हरदोई :- आज विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम विकास खण्ड पिहानी के ग्राम डेल पण्डत्वां व हरिहरपुर प्रथम माननीय सांसद श्री जय प्रकाश रावत जी द्वारा यात्रा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। माननीय सांसद जी द्वारा कार्यक्रम स्थल पर कृषि, आगनवाडी, व विभाग के स्टालो का निरीक्षण किया गया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता है। उन्होने जनधन खाता खुलवाकर लाभ सीपे लामार्थी के साले में पहुंचाने का कार्य किया गया है। माननीय प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि समाज के अन्तिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को स-समय योजनाओं का लाभ देकर विकास की मुख्य धारा में जोड़ना है। इसको ध्यान में रखते हुये माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा कई योजनावे संचालित की गई। पी०एम० किसान योजना देकर किसानों का सम्मान बढ़ावा है। तो वहीं उज्जवला योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शन व सिलेण्डर देकर महिलाओं का भी सम्मान बढ़ाया गया है तो वही आयुष्मान कार्ड योजना से गरीबो का निशुल्क उपचार हो रहा है। कार्यक्रम में समस्त लोगों को विकसित भारत की शपथ भी दिलाई गयीं। यात्रा कार्यकम स्थाल पर ग्राम प्रधान, प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र, खण्ड विकास अधिकारी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि, भाजपा के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे। उनके द्वारा कंन्द्र व राज्य सरकर द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं की जानकारी दी गई। विकास खण्ठ टडियावों के ग्राम पाला व परसनी में माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमावती जी द्वारा यात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। माननीय अध्यक्षा जी द्वारा बताया गया कि वह कार्यक्रम समस्त योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को संतृपा करने के उद्‌देश से चलाई जा रही है। महिला, किसान, नौजवान के सशक्तीकरण होने पर ही विकसित राष्ट्र का संकल्प पूरा होगा। किसान आधारित प्रदेश में जब किसान खुशहाल होगा तब देह खुशहाल होगा। इस हेतु समस्त अधिकारी/ कर्मचारी पूर्ण मनोयोग से कार्य कर समस्त पात्र व्यक्तियो को समस्त योजनाओं से लानान्चित करे। उन्होंने कहा कि विगत कई दशकों से जो कार्य नहीं हुवे थे। वो कार्य माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा करावे गये है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, नारी शक्ति बंधन अधिनियम पारित कराया गया है। मिशन शक्ति के तहत देश की आधी आबादी के जीवन स्तर में सुधार लाने हेतु अलवा योजना, बेटी पढ़ाओं, कन्या सुमंगल, आयुष्मान भारत व अन्य योजनाओं संचालित की गई है। माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा फसल बीमा योजना चलाई गई जिसमें प्राकृ‌तिक आपदा से प्रभावित किसानों को उनकी फसल खराब होने की दशा में 72 घण्टे में क्षतिपूर्ति की धनराशि प्राप्त होती है। कार्यक्रम में समत्त लोगो को विकसित भारत की शपथ भी दिलाई गयीं। कार्यक्रम स्थल पर मुख्य विकास अधिकारी महोदया, उप कृषि निदेशक, ग्राम प्रधान, प्रमारी कृषि विज्ञान केन्द्र, खण्ड विकास अधिकारी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि, भाजपा के समत्त पदाधिकारी मौजूद रहे। विकास खण्ड बेहन्दर ग्राम महसोना में माननीय विधायक श्री रामपाल वर्मा जी द्वारा यात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। उनके द्वारा ग्राम वासियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि समाज के अतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को स-समय योजनाओं का लाभ देकर विकास की मुख्य पारा में जोड़ना है। महिला, किसान, नौजवान के सशक्तीकरण होने पर ही विकसित राष्ट्र का संकरम पूटा होगा। कार्यक्रम स्थल पर ग्राम प्रधान, प्रभाटी कृषि विज्ञान केन्द्र, खण्ड विकास अधिकारी, लाक प्रमुख प्रतिनिधि, भाजपा के समहत पदाधिकारी मौजूद्र रहे। विकास खण्ड साण्डी के ग्राम मगहर में ब्लाक प्रमुख श्री अनिल कुमार राजपूतजी द्वारा यात्रा कार्यक्रम का स्वागत किया गया। विकास तण्ड शाहाबाद के ग्राम गुटकामऊ में माननीव ब्लाक प्रमुख श्री त्रिपुरेश मित्र द्वारा यात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। उनके द्वारा ग्राम वासियों को सम्बोधित करते हयु केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की समस्त योजनाओं की जानकारी दी गई। विकास खण्ड अहिरोरी के ग्राम गोर्वचनपुर में माननीच लाक प्रमुख श्री धर्मवीर सिंह पन्ने द्वारा यात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। विकास खण्ड सुरसा के ग्राम ओदत पचलाई व महुरा कला में विकास खण्ड बावन के ही ग्राम मझरेटा व बेस्टी में, विकास खण्ड अहटोरी के ग्राम गोडाराय में, विकास खण्ड सण्डीला के ग्राम बघुआनऊ व मरिगहना, विकास ठाण्ड नटावन के ग्राम रामपुर अटयां व कटियार में, विकास ठाण्ड बिलयाम के ग्राम रामपुर मझिवारा व अजमत नगर में विकास खण्ड माधौगंज के ग्राम तोरवा व उया गावं में, विकास खण्ड भरखनी के ग्राम ख्वागजीपुर व बाबरपुर में विकास खण्ड शाहाबाद के ग्राम नगलाखानपुर में विकास खण्ड बेहन्दर के ग्राम उसरक्षा में, विकसित माहत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम आयोजित किये गये। जन प्रतिनिधियों। मुख्य अतिथियों द्वारा कृषि, त्यास्थय, ग्राम्य विकास, आगनबाडी एवं अन्य विभागों द्वारा लगाये गये स्टालो का निरीक्षण किया गया। चिकित्सा एवं खास्थ्य विभाग के स्टाल कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे, जिसमें ग्राम वासियों की एनीमिया की जांच, शुगर की जांच, बी०पी० की जांच और अन्य चिकित्सा स्वास्थ्य की जांच निशुल्क की गयीं और निशुल्क दवा भी वितरित की गयी। माननीय मुख्य अतिथि जन प्रतिनिधियों द्वारा पीएम कुसुम योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी कृषको को प्रमाण पत्र स्वीकृत पत्र वितरित किये गये। विकसित मारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में कृषि विभाग के कार्मिको द्वारा पीएम किसान योजना के अन्तर्गत ई-केवाईसी मूलेल अंकन, केसीसी एवं नये पंजीकरण मौके पर कराचे जा रहे है। कृषको को श्री अन्न (मिलेट्स) के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गई। मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना की जानकारी भी दी गई। कृषकों को रबी की फसलों की तकनीकी जानकारी के साथ फसलो की लाइन से रोपाई एवं बुबाई के लिये प्रेरित किया गया। कृषको को प्रमाणित बीजों के बारे में जानकारी दी गई उपरोक्त कार्यक्रम में आज कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं साध आदि विभागों के कर्मचारी । अधिकारी उपस्थित रहे।

आपदाओं से बचाव को लेकर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा स्कूलों के शिक्षकों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण जनसामान्य को आपदाओं से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, हरदोई के संयुक्त तत्वाधान में स्कूल/डिग्री कॉलेज एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आपदा जन-जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 20 दिसम्बर से प्रारम्भ हुआ जनजागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी 11 जनवरी तक चलेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के छठे दिन दिनांक 27.12.2023 को राजकीय इंटर कॉलेज हरदोई में प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा आपदा प्रबंधन चक्र, भारत में आपदा प्रबंधन का तंत्र, आपदा जोखिम न्यूनीकरण, पेरिस समझौता, सेंडई फ्रेमवर्क, के संबंध में प्रशिक्षण दिया। प्रियंका सिंह अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) द्वारा विभिन्न आपदाओं जैसे आकाशीय विद्युत, डूबना, अग्निकांड,बाढ़, शीतलहर, लू सर्पदंश, आधी तूफान, भूकम्प, ओलावृष्टि आदि विभिन्न आपदाओं के बारे में बताया और महोदया इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को सभी शिक्षकों द्वारा प्राप्त करने के बाद इन आपदाओं के बारे में स्कूल के विद्यार्थियों कर्मचारी शिक्षकों और समुदाय के लोगों के उपयोग के बीच साझा करने को भी कहा। इसके साथ ही मास्टर ट्रेनरों द्वारा शिक्षकों को सचेत ऐप और दामिनी ऐप के सम्बन्ध में बताया और उनके मोबाइल में इंस्टॉल भी कराया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आपदा के समय प्रभावित व्यक्ति को प्राथमिक उपचार कैसे दिया जाता है और सीपीआई आदि के बारे प्रेक्टिकल करके डिमोंस्ट्रेट किया गया।इसके अगले चरण में श्री सुशील कुमार सिंह प्रभारी अधिकारी अग्निशमन द्वारा सिलेंडर की आग को घरेलू नुस्खे से कैसे बुझाए जा सकता है इसके बारे में भी प्रेक्टिकल डेमोंसट्रेशन करके बताया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में आपदा विशेषज्ञ ज्ञान दीप शर्मा, आपदा लिपिक पंकज कुमार और प्रवीण श्रीवास्तव और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

