उत्तर प्रदेश राज्य, हरदोई जिला,सियाराम ग्राम पंचायत, ठान गांव, कोथावां ब्लॉक से हमारे श्रोता कह रहें हैं कि, इनका राशन कार्ड कट गया है और अब इनका अन्तोदय राशन कार्ड नहीं बनाया जा रहा है। इन्होने आवेदन भी किया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं रहा है

इंटरव्यू :- शशिकांत सिंह गौर संयुक्त मंत्री प्रकाशन बार एशोसिएसन पर जीत पहला इंटरव्यू

इंटरव्यू :- शशिकांत संयुक्त मंत्री प्रकाशन बार एशोसिएसन पर जीत पहला इंटरव्यू

शाहाबाद हरदोई। कस्बे के मुख्य घासमंडी तिराहा के निकट एक मकान में अज्ञात कारणों से आग लगने से ब्यूटी पार्लर एवं शृंगार सदन व्यापारी का लाखों का नुकसान हुआ। सूचना के बाद भी एक घण्टे देर से दमकल की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची। शुक्रवार को शाहाबाद कस्बे के घासमंडी तिराहा के निकट संचित गुप्ता की पूजा शृंगार सदन व ब्यूटी पार्लर की दुकान है। दुकान के अंदर ही दूसरी मंजिल पर उनका निवास है। रोज की भांति उनकी पत्नी घर के कामों में व्यस्त हो गईं। इसी बीच अचानक घर में आग लग गई,देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया और अफरा-तफरी मच गई। पड़ोसियों ने अपने घरों से पाइप और बाल्टियों से आग बुझाने का प्रयास किया किंतु आग ने और जोर पकड़ लिया। घटना की सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी एक घंटे देर से घटना स्थल पर पहुंची, तब तक व्यापारी के घर में लाखों का सामान जलकर स्वाहा हो गया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा ने सूचना पर मय फोर्स के पहुंचकर स्तिथि का जायजा लिया। बहीं डायल 112 पीआरबी भी सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड व अन्य संसाधनों से किसी तरह दो घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका किंतु तब तक लाखों का सामान जलकर स्वाहा हो चुका था।

शाहाबाद,हरदोई। कहते हैं कि ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोय।’ ये कहावत उस वक्त सच साबित हो गई, जब एक बाइक सवार युवक की बाइक पर आंझी रेलवे ओवरब्रिज के ऊपर कई कुंतल का बीटी बीम गिरा और वह बाल-बाल बच गया हलांकि युवक को मामूली चोटे आई हैं। दिल दहला देने वाले हादसे को देखकर घटनास्थल पर मौजूद लोग बोल पड़े ‘लगता है यमराज छुट्टी पर थे और युवक को खुशकिस्मत बता रहे हैं। जानकारी के अनुसार शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बाजिदखेल निवासी आमिर शुक्रवार लगभग 03 बजे बाइक लेकर आंझी चौकी के सामने ठेले पर कुछ खाने जा रहा था,जैसे ही वह निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के नीचे से गुजरा, बैसे ही ओवरब्रिज के ऊपर से मौत बनकर कई कुंतल का बीटी बीम उसकी बाइक पर आकर गिरा,जिसमें बाइक का आगे का हिस्सा पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया,बहीं युवक बाल-बाल बच गया। हलांकि हादसे में युवक को मामूली चोटे आई,मौके पर पहुंची पुलिस युवक को चौकी ले गई और उसकी मरहम पट्टी कराने के बाद युवक के परिजनों को सुचना दी। हादसे के स्थान पर मौजूद लोग युवक की जिंदगी छू कर निकली मौत देखकर सन्न रह गए और कहने लगे कि युवक बहुत ही खुशकिस्मत है,जो बाल-बाल बच गया,युवक को बाल भर छू कर मौत निकल गई।

