विकास खण्ड कोथावां की ग्राम पंचायत बेरुआ के मजरे कोडरी गांव के लोगों ने खोली विकास की पोल

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुटखा खाने व थूकने वालों पर अस्पताल प्रशासन ने लगाम कसना शुरू कर दिया है।गुरुवार को सीएचसी शाहाबाद अधीक्षक डॉ. प्रवीण दीक्षित ने अस्पताल के वार्डों व परिसर में चेकिंग कर गुटखा, पान व जर्दा खाने वालों के चालान किए साथ ही गुटखा,जर्दा सामग्री जब्त की।जानकारी के अनुसार सीएचसी शाहाबाद में मरीजों के साथ आने वाले परिजन गुटखा व जर्दा खाने के बाद अस्पताल परिसर में इधर उधर पीक कर देते हैं। इससे अस्पताल परिसर में दीवारें व कोने पीक से सने नजर आते है। यहां तक कि वार्डों में भी कई मरीजों के परिजन बेड पर पास ही पीक करने से नहीं चूकते हैं। इससे अस्पताल में गंदगी के माहौल के साथ ही दीवारें बदरंग हो रही है। हालांकि सफाईकर्मी समय-समय पर सफाई करते है, लेकिन पीक के निशान पूरी तरह साफ नहीं होते। इस समस्या से निजात पाने के लिए सीएचसी अधीक्षक डॉ.प्रवीण दीक्षित ने गुटखा व जर्दा खाने वालों पर रोक लगाने के लिए 6 लोगों का चालान कर उनसे जुर्माना वसूला साथ ही गुटखा सामग्री जब्त कर ली है। वहीं, डॉ. प्रवीण दीक्षित ने गुटखा खाने वालों को सख्त हिदायत देते हुए कहा दोबारा पकड़े जानें पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएचसी पर ट्रेनिग कर रहें एक फार्मासिस्ट का भी चालान कर वसूला जुर्माना। हालांकि इस कार्रवाई से अस्पताल में अब जर्दा व गुटखा खाकर पीक करने वालों पर रोक लगेगी।

