कछौना मे टेंट का सामान भरते समय विद्युत विभाग की 11000 लाइन की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से झूलस गया। टेंट मलिक ने घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे दम तोड़ी मृतक के बड़े भाई रामजी गुप्ता ने बताया है कि मेरा भाई आकाश गुप्ता (21)पुत्र संतराम गुप्ता निवासी मतुआ थाना कछौना शुक्रवार को सुबह 9 बजे घर से टेंट पर कार्य करने के लिए निकला था। वहीं पर प्रताप नगर चौरहा मार्ग बाघौली मे सामान को भरते समय करंट की चपेट मे आ गया जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे दम तोड़ दी।टेंट मालिक गौतम गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता निवासी बघौली ने परिजनों को बिना सूचना दिये शव घर पर रख कर भाग निकले,मृतक दिन भाइयो मे से सबसे छोटा था।घटना घट जाने से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल