हरदोई जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित संकुल शिक्षकों की कार्यशाला में निपुण लक्ष्य की प्राप्ति, अध्यापक छात्र उपस्थिति विभिन्न प्रकार के डी०सी०एफ० भरने, संकुल शिक्षकों के विद्यालय के निपुण घोषित होने तथा अन्य शासकीय / विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में निर्देश दिये जा रहे थे। तभी अचानक बीच में ही अरूण कुमार बाजपेयी, स०अ० प्रा०वि० इस्लामिया, बावन ने मानदेय तथा निपुण एप आदि से सम्बन्धित समस्यायें बताने लगे। जिस पर उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिये जाने के बावजूद भी वे लगातार बोलते रहे तथा उनके द्वारा कार्यशाला में उपस्थित अन्य संकुल शिक्षको को उकसाने/भड़काने का कार्य किया गया। वे उग्र अभद्र तथा अनुशासनहीन व्यवहार करने लगे। पूर्व में उनके द्वारा ये समस्यायें कभी अधोहस्ताक्षरी के समक्ष नहीं लायी गयीं थी।
हरदोई कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के उपरांत चुनाव आयोग के विभिन्न मानदंडों पर जनपद में व्यापक सुधार हुआ है और जनपद का जेंडर रेशियो बढ़कर 910 हो गया है। मतदाता सूची से 57240 डुप्लीकेट व मृतक मतदाताओं के नाम हटाये गए हैं तथा 156132 नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं एवं 24047 मामलों में फॉर्म 8 के माध्यम से मतदाता सूची में संशोधन किया गया है। उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण कार्य मे उनकी टीम का समन्वित योगदान रहा। डाक विभाग के अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिए कि इपिक वितरण का कार्य जल्द कराया जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील स्तर के चुनाव से जुड़े अधिकारियों को डाक विभाग से निरंतर संवाद करने के निर्देश दिए गए हैं। सम्पूर्ण प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी रखा गया। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने पुनरीक्षण कार्य के दौरान जिलाधिकारी व उनकी प्रशासनिक टीम के कठिन परिश्रम व निष्पक्षता के साथ चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन कराने के लिए जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में भीड़ न होना भरावन विकास खंड की ग्राम पंचायत पवाया की प्रधान के लिए मुसीबत बन गया। भीड़ न होने से नाराज खंड विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधान को नोटिस जारी की है* पूरा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। इन दिनों जिले भर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम हो रहे हैं। अधिकांश आयोजनों में जनप्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं। इसी क्रम में संडीला की विधायक अलका अर्कवंशी रविवार दोपहर दो बजे पवाया में आयोजित संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में पहुंचीं। लेकिन यहां कुछ स्कूली बच्चे ही मौजूद थे। कुर्सियां खाली थीं। आधा घंटा रुकने के बाद विधायक चली गईं। पूरे मामले की जानकारी खंड विकास अधिकारी रीता सिंह को हुई तो असफल आयोजन का पूरा ठीकरा ग्राम प्रधान कल्पना देवी पर फोड़ दिया। नोटिस जारी कर प्रधान से पूछा है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में ग्रामीणों को सूचना क्यों नहीं दी गई। तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण उपलब्ध कराएं।
तुम्हारे पोते पर शनि की छाया है। अभी मंत्र पढ़कर छाया दूर कर दूंगा, लेकिन मंत्र तभी कारगर होगा जब कोई धातु हाथ या गले में न हो। यह सुनते ही बच्चे की दादी और मां ने अपने जेवर उतारकर पर्स में रख लिए* पर्स में पहले से ही दो आईफोन रखे हुए थे। इसी बीच अचानक पर्स छीनकर दो युवक मौके से भाग निकले। शहर के सिनेमा चौराहा पर दिन दहाड़े हुई टप्पेबाजी से सनसनी फैल गई। घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह की पत्नी पूर्णिमा सिंह अपनी बहू भूमिका सिंह के साथ खरीदारी के लिए मंगलवार को सिनेमा रोड स्थित बाजार गई थीं। भूमिका के मुताबिक बाजार में ही उन्हें दो लोगों ने रोक लिया। इनमें से एक ने पूर्णिमा से कहा कि तुम्हारे पोते (भूमिका के पुत्र) पर शनि का साया है। इसलिए वह बीमार रहता है। मंत्र पढ़कर छाया दूर कर देंगे। यह कहकर दोनों