इंटरव्यू :- कृष्ण कांत मिश्रा वरिष्ठ सदस्य के पद पर जीत के बाद खास बात चीत

हरदोई।कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला सहकारी विकास समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तर पर सहकारी समितियों का गठन किया जाए। समितियों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि अक्रिय सहकारी समितियों को सक्रिय करने के लिए माहवार लक्ष्य निर्धारित किया जाए। लक्ष्य हासिल करने के मजबूत इच्छा शक्ति से कार्य किया जाए। अंतर्विभागीय समन्वय से कार्य किया जाए। सभी दुग्ध समितियों को सक्रिय करने के लिए गंभीरता से प्रयास किये जायें। निष्क्रिय दुग्ध समितियों से लगातार संवाद किया जाए। समितियों की बड़ी संख्या व जिला दुग्ध अधिकारी की लगातार अनुपस्थिति को लेकर जिलाधिकारी ने उपस्थित दुग्ध निरीक्षक से कड़ी नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकास खण्ड में कम से कम एक समिति को मॉडल सहकारी समिति बनाया जाए। सहकारी समितियों के माध्यम से जन औषधि केन्द्र खोले जाएं। इस अवसर अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, एआर को-ऑपरेटिव अखिलेश सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

समाजसेवा के मकसद से एक डॉक्टर ने गरीब बेसहारा लोगो को कंबल बांट कर उनकी दुआएं ली।इस भीषण ठंड में कपकपाती ठंड से मजबूर लोगो को 160 कम्बलो की सहूलियत देकर डॉ शारिक परवेज द्वारा समाजसेवा का नेक कार्य किया गया। समाजसेवी डॉक्टर शारिक परवेज ने अपने संजीवनी हॉस्पिटल में कम्बल वितरण करते हुए कहा कि इस भाग दौड़ की ज़िन्दगी में अगर आप आर्थिक रूप में बाकई सक्षम है तो लोगो को पुण्य के कामो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।जब कोई ब्यक्ति निर्धन वेसहारा की मदद के लिय आगे आता है तो पूरा समाज अच्छे कार्यों की प्रंशसा करता है। डॉक्टर शारिक ने कहा हमारी व हमारे परिवार की सोच रही है समाज मे कुछ ऐसे कार्य करे जिससे उन लोगो के चेहरे पर खुशी ला सके जो बाकई उन चीजो के हकदार है।और गरीब की सेवा बहुत बड़ा पुनीत कार्य है।इस मौके पर जहीर खान,मौलाना जाहिद,डॉ काशिफ, पूर्व सभासद अखिलेश त्रिपाठी,रफ़त सहित कई गणमान्य मौजूद रहे। local updates

आज के समय में किसान बेहतर मुनाफा कमाने के लिए अलग-अलग तकनीक अपना रहे हैं. कुछ तो पारम्परिक खेती छोड़ फूल या फिर अन्य किसी तरह की खेती करते हैं या फिर पशुपालन अथवा मधुमक्खी पालन कर रहे हैं. ऐसे ही एक किसान हैं, जो कि मधुमक्खी पालन कर रहे हैं. कुछ सालों में ही इन्होंने लगन और कड़ी मेहनत से लाखों रुपये का कारोबार खड़ा कर दिया. अब वे कई लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं. यूपी के हरदोई में जनपद सीतापुर से आकर मधुमक्खी पालन करने के लिए आए किसान आशीष बताते हैं कि वह पिछले पांच वर्षों से मधुमक्खी पालन कर रहे हैं. इससे पहले वह बाकी किसानों की ही तरह पारम्परिक खेती करते थे और मेहनत कर धान, गेहूं, गन्ना आदि की फसल उगाते थे. जिससे उन्हें बेहतर मुनाफा नहीं मिल पाता था. मगर जब से उन्होंने मधुमक्खी पालन शुरू किया है तब से वह बेहतर मुनाफा कमा रहे हैं.

ग्रामीणों ने हरदोई मोबाइल वाणी को बताई समस्या,पेयजल, सड़क,नाली,आवास की बताई समस्या