कछौना में लखनऊ हरदोई मार्ग पर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत पर जिला खनन अधिकारी ने कछौना कोतवाली पुलिस के साथ छापा मारा इस दौरान अवैध खनन की मिट्टी से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली और एक डंपर सीज कर दिया

संडीला मे अधिवक्ता संघ के चुनाव मे शुक्रवार को दो नाम वापसी के बाद 18 प्रत्याशी मैदान मे रह गए है निर्वाचन अधिकारी तौहीद हसन ने बताया की शुक्रवार को अध्यक्ष पद पर मो सुफियान व प्रशासनिक मंत्री पद पर बागीश कुमार द्विवेदी ने पर्चा वापस ले लिया है उन्होंने बताया की अध्यक्ष पद पर दो, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर एक, कनिष्ठ उपाध्यक्ष 10 वर्ष से ऊपर पद पर एक,मंत्री पद पर चार, कोषाध्यक्ष पद पर तीन, पुस्तकालय अध्यक्ष 5 वर्ष से अधिक पद पर दो प्रशासनिक मंत्री 5 वर्ष से अधिक पद पर एक, सदस्य कार्यकारिणी 15 वर्ष से अधिक के पद पर दो, सदस्य कार्यकारिणी (1 वर्ष से 15 वर्ष) के पद पर दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं मतदान 29 दिसंबर को होगा

संडीला- बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के कोथावा गांव में एक मकान को चोरों ने निशाना बनाया 70 हजार रूपये और सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिए पुलिस ने जानकारी मिलने पर घटना स्थल की जांच की फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर नमूने जुटाए

संडीला। अधिवक्ता संघ चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बुधवार को पुरानी तहसील स्थित अधिवक्ता भवन में 10 पदों के लिए कुल 20 दावेदारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। निर्वाचन अधिकारी तौहीद हसन व सहा0 निर्वाचन अधिकारी सौरभ पाण्डेय की देखरेख में आयोजित हुई नामांकन प्रक्रिया के दौरान अध्यक्ष पद पर नवल किशोर त्रिपाठी, मो नसीम खां,मोहम्मद सुफियान  ने नामांकन दाखिल किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर कामता प्रसाद सिंह कनिष्ठ उपाध्यक्ष (10 वर्ष से ऊपर) के पद पर ठाकुर प्रसाद कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर किसी ने नामांकन नहीं कराया मंत्री पद पर शैलेन्द्र कुमार सिंह, सुहैल अहमद, सै0 हसन इश्तियाक, सत्यकुमार ने नामांकन दाखिल किया। कोषाध्यक्ष पद पर सै0 जाहिद अली, मुकेश कुमार अस्थाना, संत कुमार यादव पुस्तकालय अध्यक्ष 5 वर्ष से अधिक पद पर मुकेश कुमार गुप्ता, बलराम मौर्य प्रशासनिक मंत्री 5 वर्ष से अधिक पद पर बागीश कुमार द्विवेदी, मो0 नवाब ने नामांकन दाखिल किया। इसी तरह  सदस्य कार्यकारिणी (15 वर्ष से अधिक) के पद पर बागीश कुमार द्विवेदी, राजेंद्र प्रसाद पटेल सदस्य कार्यकारिणी (1 वर्ष से 15 वर्ष) के पद पर एजाज अली व शशांक कुमार दीक्षित  ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। निर्वाचन अधिकारी तौहीद हसन ने बताया 10 पदों पर कुल 20 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं।

संडीला। पुलिस ने एक युवक को 950 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है बुधवार की सुबह बस अड्डा चौकी इंचार्ज वीर प्रताप सिंह गश्त  पर थे तभी उन्नाव रोड नहर के पास एक युवक को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से तलाशी के दौरान 950 ग्राम गांजा बरामद हुआ पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम इकबाल हुसैन निवासी ऊपरी मंडई बताया कोतवाल नित्यानंद सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करके जेल भेज दिया गया है