व्यक्तियों ने सास बहू को झांसे में ले लिया और उनके जेवर उतरवाकर उन्हीं के पर्स में रखवा दिए। इसी बीच यह दोनों व्यक्ति पर्स छीनकर मौके से भाग निकले। भूमिका के मुताबिक पर्स में दो आईफोन दो सोने की चेन, बीस हजार रुपये और सोने की अंगूठियां थीं। घटना की जानकारी पर सीओ सिटी अंंकित मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। आरोपियों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी देखे गए, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र ने बताया कि घटना का खुलासा करने के लिए टीमें लगाई गई हैं। टप्पेबाजी का मामला है।
नगर पंचायत कछौना पतसेनी में प्रतिदिन कस्बे से निकलने वाले कूड़े के सही निस्तारण हेतु कस्बे के लखनऊ पलिया हाईवे पर ग्राम सभा द्वारा चिह्नित की भूमि पर कूड़ा निस्तारण प्लांट का निर्माण कार्य प्रगति पर चल रहा है। इसकी भौतिक निरीक्षण अधिशासी अधिकारी दिव्यांशी दीक्षित ने किया। कार्यदारी संस्था को गुणवत्ता परक व शीघ्र कार्य कराने का निर्देश दिया। बतातें चलें सरकार की मंशा हैं कस्बे से निकलने वाले कूड़े का सही ढंग से निस्तारण हो, इसके लिए कस्बे में कूड़ा निस्तारण प्लांट (एमआरएफ) बनवाने का निर्देश दिया है। इसी क्रम में नगर पंचायत कछौना पतसेनी में कूड़ा निस्तारण हेतु व प्लांट निर्माण हेतु 41 लाख 61 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई। जिसकी निर्माण हेतु कार्यदाई संस्था सीएनडीएस को जिम्मेदारी मिली, भूमि ग्राम सभा लोन्हारा में लखनऊ हरदोई हाईवे पर चिह्नित की गई, प्रतिदिन कस्बे से घरों मार्केट पटरी दुकानदार नर्सिंग होम से प्लास्टिक की थैली डिस्पोजल सब्जी फलों के अवशेष, गत्ते खाद्य सामग्री आदि के रूप में कई टन कचरा निकलता है। जगह-जगह कचरा को एकत्रित कर लोग आग लगा देते हैं। जिससे आबोहवा खराब होती है। जिसका मानव स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता है, यहां तक देशी अंग्रेजी शराब की दुकानों के पास स्थित कैंटीन व होटल से प्रयोग होने वाली गिलास थाली को एकत्रित कर स्थानीय दुकानदार आग लगा देते हैं। जिससे पर्यावरण को काफी नुकसान होता है। जिसका एकयूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) पर असर पड़ता है। पटरी दुकानदार व सब्जी विक्रेताओं के सब्जी के अवशेषों को भी कूड़े के देर में मिला देते हैं। गिलास व सूखा कचरा व खाद्य सामग्री के अलग-अलग व्यवस्था न होने के कारण सब्जी के अवशेष व खाद्य सामग्री का प्रयोग नहीं हो पता है। दुकानदारों के छोटे प्रयास व नगर पंचायत की पहल से कुंटलों निकलने वाली सब्जी के अवशेषों व खाद्य सामग्री को अस्थाई गौ-आश्रय स्थल पर पशुओं के उपयोग में आ सकती है, परंतु यह सब्जी के अवशेष व खाद्य सामग्री कूड़े के ढ़ेर में चली जाती है। इस प्लांट बनने से कूड़े का निस्तारण सही ढंग से होगा। जैविक खाद भी तैयार होगी, जिससे सरकार का राजस्व में इजाफा होगा। नगर की तस्वीर साफ सुथरी हो जाएगी, आदर्श नगर पंचायत में स्वच्छता एक कदम है।
हरदोई। बैंक अफसर को साथियों के साथ मिलकर बेरहमी से पीटने वाले शहर कोतवाली में तैनात दीवान को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है
संडीला। क्रिसमस पर सराय मारुफपुर के सेंट थेरेसा स्कूल में प्रतियोगिताएं हुईं और मेला लगा। फैशन शो में हर्षिता को मिस थेरेसा और हिमांशु को मिस्टर थेरेसा चुना गया।
जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। जिला अस्पताल की पैथालॉजी में थॉयराइड की जांच के लिए मशीन चालू हो गई है। तीन दिन से मरीजों की जांच भी इस मशीन से हो रही है। मशीन लग जाने से अब मरीजों को प्राइवेट लैब का रुख नहीं करना होगा* जिला अस्पताल में थायराइड समेत कई महत्वपूर्ण जांचें निशुल्क हो सकेंगी। जिला अस्पताल और महिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों को थायराइड की जांच चिकित्सक लिखते हैं। खास तौर पर गर्भवती महिलाओं को यह जांच प्राथमिकता से कराने के लिए लिखा जाता है। अभी तक अस्पताल में थायराइड की जांच की सुविधा नहीं थी। ऐसे में मरीजों को प्राइवेट पैथालॉजी जाना पड़ता था। प्राइवेट पैथालॉजी में जांच कराने पर रुपये खर्च करने पड़ते थे। अब जिला अस्पताल की पैथालॉजी में ही थायराइड की अत्याधुनिक मशीन