747 पात्र आवेदकों के बैंक खातों में भेजी गयी शादी अनुदान की धनराशिः-विनीत कुमार तिवारी हरदोई :- जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विनीत कुमार तिवारी ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक वर्ग को छोड़कर) गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों की पुत्रियों के विवाह अनुदान हेतु संचालित शादी अनुदान योजनान्तर्गत 747 पात्र आवेदकों के बैंक खातों में धनराशि रू0 20,000-00 (रु० बीस हजार मात्र) प्रति आवेदक की दर से कुल धनराशि रू0 1,49,40,000=00 (रू० एक करोड़ उन्चास लाख चालीस हजार मात्र) ई-कुबेर (कोषागार) के माध्यम से प्रेषित कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि अवशेष आवेदन पत्रों पर सम्बन्धित उपजिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी की आख्या प्राप्त होने के उपरान्त अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है। उक्त योजना का लाभ लेने हेतु पात्र आवेदक ऑनलाइन आवेदन करते हुए समस्त वांछित अभिलेखों सहित आवेदन पत्र सम्बन्धित तहसील/विकास खण्ड कार्यालय में तत्काल जमा करें। आवेदकों द्वारा स्वयं अथवा जन सेवा केन्द्रों के माध्यम से ऑनलाइन (http://www-shadianudan.upsdc.gov.in) आवेदन कर सकते हैं। वार्षिक आय सीमा-ग्रामीण क्षेत्र के आवेदकों के लिए सीमा रू0 46080/- एवं शहरी क्षेत्र के आवेदकों के लिए वार्षिक आय सीमा रू0 56460/- निर्धारित है। किसी भी समस्या अथवा पूछताछ की दशा में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के मो0नं0-9076600582 पर सम्पर्क किया जा सकता है। ----------------------------

जनपद का जेंडर रेशियो बढ़कर 910 हो गया है:- जिलाधिकारी डाक कर्मियों के माध्यम से इपिक वितरण कार्य जल्द पूर्ण करायें:-मंगला प्रसाद सिंह हरदोई :- आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के उपरांत चुनाव आयोग के विभिन्न मानदंडों पर जनपद में व्यापक सुधार हुआ है और जनपद का जेंडर रेशियो बढ़कर 910 हो गया है। मतदाता सूची से 57240 डुप्लीकेट व मृतक मतदाताओं के नाम हटाये गए हैं तथा 156132  नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं एवं 24047 मामलों में फॉर्म 8 के माध्यम से मतदाता सूची में संशोधन किया गया है। उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण कार्य मे उनकी टीम का समन्वित योगदान रहा। डाक विभाग के अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिए कि इपिक वितरण का कार्य जल्द कराया जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील स्तर के चुनाव से जुड़े अधिकारियों को डाक विभाग से निरंतर संवाद करने के निर्देश दिए गए हैं। सम्पूर्ण प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी रखा गया। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने पुनरीक्षण कार्य के दौरान जिलाधिकारी व उनकी प्रशासनिक टीम के कठिन परिश्रम व निष्पक्षता के साथ चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन कराने के लिए जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। -------------------------

खबर:- हरदोई सहकारी क्रय विक्रय समिति द्वारा की गयी मासिक बैठक, बैठक के दौरान क्रय विक्रय समिति को मजबूत बनाने को लेकर की गयी चर्चा|

