युवा सशक्त होंगे तो देश शक्तिशाली बनेगा और युवा भी मजबूत होंगे। यह बात युवा भाजपा नेता और ब्लॉक प्रमुख रवि प्रकाश ने क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिहौना व नयागांव में मंगलवार को भाजपा युवा मोर्चा की आयोजित नमो चौपाल में कही। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि मौजूदा व भावी पीढ़ियों को वह जीवन न जीना पड़े, जो पहले की पीढ़ी जी रही थी।