बेनीगंज (हरदोई)।दीननगर के कांपोजिट विद्यालय में अचानक किंग कोबरा के निकलने से छात्रों में अफरा तफरी मच गई।सूचना पर पहुंचे वनक्षेत्राधिकारी ने सर्प को रेस्क्यू ऑपरेशन कराया। सर्प को पकड़वा कर कामी पुर के जंगल में जीवित छुड़वाया। बताते चले कि यह जानकारी वन क्षेत्राधिकारी कछौना विनय कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि दीननगर के कंपोजिट विद्यालय में किंग कोबरा सर्प निकलने की पत्रकारों के द्वारा सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही वनक्षेत्राधिकारी विनय कुमार सिंह व बीट प्रभारी राजेश कुमार के साथ अशोक कुमार व कुलदीप मौके पर पहुंचे और सर्प को रेस्क्यू किया। रेस्क्यू किए गए सर्प को कामीपुर के जंगल में जीवित छोड़ा गया।