बढ़ाने का काम होगा। इसके अलाव शिक्षक विभिन्न विभागीय एप की मदद से शिक्षण कार्य करेंगे* जिले में 3446 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों में पढ़ने वाले चार लाख विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए 10 हजार शिक्षक व शिक्षामित्र तैनात हैं। प्रत्येक विद्यालय में पुस्तकालय स्थापित हो चुके हैं। अब इन्हें व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही बच्चों में पुस्तकालय के प्रति रुझान बढ़े, इसके लिए शिक्षकों से कहा गया है कि वह बच्चों को प्रोत्साहित करें। इसके साथ ही शिक्षकों को शिक्षक डायरी को व्यवस्थित करने के निर्देश जारी किए गए है। इसमें शिक्षकों को शिक्षण के दौरान परिषदीय पाठ्य पुस्तकों के अतिरिक्त अन्य पुस्तकों का प्रयोग करने की सलाह दी गई है। शिक्षक प्रतिदिन बच्चों की अभ्यास पुस्तिका में किए गए कार्यों की जांच करेंगे। प्रत्येक दिन बच्चों को प्रोजेक्ट कार्य एवं गृह कार्य कराएंगें। शिक्षक एवं बच्चों द्वारा सृजित साहित्य को भी पुस्तकालय में शामिल किया जाएगा। बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों के पुस्तकालय को व्यवस्थित किया जा रहा है और शिक्षकों को डायरी के अनुसार शिक्षण कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

आपदा बचाव के कार्यशाला में जानकारी देती एडीएम प्रियंका सिंह

हरदोई :- 7 सूत्रीय मांगो को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानू के जिलाध्यक्ष सहित पदाधिकारियों ने दिया धरना

शुद्व पेयजल के लिए हमे जल संचय व जल संरक्षण पर विशेष जोर देना होगा:- सांसद लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सरकार वृहद योजना चला रहीः-जय प्रकाश लोगों को शुद्व पेयजल की आवश्यकता के विषय में जागरूक करायें:- जिलाधिकारी हरदोई : - आज विकास भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के तहत जल जीवन मिशन की हर घर जल योजनांतर्गत जनपद स्तरीय जन जागरूकता कार्यशाला का उदघाटन मुख्य अतिथि माननीय सांसद हरदोई जय प्रकाश ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि ने कहा कि आज शुद्व पेयजल के सम्बन्ध पूरा विश्व चिन्तित है इसलिए हमे जल संचय व जल संरक्षण पर विशेष जोर देना चाहिए, सरकार नल के माध्यम से लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए वृहद योजना चला रही है और आने वाली पीढ़ी के लिए पानी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने इस दिशा में जिलाधिकारी व उनकी प्रशासनिक टीम की सराहना की। कार्यशाला में मा0 सांसद ने अधिशासी अभियंता जल निगम से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर जल योजना के अन्तर्गत पाइप लाइन डालने के लिए जिन सड़कों को तोड़ा जाये उन्हें पाइन डालने के बाद संबंधित कार्यदायी संस्था द्वारा पुनः सड़क ठीक कराई जाये और जिन सड़को को ठीक न किया जाये उनका भुगतान रोक दिया जाये। कार्यशाला में जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यालय के बच्चों की रैली आदि के माध्यम से जागरूकता अभियान चलायें और ग्राम पंचायत में गरीब परिवारों की बस्तियों में लोगों को शुद्व पेयजल की आवश्यकता के विषय में जागरूक करायें और लोगों को स्वास्थ्य के महत्व के बारे में बताये। कार्यशाला के दौरान नुक्क्ड़ नाटक दलों द्वारा नाटक के माध्यम से स्वच्छ पेयजल के महत्व को रेखांकित किया गया। जिलाधिकारी ने कार्यशाला के उपरांत राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के स्टॉल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, जिला विकास अधिकारी अरविन्द कुमार, अधिशासी अभियंता जल निगम एके त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित एमडी जल जीवन मिशन रियाज खान, पीडीसी नरेश कुमार, एडीपीसी मदन लाल, एमटी जर्नादन यादव, डीपीसी मुबासिर व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। -------------------------

एस एस एन जनकल्याण समिति द्वारा भोजन वितरण श्रखंला को जारी रखते हुए जिला अस्पताल में मरीजों एवम उनके तीमारदारों को शनिवार भोजन के पैकेट दिए गए।चिकित्सलय के आपात कक्ष के निकट जरूरतमन्दों को संस्था के संस्थापक अरविंद कुमार सिंह एवं उनके सहयोगी यों द्वारा भोजन पैकेट दिये गए।