हरदोई पुलिस ने मुठभेड़ में अपहृत व्यापारी को छुड़ा लिया। गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया,

अधिवक्ता संघ संडीला के चुनाव में शुक्रवार को नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। अध्यक्ष और प्रशासनिक मंत्री के पद के लिए दाखिल नामांकन पत्रों में से एक-एक दावेदार ने नाम वापस ले लिया है* प्रशासनिक मंत्री पद पर एकल नामांकन रह जाने से निर्विरोध चुनाव तय हो गया है। अधिवक्ता संघ के चुनाव अधिकारी तौहीद हसन ने बताया कि नाम वापसी प्रक्रिया में अध्यक्ष पद से सुफियान ने अपना पर्चा वापस ले लिया है। इसके बाद अध्यक्ष पद के लिए नवल किशोर त्रिपाठी व नसीम खां में मुकाबला होगा। प्रशासनिक मंत्री के पद पर वागीश कुमार द्विवेदी ने अपना पर्चा वापस ले लिया। इसके बाद इस पद पर केवल मो. नवाब एकल प्रत्याशी रह गए हैं। कनिष्ठ उपाध्यक्ष के पद को छोड़कर अन्य पदों के प्रत्याशी अधिवक्ता संघ चुनाव में प्रतिभाग करेंगे। 29 दिसंबर को मतदान और 30 को परिणाम की घोषणा की जाएगी।

हरदोई। बिना अनुमति के मनमाने ढंग से नुमाइश चौराहा पर लगी होर्डिंग्स को प्रशासन ने बुधवार शाम अभियान चलाकर हटवा दिया।

हरदोई। मेडिकल काॅलेज के अधीनजिला अस्पताल के आकस्मिक चिकित्सा कक्ष में आग से बचाव के इंतजाम नहीं हैं।

हरदोई। लखनऊ के डीआईओएस कार्यालय के लिपिकों पर एनपीएस के मामले में हुई कार्रवाई को वापस लिया जाए। इस मामले में जो जिम्मेदार हैं

हरदोई। जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल की कार्यशाला में अधिकारियों को टिप्स दिए। निर्देश दिए कि शिकायतों का

प्रधान, सचिव, जेई और एडीओ से होगी वसूली* *फर्जी अभिलेखों के माध्यम से बिना काम कराए ही किए गए करीब सात लाख के भुगतान के मामले में प्रधान, सचिव, जेई और एडीओ से वसूली होगी। डीएम ने संडीला की ग्राम पंचायत किंहौटी में हुई इस गड़बड़ी पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं* प्रधान सहित अन्य दोषी कर्मियों से वसूली की जिम्मेदारी संडीला के कार्यक्रम अधिकारियों को सौंपी गई है। विकास खंड संडीला की गाम पंचायत किंहौटी में मनरेगा मद से कराए गए कामों की जांच में 7,03,094 रुपये की गड़बड़ी पकड़ी गई है। डीएम एमपी सिंह ने पूरे मामले के परीक्षण के बाद प्रधान अरविंद कुमार, पंचायत सचिव अनुराग यादव, फर्जी एमबी करने के लिए दोषी लघु सिंचाई विभाग के जेई मंसूर असलम, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता अनुराग गौतम पर रिपोर्ट के आदेश पहले ही दे दिए हैं। अब उन्होंने दोषियों से वसूली के आदेश दिए हैं। श्रम एवं रोजगार उपायुक्त रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि संडीला के कार्यक्रम अधिकारी को मनरेगा अधिनियम के तहत दोषियों से आनुपातिक रूप से वसूली कर राशि नोडल एकाउंट में जमा कराने की जिम्मेदारी दी गई है। टेंडर प्रक्रिया में ही मिल गई गड़बड़ी डीएम को मिली जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि सामग्री खरीदारी के लिए टेंडर प्रक्रिया में ही गड़बड़ी की गई है। टेंडर की जानकारी सार्वजनिक प्रकाशित नहीं कराई गई। बावजूद इसके उमा ट्रेडर्स, नंदा ट्रेडर्स और एसके ट्रेडर्स एंड कांट्रैक्टर्स के लिफाफे मिले। सभी संडीला बीडीओ को संबोधित थे। तीनों ही लिफाफों पर एक की व्यक्ति की हस्तलिपि पाई गई। इससे दूषित टेंडर प्रक्रिया अपनाकर आपूर्ति ली गई है। इन फर्मों को कुछ इस तरह किया गया भुगतान जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि सीताराम के घर से हेमनाथ के घर तक इंटरलॉकिंग के लिए तकनीकी सहायक सादाब सिद्दीकी की ओर से 3.96 लाख रुपये का इस्टीमेट बनाया गया। तकनीकी सहायक को छोड़कर अन्य अधिकारियों के हस्ताक्षर हैं। यहां पर काम कराए बिना ही श्रमांश मद पर 26,838 रुपये श्रमिकों के नाम और सामग्री मद में 3,22,812 रुपये का भुगतान फर्मों को किया गया। कुल 3,49,650 रुपये का भुगतान निकाला गया। ऐसे ही रामविलास के घर से ज्ञान के घर तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण के लिए श्रमांश मद पर श्रमिकों के नाम पर 27,264 रुपये और सामग्री अंश का फर्मों के खातों में 3,26,180 रुपये का भुगतान निकाला गया है। कुल 3,53,444 रुपये का भुगतान फर्जी अभिलेखों से निकाला गया है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.