पूजित अक्षत कलश आया राममय हुआ शहर संडीला- श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या मे निर्माणाधीन राम मंदिर मे 22 जनवरी को श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर पूजित अक्षत कलश संडीला पहुंचा न सिर्फ शहर बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी कलश लेकर निकली यात्रा का भव्य स्वागत किया गया भाजपा मंडल अध्यक्ष हर्षवर्धन मिश्रा की अध्यक्षता में गंगऊ जरहा मे स्वागत किया गया स्वागत वंदन एवं अभिनंदन करने के बाद आरती भी की गई उसके बाद जयपुरिया स्कूल के पास एमएलसी के बेटे संचित अग्रवाल ने स्वागत कर आरती की नगर भर्मण के बाद संघ कार्यालय मे विश्राम किया इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सिद्ध प्रताप मौर्य,सुनीता सिंह राठौर,नरेंद्र बाजपेयी, जिला प्रचारक आशुतोष, तीर्थराज सिंह, जेपी पाण्डेय, अभिमन्यु गुप्ता, अतुल तिवारी, अमित गुप्ता, उमेश अस्थाना,अवधेश पांडे, धर्मेंद्र सिंह, ऋषभ खन्ना  आदि सनातनी मौजूद रहे

सण्डीला।लाला गंगा प्रसाद मानव कल्याण समिति एवं इंदिरा गांधी आई हास्पिटल एन्ड रिसर्च सेंटर के सयुक्त तत्वाधान में नगर कल्याण समिति के धर्मशाले में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का शुभारम्भ कवित्री सीमा गुप्ता के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।  शिविर में 201  मरीजो का परीक्षण हुआ जिसमे 111  मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिये चिन्हित  हुए समिति द्वारा 5 क्षय रोगियों को निशुल्क पोषण किट प्रदान की गई  इस मौके पर डा सत्य प्रकाश विशुनदयाल शुक्ला आलोक अस्थाना,नितिन शर्मा, देवेंद्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

भरावन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल विद्यालय खसरोल के वार्षिकोत्स्व पर हुई कबड्डी प्रतियोगिता में राणा प्रताप हाउस ने पहला स्थान प्राप्त किया बैडमिंटन वॉलीबॉल दौड़ और झेपण प्रतियोगिता भी हुई विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा

पहले गांव की गलियों में खेला क्रिकेट और अब आईपीएल में धूम मचाने की तैयारी है। हरदोई के रहने वाले युवक विश्वनाथ प्रताप सिंह का सिलेक्शन आईपीएल में हो गया है। युवक के आईपीएल में चयनित होने से परिवार व परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है* । लगातार परिजन व इष्ट मित्र बधाइयां दे रहे हैं। लोगों का घर पर ताँता लगा हुआ है। हरदोई के रहने वाले इस युवा क्रिकेटर को किंग इलेवन पंजाब ने बेस प्राइस 20 लाख रुपए में खरीदा है। आईपीएल में ऑक्शन चल रहा है। ऐसे में आईपीएल खेलने वाली टीम लगातार नए-नए खिलाड़ियों को खरीदने का काम कर रही हैं। गली से लेकर आईपीएल तक का सफर इस युवा क्रिकेटर का काफी संघर्ष भरा रहा। इस युवा क्रिकेटर की कड़ी मेहनत व लगन से आज इस मुकाम तक पहुंचा सका है। पंजाब की टीम से खेलता आएगा नज़र हरदोई जनपद के संडीला तहसील के ब्लॉक बहन्दर की इनायतपुर ग्राम पंचायत के छोटे से माजरा बाघाडंडा के रहने वाले राजकुमार के पुत्र विश्वनाथ प्रताप सिंह का चयन आईपीएल की एक टीम किंग इलेवन पंजाब में हुआ है। विश्वनाथ को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था। बचपन में विश्वनाथ गली में क्रिकेट खेलते थे। विश्वनाथ के पिता की नौकरी पंजाब में लग गई जिसके बाद 11 साल की उम्र में विश्वनाथ अपने पिता के साथ पंजाब चले गए।जहां पिता ने उनका दाखिला एक स्कूल में कर दिया। विश्वनाथ पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी लगातार अपनी रुचि बनाये रहे। विश्वनाथ ने पहले स्कूल की ओर से क्रिकेट खेला जिसके बाद अच्छा प्रदर्शन रहने पर उनका चयन पंजाब कि राज्य स्तरीय टीम में हो गया वहां भी हरदोई के इस युवा क्रिकेटर ने अपना जलवा दिखाया और वहां से सीधा आईपीएल में एंट्री ली। विश्वनाथ प्रताप सिंह के ताऊ राज्य सरकार की ओर से पुरस्कृत किसान शारदा भगत सिंह हैं। शारदा भगत सिंह बताते हैं कि जब से उन्हें यह सूचना मिली है तब से गांव के साथ-साथ पूरे जनपद में खुशी की लहर दौड़ गई है। विश्वनाथ प्रताप सिंह के ताऊ ने कहा कि अब बस उस दिन का इंतजार है जिस दिन अपने छोटे भाई के पुत्र को आईपीएल में खेलते टीवी पर देखेंगे।