परिषदीय विद्यालयों के पुस्तकालयों को सुधारा जाएगा। विद्यार्थियों को पुस्तकालय तक लाने और उनमें पढ़ने की रुचि बढ़ाने का काम होगा। इसके अलाव शिक्षक विभिन्न विभागीय एप की मदद से शिक्षण कार्य करेंगे* जिले में 3446 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों में पढ़ने वाले चार लाख विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए 10 हजार शिक्षक व शिक्षामित्र तैनात हैं। प्रत्येक विद्यालय में पुस्तकालय स्थापित हो चुके हैं। अब इन्हें व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही बच्चों में पुस्तकालय के प्रति रुझान बढ़े, इसके लिए शिक्षकों से कहा गया है कि वह बच्चों को प्रोत्साहित करें। इसके साथ ही शिक्षकों को शिक्षक डायरी को व्यवस्थित करने के निर्देश जारी किए गए है। इसमें शिक्षकों को शिक्षण के दौरान परिषदीय पाठ्य पुस्तकों के अतिरिक्त अन्य पुस्तकों का प्रयोग करने की सलाह दी गई है। शिक्षक प्रतिदिन बच्चों की अभ्यास पुस्तिका में किए गए कार्यों की जांच करेंगे। प्रत्येक दिन बच्चों को प्रोजेक्ट कार्य एवं गृह कार्य कराएंगें। शिक्षक एवं बच्चों द्वारा सृजित साहित्य को भी पुस्तकालय में शामिल किया जाएगा। बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों के पुस्तकालय को व्यवस्थित किया जा रहा है और शिक्षकों को डायरी के अनुसार शिक्षण कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

परिषदीय विद्यालयों के पुस्तकालयों को सुधारा जाएगा। विद्यार्थियों को पुस्तकालय तक लाने और उनमें पढ़ने की रुचि बढ़ाने का काम होगा। इसके अलाव शिक्षक विभिन्न विभागीय एप की मदद से शिक्षण कार्य करेंगे* जिले में 3446 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों में पढ़ने वाले चार लाख विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए 10 हजार शिक्षक व शिक्षामित्र तैनात हैं। प्रत्येक विद्यालय में पुस्तकालय स्थापित हो चुके हैं। अब इन्हें व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही बच्चों में पुस्तकालय के प्रति रुझान बढ़े, इसके लिए शिक्षकों से कहा गया है कि वह बच्चों को प्रोत्साहित करें। इसके साथ ही शिक्षकों को शिक्षक डायरी को व्यवस्थित करने के निर्देश जारी किए गए है। इसमें शिक्षकों को शिक्षण के दौरान परिषदीय पाठ्य पुस्तकों के अतिरिक्त अन्य पुस्तकों का प्रयोग करने की सलाह दी गई है। शिक्षक प्रतिदिन बच्चों की अभ्यास पुस्तिका में किए गए कार्यों की जांच करेंगे। प्रत्येक दिन बच्चों को प्रोजेक्ट कार्य एवं गृह कार्य कराएंगें। शिक्षक एवं बच्चों द्वारा सृजित साहित्य को भी पुस्तकालय में शामिल किया जाएगा। बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों के पुस्तकालय को व्यवस्थित किया जा रहा है और शिक्षकों को डायरी के अनुसार शिक्षण कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

हरदोई :- भक्त प्रहलाद नगर संघर्ष समिति हरदोई ने दिया मुख्यमंत्री को ज्ञापन, ज्ञापन में कहा कि इस जनपद का राजा हिरणाकश्यप था जो अत्यन्त ही पापी था जिस हेतु श्री हरि विष्णु स्वरूप नरसिंह ने अवतार लेकर पाप का अन्त कर प्रहलाद को मुक्त कराया था। हिरणाकश्यप ने अपनी बहन होलिका को भेजकर भक्त प्रहलाद को अग्नि में प्रवेश करा दिया था परन्तु श्री हरि की इच्छा से होलिका का दहन हो गया। भक्त प्रहलाद को प्रभू श्री हरि विष्णु ने जीवनदान देकर भक्त की निष्ठाा को जीवन्त रखा परन्तु आज तक किसी का भी ध्यान इस ओर नही गया। आप धर्म पारायण उ० के शासक है आपके ही अथक प्रयास से श्री राम जन्म भूमि मन्दिर का निर्माण सम्भव हो सका है। अतः आपसे आग्रह एंव विनती है कि जनपद वासियों की भावना का आदर करते हुए जनपद हरदोई के स्थान पर भक्त प्रहलाद नगर किये जाने हेतु स्वीकृत प्रदान करने की कृपा करें।

इंटरव्यू :- हरदोई सीटी क्षेत्राधिकारी अंकित मिश्रा से क्राइम व्यवस्था को लेकर खास बातचीत

इंटरव्यू :- आखिर क्यो बदला जाये हरदोई का नाम पर खास बातचीत में अशोक सिंह आजाद गौ सेवा अवध प्रांत के संयोजक से बातचीत