बालामऊ जक्शन का डीआरएम डिवीजनल रेलवे प्रबंधक राजकुमार सिहं ने शुक्रवार को स्थलीय निरीक्षण किया। प्लेटफार्म पर गन्दगी व पेयजल के बूथ, टोटी टूटी होने व गन्दगी होने पर कड़ी नाराजगी जतायी। बताते चलें कि बालामऊ जंक्शन का कायाकल्प हो रहा है। बालामऊ जंक्शन की मुख्य स्टेशन दक्षिण दिशा में बनेगी, जिसे बेहतरीन आधुनिक लुक दिया जायेगा। पुराने आवासों को हटाकर नये आवासों का निमार्ण कार्य हो रहा है। 6 प्लेटफार्म बनाये जायेंगे। एक विशाल भवन जिसमें आधुनिक सुविधाओं से लैस स्टेशन बनेगी, जिससे बालामऊ जंक्शन को नई पहचान मिलेगी। डीआरएम ने स्थलीय निरीक्षण किया। मास्टर प्लान का बारीकी से अवलोकन किया। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। रेलवे हास्पिटल का जीर्णोद्धार चल रहा है। बालामऊ जंक्शन के सामने शौचालय जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़ा है। जिसमें पानी की निकासी न होने के कारण गन्दगी का अम्बार रहता है। प्लेटफार्म पर पेयजल हेतु लगे बूथों में काई लगी मिली। नल की टोटियां टूटी हुईं थीं। जिससे यात्रियों को काफी असुविधा होती है। जिस पर उन्होंने बूथों को ठीक कराने व साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। प्लेटफार्म पर उद्यान वाटिका में काफी गंदगी थी। काफी दिनों से पेड़ पौधो में सिचाई नहीं की गयी थी। उद्यान में बैठने के लिये बेंचे भी टूटी व गंदगी से अनुप्रयोगी थी। जिससे वाटिका भी अनुप्रयोगी थी। प्लेटफार्म के निकट एन०यू०पी०पी०एल० की तरफ जन सुविधाएं सामुदायिक शौचलाय में ताला लटका मिला। वर्तमान समय में लम्बे अरसे से काफी ट्रेन वाराणसी-बरेली, मेमो, बालामऊ जंक्शन से शाहजहाँपुर(एसबी), गोहाटी, बालामऊ जंक्शन से लखनऊ(एलबीएम) बंद चल रही है। यात्रियों को आवागमन हेतु काफी असुविधा होती है। लोकल स्टेशन बघौली, मसीत, करना, कौंढ़ा, बेहटागोकुल, आँझी शाहाबाद, रोजा जंक्शन, दलेलनगर, उमरताली, दिलावरनगर आदि स्टेशनों पर आवागमन हेतु कोई ट्रेन नहीं है। सुबह से अपराह्न 2 बजे तक हरदोई के लिए कोई ट्रेन नही है। प्रतिदिन हजारों यात्री, व्यापारी, दैनिक यात्री, नौकरी पेशा, विद्यार्थी, दूध व्यवसाय करने वालों के सामने संकट खड़ा हो गया है। बालामऊ जंक्शन स्टेशन पर ठहराव के विषय में दैनिक यात्री संघ के अध्यक्ष इन्डजीत यादव ने मांग की। जिस पर डीआरएम ने बताया कि अपने जनप्रतिनिधि सांसद के माध्यम से रेल बोर्ड में इस मामले में बात रखें। निरीक्षण के दौरान आला अधिकारी सीपीएम यशवंत सिंह, सीनियर डीसीएम सुधीर सिहं, डीएसटीई प्रथम सुनील कुमार, डीटीई, डीईएन द्वितीय मनीष कुमार शर्मा, स्टेशन अधीक्षक एस.ए. हैदर, जी.आर.पी. इचार्ज, आर.पी.एफ. इंचार्ज, आई डब्लू दिनेश कुमार, मुख्य गाड़ी संचालन अमर तिवारी, अम्बुज जी आदि अधिकारी गण मौजूद रहे।

ठंड की दस्तक की आहट का आभास होने लगा है चारों तरफ हल्की धूप खिली खिली होने लगी है तापमान का उतार-चढ़ाव करते-करते अच्छी ठंड भी आ जाएगी। इन सभी दस्तको के साथ एक आहट इन मूंगफली विक्रेताओं से भी मिलती है जो रोड साइड अपने ठेला लगाने लगे हैं। ठेले पर बड़ी-बड़ी कढ़ाईयां बालू से भरे हुए ज़लते हुए चूल्हे पर रखे हुए हैं और कच्ची मूंगफली मध्यम आँच पर भूनी जा रही है। भुनी हुई मूंगफली की खुशबू चारों तरफ बाजार में फैल गई है। और जैसे-जैसे ठंडी पूर्ण रूप से आ जाएगी इन मूंगफली विक्रेताओं के ठेलों की संख्या बढ़ जाएगी। ठंडी का सबसे अच्छा शाम का नाश्ता भुनी हुई मूंगफली होती है जो स्वास्थ्यकर होने के साथ-साथ स्वादिष्ट भी होती है। वैसे ट्रेन या बस में सफर करने वालों से इसका पुराना नाता है यह सफर करने वालों का सबसे अच्छा साथी होता है। बातचीत करते रहो और मूंगफली खाते रहो कब आपका गंतव्य स्थल आ जाए आपको पता भी नहीं चलता है इसीलिए टाइम पास करने का सबसे अच्छा साथी मूंगफली को कहा जाता है। इसके साथ मिलने वाला नमक और चटनी के साथ भूनी हुई मूँगफली खाओ तो मजा ही दोगुना हो जाता है। वहीं ठंड बढ़ने के साथ ही बाजार में गजक, मूंगफली पट्टी, तिल पट्टी और नमकीन आयटमों की खपत बढ़ गई है। मंहगे देने के बाद भी इन सामानों की गुणवत्ता सही नहीं मिलने से उपभोक्ताओं खासा आक्रोश देखा जा रहा है। खाद्य सामग्री बनाने वाली बगैर पंजीकृत कंपनी के पैकेट पर मनमाना भाव अंकित करने पर प्रशासन का कंट्रोल नहीं होने से व्यापारी भी इन्हे उपभोक्ताओं को मनमाने दाम पर बेच रहे हैं। नामचीन कंपनी के ब्रांडेड गजक में शुद्धता पर ध्यान नहीं देने से ग्राहकों की मुश्किलों में इजाफा हो गया है। जिला खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि खाद्य सामग्री की गुणवत्ता में यदि कहीं से भी शिकायत मिलती है, तो इस पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि बाजार या अन्य जगहों पर बिकने वाले गजक, मूंगफली पट्टी, तिल पट्टी गजक तथा अन्य सामग्री को तैयार करने वाली सामग्री सस्ती होने के बाद भी ग्राहकों को इन्हे लागत से तीन से चार गुना अधिक दाम पर खरीदना पड़ रहा है। बेनीगंज में रहने वाले संजय तिवारी ने बताया कि ठंड के दिनों में तिल एवं गुड़ से निर्मित खाद्य सामग्री का निर्माण करने के दौरान इसकी शुद्धता पर समुचित ध्यान नहीं दिए जाने से हम ग्राहकों को भारी कीमत अदा करके भी गुणवत्ताविहीन खाद्य सामग्री खरीदनी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि इन खाद्य सामग्री पर मनमाना एमआरपी प्रिंट करा कर ग्राहकों से खुल कर ठगी की जा रही है। इन पर कार्रवाई जरूरी है।

