संडीला-  जिलाधिकारी के सख्त आदेश के बाद बुधवार को  संडीला के बाजार में बंदी दिखाई दी । संडीला कस्बे में साप्ताहिक बंदी का असर दिखाई दिया सदर बाजार की अधिकतऱ दुकान बंद रही । डीएम ने साप्ताहिक बंदी को कड़ाई से लागू करने की बात कही गई थी । बीते काफी समय से नियमों की अनदेखी कर व्यापारी अपने प्रतिष्ठान लगातार खोल रहे थे हरदोई रोड, लखनऊ रोड, उन्नाव रोड सहित सदर बाजार मे सन्नाटा रहा हालांकि सुबह कुछ व्यापारियों ने दुकान खोली थी पर प्रशासन की छापेमारी के डर से दोपहर होते ही बंद कर दी संडीला नगर में मेडिकल स्टोर एवं मिठाई की दुकानें खुली रही इसके अलावा समस्त दुकानें बंद रही वैसे नागरिकों को आज परेशानी का सामना भी करना पड़ा जिन लोगो को जानकारी साप्ताहिक बंदी की नही थी वह अपना जरूरी सामान लेने के लिए बाजार गए थे परंतु दुकानें बंद होने से वह अपने घरों में बैरंग वापस लौट आए ।

सण्डीला- हिंदुस्तान के मशहूर शायर मुनव्वर राना के विगत दिन निधन हो जाने से शायरों साहित्यकारों में शोक व्यक्त करते हुए उनकी याद में अंजुमन तरक़्क़ी उर्दू यूनिट सण्डीला द्वरा नगर के मोहल्ला मलकाना स्थित उर्दू घर में शोक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अंजुमन के सरपरस्त फ़रीद उद्दीन अहमद ने की।  बैठक में उपस्थित शायरों, साहित्यकारों ने स्व0 मुनव्वर राना के निधन पर शोक व्यक्त किया। इस अवसर पर शायर सुहैल संदीलवी ने उनके साहित्यिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुनव्वर साहब अच्छे इंसान के साथ उर्दू प्रेमी थे शायरी के प्रति उनका प्रेम जग जाहिर है।अध्यक्ष शमीम अहमद ने कहा कि मुनव्वर साहब के द्वरा की गई समाजी व साहित्यिक सेवाओं को भुलाया नही जा सकता इस दुनिया से उनका गुज़र जाना उर्दू अदब का बड़ा नुकसान है। महासचिव मुईज़ साग़री ने कहा की मुनव्वर राना ने अपनी शायरी के द्वरा देश विदेश में उर्दू भाषा का प्रचार करके सदैव उर्दू साहित्य को बढ़ावा दिया।शायर नदीम चौधरी ने मुनव्वर साहब का ये शेर पढ़ कर उनको याद किया।हमसे मोहब्बत करने वाले रोते ही रह जाएंगे,, हम जो किसी दिन सोये तो सोते ही रह जाएंगे,, इसके अलावा बज़्मे सलाम संदीलवी के अध्यक्ष डॉ0 ज़ुबैर अहमद सिद्दीक़ी व बज़्मे मुस्लिम संदीलवी के अध्यक्ष अब्दुल वली सिद्दीक़ी ने मुनव्वर राना की शायरी व उर्दू  अदब की खिदमात पर रौशनी डाली।इसके अलावा अंजुमन के सरपरस्त फ़रीद उद्दीन अहमद की वालिदा के निधन पर शोक व्यक्त किया।इस अवसर पर शायर दावर रज़ा तौहीद अहमद,मो0 अफ्फान,अनवारुल हक़,फरहत,आदि उपस्थित रहे।

 संडीला- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शिवनगरा निवासी विरिन्द ने पुलिस को दी तहरीर मे बताया की मंगलवार की शाम वह परिवार के साथ घर पर था तभी गांव का रहने वाला युवक आशीष घर पर आकर के आकारण गालियां देते हुएलाठी डंडो हुआ सरिया से मारपीट कर धमकी देकर भाग गया जिससे सभी को चोटे आयी है और गांव के गोधन, विमलेश व राधे गलियां देते हुए लाठी डंडा लेकर धमका रहे हैं कोतवाल नित्यानंद सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है

सण्डीला।लाला गंगा प्रसाद मानव कल्याण समिति एवं इंदिरा गांधी आई हास्पिटल एन्ड रिसर्च सेंटर के सयुक्त तत्वाधान में नगर कल्याण समिति के धर्मशाले में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का शुभारम्भ सांसद अशोक रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया गया।  सांसद ने पांच क्षय रोगियों को पोषण किट वितरित की उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन से जनता का हित होता है उन्होंने हर प्रकार का सहयोग देने का वचन दिया शिविर में 103  मरीजो का परीक्षण हुआ जिसमे 35  मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिये चिन्हित  हुए  इस मौके पर डा सत्य प्रकाश विशुनदयाल शुक्ला आलोक अस्थाना,विभा गुप्ता,नितिन शर्मा, देवेंद्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

एडीओ पंचायत बने अपर डीपी आ आरओ

कंटेनर से गन्ना भरी ट्राली में टक्कर

चार मुकदमों का निस्तारण 15 लाख का जुर्माना

जननीय सुरक्षा योजना साकार करने में हो रही लापरवाही

गीला कूड़ा निस्तारण को पिहानी में बनेंगे दो बेड वेस्ट

ब्लॉक प्रमुख टड़ियावां सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने विधायक श्यामप्रकाश का मनाया जन्मदिन। टड़ियावां हरदोई। दिनांक 17 जनवरी बुधवार के दिन ब्लॉक परिसर टड़ियावां में विधान सभा गोपामऊ से भाजपा विधायक श्यामप्रकाश का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया।बता दें कि ब्लॉक प्रमुख टड़ियावां रविप्रकाश की अगुवाई में क्षेत्र के प्रधानगण एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक परिसर टड़ियावां में विधायक श्री प्रकाश के जन्मदिन पर कंबल वितरण एवं भंडारे का आयोजन किया। इस दौरान विधायक श्यामप्रकाश ने ब्लॉक प्रमुख टड़ियावां रविप्रकाश एवं क्षेत्र के ग्राम प्रधानों,भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। केक काटने के उपरांत विधायक एवं ब्लॉक प्रमुख ने भंडारे में क्षेत्र वासियों को भोजन कराया और जरूरत मंद लोगों को कंबल भी वितरण किए। ब्लॉक प्रमुख एवं प्रधान गणों ने विधायक श्री प्रकाश की दीर्घायु की कामना की। इस दौरान विधायक श्री प्रकाश को जन्मदिन की बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से बीडीओ टड़ियावां नरोत्तम कुमार एवं ब्लॉक स्टॉप,थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह,विधायक प्रतिनिधि लल्ला सिंह,मोहनीश सिंह चंदेल, डॉक्टर रामलखन गुप्ता अनुज,पूर्व प्रधान कमलेश अवस्थी,प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण मोहन शुक्ला,छोटे गाज़ी, अनीस पाला, रामनरेश सिंह मोनू गुरसंडा,छोटू अवस्थी, कपिल पाल, पुष्पेंद्र वर्मा, राहुल गौतम, अनिल कुमार गौतम,अरविंद कुमार,सर्वेंद्र राव,रामसजीवन,मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता,विनोद पाल,मुलायम मुल्ला सहित क्षेत्र के दर्जनों प्रधान गण,बी ड़ी सी सदस्य,भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें।