डीला- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री गांव के बाहर बने पशुओं के गोड़ा में पशुओं के लिए चारा पानी बना रही थी तभी गांव का रहने वाला युवक श्यामू गोड़ा मे आकर छेड़खानी करने लगा मौके पर पहुंचने पर छुड़वाया गालियां देकऱ मारपीट कर अपने घर भाग गया था उलहना लेकर गया तो शामू उसके पिता प्रकाश व प्रकाश की पत्नी दरवाज़े पर आकर के गालियां दे कऱ मारपीट कर भगा दिया कोतवाल नित्यानंद सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी और जांच की जा रही है