बीते मंगलवार को पाली थाना क्षेत्र से कपड़ा व्यापारी का अपहरण कर शातिरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी, लेकिन पुलिस ने आधुनिक तकनीकों का भरपूर उपयोग किया और अपराधियों तक पहुंच गई* सर्विलांस से इतर पुलिस ने शातिरों के भागने के संभावित रास्तों के 132 कैमरे चिह्नित किए। इन कैमरों की 236 घंटे की फुटेज देखी और इसी आधार पर घटना को अंजाम देने वालों को पकड़ने के लिए मुखबिरों को सक्रिय किया। पुलिस को अपहरण की घटना का पहला सुराग हरिदासपुर बारी मार्ग पर पड़ने वाले गुजीदेई गांव से मिला। यहां सड़क किनारे स्थित एक मकान के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे थे। पुलिस ने इसके फुटेज खंगाले तो ग्रे कलर की कार नजर आई। इसके बाद से ही मुखबिर सक्रिय कर दिए गए। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र और सीओ हरपालपुर विनोद दुबे ने पाली थाने में ही घटना के बाद से डेरा डाल दिया। भागने के संभावित रास्तों पर अलग-अलग स्थानों पर लगे 132 कैमरों की 236 घंटे की फुटेज देखी गई। यहीं से पुलिस को अहम सुराग मिलने लगे। इसी बीच फिरौती के लिए फोन पहुंचना शुरू हुआ तो सर्विलांस टीम ने काम करना शुरू कर दिया। आईजी तरुण गाबा की टीम में शामिल दीवान सुदीप कटियार ने आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग दिए, जिससे राह आसान हो गई। पुलिस को पता चला कि रामजी मिश्रा को कार से लेकर अपह्रर्ता लोनार से पाली की तरफ लेकर जा रहे हैं। इसी मार्ग पर कनिकापुर लाल मोड़ के पास पुलिस और अपहरकर्ताओं में मुठभेड़ हो गई। रामजी को सकुशल निकालने के बाद पुलिस ने बदमाशों से मोर्चा लिया। इस दौरान पैर में गोली लगने से बाराबंकी जनपद के जैदपुर थानाक्षेत्र के याकूदगंज निवासी विशाल वर्मा घायल हो गया। जबकि उसके साथी भाग निकले। रामजी के मोबाइल में छीना गया सिम डाल सलहज से मांगी थी फिरौती रामजी मिश्रा का अपहरण करने वाले व्यापारी बेहद शातिर थे। रामजी का अपहरण करने के बाद रास्ते में एक खेत में शराब पी रहे शख्स का मोबाइल भी आरोपियों ने छीन लिया था। आरोपियों ने सिम निकालकर मोबाइल उसी को वापस कर दिया। चोरी किए गए सिम को रामजी के मोबाइल में डाल दिया। इसमें रामजी की सलहज का नंबर सबसे ऊपर फीड था। शातिरों ने उसे ही फोन कर फिरौती मांगनी शुरू की। 