ग्राम पंचायतों के खातों में राशि होने के बाद मानदेय का भुगतान न किए जाने को डीपीआरओ ने गंभीरता से लिया है। नोटिस जारी करने के साथ ही पंचायत सचिवों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है* डीपीआरओ विनय कुमार सिंह ने अमर उजाला में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए उन्होंने ऐसी खातों में राशि और मानदेय का भुगतान न करने वाली पंचायतों की सूची तैयार कराई। इस पर उन्होंने ब्लॉक अहिरोरी के बम्हनाखेड़ा, फरीदापुर, खजुरमई और लोधी के लिए पंचायत सचिव अरुण वर्मा, एनुआदानमंडी, बल्लीपुर, पुन्निया की मीना सिंह, बावन के भिठारी, निजामुपर के आनंद कुमार सिंह, बरवन, पकरी के अनिल चौरसिया, सकरा की दिव्या सिंह गौर, बेहंदर के सरसंड के मनीष कुमार, समोधा की नेहा चौरसिया को नोटिस जारी किया। इनके अलावा, भरावन के अतरौली, खसरौल के राम कुमार, महीठा की स्वाति सिंह, हरियावां के कुरसेली के लाल बहाुदर, टोलवाआंट के सद्दाम हुसैन, हरपालपुर के भुसेहरा, कठेठा व मलौथा के अभिषेक पाल, हरपालपुर व सतौथा के सर्वेश राना, कछौना के लोनहारा के अयोध्या प्रसाद, बरवा सरसंड, दीननगर, गौसगंज, त्योरी मतुआ व बिलौनी सहदीन के संतोष कुमार, कोथावां के नगवां के अमर सिंह, हर्रैया, कल्यानमल के कामता प्रसाद, माधौगंज के बाबटमऊ मटियामऊ के ब्रजेंद्र पाल सिंह, शुक्लापुर भगत के संजीव कुमार, मल्लावां के शाहपुर पंवार के अंकित पटेल, शाहपुर गंगा के रामकिशोर, पिहानी के जरौना, राभा, सरेहंजू के इंद्रपाल वर्मा, हिंदूनगर, पंडरवचा किला के प्रशांत मिश्रा का को नोटिस दीं। सांडी के आदमपुर, पकरा सैदापुर के मनमोहन अग्रवाल, जजवासी, रोशनपुर ऐमा व सांडी देहात की नंदिनी गुप्ता, संडीला के मीरनगर अजिगंवा के मानवेंद्र प्रताप सिंह, अटसलिया के शैलेंद्र वीर सिंह, शाहाबाद के दलेलनगर की रितू कुशवाहा, असलापुर के संजय कुमार, सुरसा के लालपालपुर, सहोरिया बुजुर्ग के अजीत मिश्रा, खजुरहरा के राजेश कुमार, शहाबुद्दीनपुर के संजय तिवारी, टड़ियावां के भड़ायल के अमर सिंह, आशा, बहर, बेहटाचांद के नरेंद्र कुमार, टोडरपुर के कोठिला सरैंया, सिकंदरपुर बाजार के अमित पांडेय व जमुरा के रवि कुमार वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। इन सभी के वेतन पर रोक लगाई गई है।