लग गई है। पिछले तीन दिनों से लगातार मरीजों की जांच भी हो रही है। हर रोज औसतन 250 मरीजों की थायराइड की जांच की जा रही है। अगले ही दिन इसकी रिपोर्ट भी दिए जाने की व्यवस्था की गई है। इस मशीन से फिलहाल टी-3, टी-4 और टी-एसएच की जांच की जा रही है। एक साथ हो जाती है 65 नमूनों की जांच लगभग 40 लाख रुपये की लागत से स्थापित की गई थायराइड मशीन में 13 रैक हैं। प्रत्येक रैक में पांच सैंपल रखने की व्यवस्था है। इस लिहाज से देखा जाए तो एक साथ 65 नमूनों की थायराइड जांच इस अत्याधुनिक मशीन से हो सकती है। भविष्य में इसी मशीन से हो सकेंगी बड़ी जांचें पैथालॉजी की विभागाध्यक्ष डा. अपर्णा खंडेलवाल ने बताया कि लैब में लगाई गई मशीन अत्याधुनिक है। भविष्य में इसी मशीन से फीमेल हार्मोन, कैंसर मार्कर, विटामिन, वायरल लोड और हेपेटाइटिस-बी और सी की जांच भी की जा सकेगी। इन जांचों के लिए फिर मरीजों को प्राइवेट पैथालॉजी या लखनऊ की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। मरीजों को थायराइड की जांच कराने के लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं है। अस्पताल की ओपीडी में जिन मरीजों को थायराइड की जांच लिखी जाएगी, उनकी जांचें पैथालॉजी में निशुल्क हो जाएंगी। - डाॅ. आर्य देश दीपक, प्राचार्य मेडिकल काॅलेज
जिले के राशन विक्रेताओं ने मंगलवार को कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। ऑल इंडिया फेयर प्राइज शाॅप डीलर एसोसिएशन, आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन और उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के संयुक्त नेतृत्व में राशन विक्रेताओं ने कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया और नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा* एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि राशन दुकानदारों का कमीशन बढ़ाने के लिए लगातार मांग की जा रही है। मगर प्रदेश सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने बताया कि अन्य प्रदेशों में 200 रुपये प्रति क्विटंल कमीशन दिया जा रहा है। मगर प्रदेश में 90 रुपये प्रति क्विंटल कमीशन ही मिल रहा है, जो समय से प्राप्त नहीं होता है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में वन नेशन-वन कार्ड की योजना सरकार की ओर से संचालित की जा रही है। उसी प्रकार राशन कोटेदारों के लिए वन नेशन- वन कमीशन की व्यवस्था लागू की जाए। उन्होंने कहा कि अगर राशन कोटेदारों की मांगें न मानी गई, तो प्रदेश में सभी राशन दुकानदार हड़ताल करेंगे। *संदीप कुमार सिंह गंगापुर अनिल कुमार अवस्थी, दुर्गेश शुक्ला, उदय प्रताप सिंह, सुधीर सिंह, विमलेश कुमार, प्यारे लाल, विशुन कुमार, विजय कुमार, श्री राम, बाबूराम सहित कई राशन विक्रेता मौजूद रहे..
परिषदीय विद्यालयों के पुस्तकालयों को सुधारा जाएगा। विद्यार्थियों को पुस्तकालय तक लाने और उनमें पढ़ने की रुचि बढ़ाने का काम होगा। इसके अलाव शिक्षक विभिन्न विभागीय एप की मदद से शिक्षण कार्य करेंगे* जिले में 3446 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों में पढ़ने वाले चार लाख विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए 10 हजार शिक्षक व शिक्षामित्र तैनात हैं। प्रत्येक विद्यालय में पुस्तकालय स्थापित हो चुके हैं। अब इन्हें व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही बच्चों में पुस्तकालय के प्रति रुझान बढ़े, इसके लिए शिक्षकों से कहा गया है कि वह बच्चों को प्रोत्साहित करें। इसके साथ ही शिक्षकों को शिक्षक डायरी को व्यवस्थित करने के निर्देश जारी किए गए है। इसमें शिक्षकों को शिक्षण के दौरान परिषदीय पाठ्य पुस्तकों के अतिरिक्त अन्य पुस्तकों का प्रयोग करने की सलाह दी गई है। शिक्षक प्रतिदिन बच्चों की अभ्यास पुस्तिका में किए गए कार्यों की जांच करेंगे। प्रत्येक दिन बच्चों को प्रोजेक्ट कार्य एवं गृह कार्य कराएंगें। शिक्षक एवं बच्चों द्वारा सृजित साहित्य को भी पुस्तकालय में शामिल किया जाएगा। बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों के पुस्तकालय को व्यवस्थित किया जा रहा है और शिक्षकों को डायरी के अनुसार शिक्षण कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।