20 लाख रुपये मांगे गए। रामजी के मुताबिक, उसने कहा कि इस नंबर पर फोन करने से रुपये नहीं मिलेंगे। यह भी कहा कि एक लाख रुपये तक मिल सकते हैं, बाकी कोई नहीं दे पाएगा। खास बात यह भी रही कि अपहरण के लगभग 28 घंटे बाद फिरौती मांगी गई। एक तीर से साधने थे दो निशाने, रंजिश भी निकलती और रुपये भी रामजी मिश्रा का गांव में ही पड़ोस में रहने वाले रविकांत मिश्रा से पुराना विवाद चल रहा है। इस विवाद में वर्ष 2002 में गांव में एक हत्या भी हो चुकी है। इस मामले में रामजी के पिता कमल किशोर मिश्रा को भी अन्य लोगों के साथ नामजद कर दिया गया था, हालांकि बाद में उनकी नामजदगी गलत निकली। बावजूद इसके रविकांत का विवाद बना हुआ था। रविकांत लखनऊ में विशाल वर्मा के साथ सिक्योरिटी गार्ड और एक पिज्जा बनाने वाली कंपनी में काम कर चुका था। इस दौरान दोनों एक ही कमरे में रहते थे। रविकांत ने ही विशाल को रंजिश के बारे में बताया था। इसके बाद योजना बनाकर रामजी के अपहरण की साजिश रची गई। मंगलवार की शाम को भी रामजी मिश्रा के दुकान बंद कर घर के लिए जाने की जानकारी विशाल को रविकांत ने ही दी थी। इसके बाद ही रामजी का अपहरण हो गया था। नमकीन खिलाई और कहा घूंट भर पानी देकर दो दिन जिंदा रखते हैं व्यापारी राम जी मिश्रा ने बताया कि उसके हाथ और पैर बांध दिए गए थे। अपहरण करने वाले नकाबपोश थे। कभी गन्ने के खेत में तो कभी ट्राली में रखा। इस दौरान उसे नमकीन खिलाई और यह भी पूछा कि शराब पीते हो, तो न में जवाब मिलने पर शांत हो गए। बाद में कहा कि तुम्हें नमकीन खिला रहे हैं, बाकियों को दो घूंट पानी में दो दिन तक जिंदा रखते हैं। रामजी से यह भी कहा कि 10 लाख रुपये में तुम्हारी सुपारी ली है। राम जी ने पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि पुलिस की बदौलत ही वह जिंदा बच सके। व्यापारी का अपहरण कर हत्या कर चुका है विशाल अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र ने बताया कि विशाल शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ लखनऊ जनपद के पीजीआई थाने में हत्या का मामला दर्ज है। बाराबंकी जनपद के सतरिखा थाने में चार मामले दर्ज हैं। बाराबंकी के ही राम सनेही घाट थाने में भी लूट का मामला दर्ज है। नृपेंद्र के मुताबिक, विशाल वर्मा ने 30 जनवरी 2021 की रात लखनऊ में नेक्सजेन फूड फैक्ट्री के मालिक अविनाश सिंह का फैक्ट्री से घर जाते समय अपहरण कर लिया था और फिर हत्या कर दी थी। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए पेड़ की डाल से फंदा डालकर लटका दिया था। इसका खुलासा एसटीएफ लखनऊ ने आठ फरवरी 2021 को किया था। यह हत्या विशाल ने सुपारी लेकर की थी।