*कपड़ा कारोबारी को बाइक में टक्कर मार गिराया, फिर कार में खींचकर ले गए बदमाश* कपड़ा व्यापारी के अपहरण का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि अज्ञात कार सवार उसे अगवा कर ले गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है* घटना की जानकारी मिलने के बाद पाली और शाहबाद थाना पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कारोबारी का पता नहीं चल सका. कारोबारी की बाइक, चश्मा और जूते सड़क पर पड़े हुए पाए गए थे. इसके बाद से ही उसकी तलाश की जा रही है. हालांकि पुलिस को इस मामले में अभी कोई कामयाबी नहीं मिली है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक रावेंदर कुमार उर्फ राम जी मिश्रा पुत्र कमलकिशोर मिश्रा निवासी ग्राम वारी, थाना पाली की बासित नगर नेवादा तिराहे पर रेडीमेड कपड़ों की दुकान है. प्रतिदिन की तरह 19 दिसम्बर यानी मंगलवार को भी रावेंदर अपनी दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से घर वारी गांव लौट रहा था. ग्रामीणों ने बताया है कि किलकिली और हाजीयापुर के बीच पीछे से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे रावेंदर गिर गया. इसके बाद अज्ञात लोगों ने उसे खींचा और फरार हो गए. घटनास्थल पर रावेंदर की बाइक, जूते, चश्मा पड़े रह गए. रावेंदर के गायब होने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी होने पर पाली पुलिस मौके पर पहुंची और कारोबारी की खोजबीन शुरू कर दी. पुलिस ने ग्रामीणों से जानकारी जुटाई है और सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने इस मामले में जल्द से जल्द कारोबारी की तलाश कर बरामद करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस को अभी तक इस मामले में कोई खास सफलता नहीं मिली है.

थाना क्षेत्र के साखिनगांव में मिट्टी के अवैध खनन की जानकारी पर सदर तहसील के नायब तहसीलदार ने टीम के साथ बुधवार रात छापा मारा। मौके पर 13 ट्रैक्टर-ट्रालियां और एक जेसीबी मशीन पकड़ी* इन वाहनों को वह अपनी निगरानी में टड़ियावां थाने ला रहे थे, लेकिन रास्ते में ही सात ट्रैक्टर-ट्रालियां गायब हो गईं। नायब तहसीलदार की तहरीर पर एक ईंट भट्ठा मालिक समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। छह ट्रैक्टर-ट्रालियों और एक जेसीबी मशीन को सीज किया गया है। सदर तहसील के नायब तहसीलदार पीयूष भार्गव को बुधवार रात सूचना मिली थी कि साखिन गांव में बिना अनुमति के मिट्टी का खनन हो रहा है। जानकारी पर नायब तहसीलदार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मिट्टी का खनन करते एक जेसीबी और 13 ट्रैक्टर-ट्रालियों को पकड़ लिया। इन सभी को वह टड़ियावां थाने ला रहे थे लेकिन रास्ते से ही सात ट्रैक्टर-ट्रालियों को लेकर चालक ईंट भट्ठा मालिक सीतापुर के मिश्रिख निवासी रमाकांत मौर्या की शह पर भाग निकले। छह ट्रैक्टर-ट्रालियां सीज करने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दी गईं। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि नायब तहसीलदार की तहरीर पर ईंट भट्ठा मालिक रमाकांत मौर्या, साखिन निवासी नत्थू और सीतापुर जनपद के पिसावां थानाक्षेत्र के दधनामऊ गांव निवासी जसवंत के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

24 नवंबर को मार्ग दुर्घटना में घायल हुए शाहाबाद विकास खंड की ग्राम पंचायत काला गाढ़ा के प्रधान की उपचार के दौरान लखनऊ में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई* ब्लाक परिसर में शोक सभा कर प्रधान को श्रद्धांजलि दी गई। काला गाढ़ा के ग्राम प्रधान विवेक सिंह (32) 24 नवंबर को पाली थानाक्षेत्र के मुड़रामऊ गांव गए थे। वहां से आते समय मुड़रामऊ के पास पुलिया पर बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में गिर गई थी। बाइक के नीचे दब जाने से विवेक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर ले जाया गया था। हालत में सुधार न होने पर परिजनों ने लखनऊ के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए थे। गुुरुवार रात वहां विवेक की मौत हो गई। परिवार में पत्नी जीतू और तीन साल का एक पुत्र है।

भुगतान करने के बाद भी शहर के उपभोक्ताओं के बिजली बिल में तीन माह का बकाया जुड़कर आ रहा है। इसको सही कराने के लिए विभाग के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। प्रतिदिन उपखंड कार्यालय पर उपभोक्ताओं और कर्मचारियों में विवाद हो रहा है* गुरुवार को भी उपखंड सदर कार्यालय में उपभोक्ताओं और कर्मचारियों के बीच बिल सही करने को लेकर काफी देर तक झड़प हुई। शहर के उपभोक्ताओं ने सितंबर माह में विभागीय काउंटर पर बिल जमा किए थे। काउंटर से जमा रसीद दी गई थी। मगर जब अक्तूबर में बिल आए तो जिन उपभोक्ताओं ने सितंबर में बिल जमा कर दिया था, उनका भी बकाया जुड़ कर आया। इस पर उपभोक्ताओं ने विभाग में शिकायत दर्ज कराई तो पता चला कि विभागीय काउंटर पर जन सेवा कर्मियों ने बिल तो जमा कर लिए लेकिन उन्हें विभागीय पोर्टल पर अपलोड नहीं किया। उपभोक्ताओं के विरोध पर विभाग की ओर से शहर कोतवाली में पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट करा दी गई। बिल ठीक न होने से लगातार बकाया जुड़कर आ रहा है और उस पर दो प्रतिशत का चक्रवृद्धि ब्याज भी लग रहा है। इससे उपभोक्ता बिल जमा करने से पहले काफी परेशान होना पड़ता है। प्रतिदिन उपखंड कार्यालय पर उपभोक्ताओं और कर्मचारियों में विवाद होता है। गुरुवार को उपखंड कार्यालय सदर में भी दो उपभोक्ताओं की बिल सही न होने पर कर्मचारियों के साथ बहस हो गई। उपखंड अधिकारी सदर आकाश वर्मा ने बताया कि विभागीय प्रक्रिया चल रही है। इसका निर्णय उच्चस्तर से होगा।

हरदोई जिले में एक मकान निर्माण के दौरान महिलाओं के दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में दोनों पक्षों से आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है* *पूरे मामले में पुलिस कानूनी कार्रवाई करने का दावा कर रही है.* मकान बनने को लेकर हुआ विवाद यह विवाद थाना बेनीगंज थाना क्षेत्र के एमा गांव में हुआ. जहां मकान बनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ा की बात मारपीट तक पहुंच गई. बताया जा रहा है कि बीच बचाव करने आए लोगों के साथ मारपीट की गई. इस मामले पर सीओ अंकित मिश्रा ने बताया कि ऐमा गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई है. कुल 8 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है. *महिलाओं के दो गुटों में जमकर हुई मारपीट* सीओ हरदोई अंकित कुमार मिश्रा ने बताया कि मारपीट का मामला बेनीगंज क्षेत्र के ग्राम ऐमा का है. जहां पर जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. *पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया* उसके संदर्भ में दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है और मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. जांच के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.