इस कार्यक्रम में हम जलवायु परिवर्तन के कारण बदलते मौसम और असमान बारिश के पैटर्न से उत्पन्न हो रहे जल संकट पर चर्चा करेंगे। "मौसम की मार, पानी की तकरार" से लेकर "धरती प्यासी, आसमान बेपरवाह" जैसे गंभीर मुद्दों पर गहराई से विचार किया जाएगा। हम समझेंगे कि कैसे सूखा और बाढ़ दोनों ही हमारे जल संसाधनों को प्रभावित कर रहे हैं, और इन समस्याओं से निपटने के लिए सामूहिक और व्यक्तिगत स्तर पर क्या समाधान हो सकते हैं। हम आपसे जानना चाहते हैं – आपके इलाक़े में पानी की क्या स्थिति है? क्या आपने कोई जल संरक्षण के उपाय अपनाए हैं? या आप इस दिशा में कोई क़दम उठाने की सोच रहे हैं?

वृद्ध महिला को किया घर में कैद, दूसरे पक्ष को जबरन कब्जा करा दी जमीन खजनी पुलिस और तहसील प्रशासन का कारनामा खजनी गोरखपुर।। क्षेत्र के कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत की निवासी स्वर्गीय रामधनी की वृद्धा पत्नी किसमती को अपने ही घर में कैद करके 28 फरवरी को तहसील से मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार,लेखपाल, कानूनगो और पुलिसकर्मियों ने 32 वर्ष पुरानी उसके कब्जे की जमीन पर दीवार चलवा कर प्रतिपक्षीयों रामदुआर व रामप्रताप को कब्जा करा दिया। महिला पुलिसकर्मियों के साथ अपने ही घर में कैद वृद्धा रोती बिलखती रही, किंतु उसकी फरियाद किसी ने नहीं सुनी। पीड़िता ने उप जिलाधिकारी खजनी राजू कुमार को घटना से अवगत कराया मामले में एसडीएम ने मामले में थानाध्यक्ष खजनी को पक्षों से बात करने और अवैध निर्माण अतिक्रमण रोकने तथा आख्या प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। जबकि उक्त मामला एसडीएम कोर्ट में 15 जून 1989 से विचाराधीन है, और आगामी 11 मार्च 2024 को पेशी की तारीख नियत की गई है। पीड़ित वृद्धा ने बताया कि उसके तीन बेटे और दो बेटियां बहुएं और पौत्र पौत्रियां हैं।बेटे बाहर सूरत में रह कर मेहनत मजदूरी करते हैं। महिला ने बताया कि उसके श्वसुर उनवल राज घराने के मुलाजिम थे और लगभग 40 वर्ष पहले राजघराने से ही उन्हें यह जमीन मिली थी। बीच में रास्ता बना दिया गया और अब उनकी वर्षों पुरानी जमीन पर दीवार चलवा कर जबरन दूसरे को काबिज करा दिया गया है। मामले में एसडीएम खजनी राजू कुमार ने बताया कि उन्होंने खजनी थानाध्यक्ष को स्पष्ट आदेश दिया है कि दोनों पक्षों से मिल कर अवैध कब्जा अतिक्रमण हटाएं और कार्रवाई की आख्या प्रस्तुत करें। बता दें कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग के द्वारा तकनीकी आधार पर एसडीएम का स्थानांतरण कर दिया गया है।

गोरखपुर। टीबी मरीजों को गोद लेकर पोषण और मानसिक संबल देने के लिए लोग स्वतः स्फूर्त चेतना से भी आगे आने लगे हैं । जिले में ऐसे 1024 निक्षय मित्र 3050 टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें सहयोग कर रहे हैं । इसी कड़ी में बीआरडी मेडिकल कॉलेज टीबी यूनिट के सीनियर ट्रिटमेंट सुपरवाइजर (एसटीएस) अमित कुमार मिश्र ने एक बुजुर्ग टीबी मरीज को गोद लेकर अपने मां की पुण्यतिथि मनाई । अमित इससे पहले भी दो टीबी मरीजों को गोद ले चुके हैं और उन्हें प्रति माह पोषण पोटली देते हैं। साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग नये मरीजों को खोजने के लिए चिकित्सकों को अलग अलग समूह में दक्ष भी कर रहा है। एसटीएस अमित ने बताया कि उनकी मां विजेश्वरी देवी 75 वर्ष की उम्र में दिवंगत हुई थीं। सोमवार को मां की तीसरी पुण्यतिथि थी । एक 72 वर्षीय टीबी मरीज उनके टीयू से ही इलाज करवा रहे हैं जिनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब है। मरीज का परिवार उनके इलाज में बीआरडी मेडिकल कॉलेज आने से पहले ही लाखों रुपये कर्ज लेकर खर्च कर चुका है । अब वह मरीज को सरकार की तरफ उपलब्ध कराई जाने वाली सभी सुविधाएं दिलवा रहे हैं । मां की पुण्यतिथि पर उन्होंने बुजुर्ग मरीज को गोद लेने का निर्णय लिया और तय किया कि उन्हें हर माह पोषक सामग्री देंगे और उनका हालचाल भी लेते रहेंगे । चरगांवा ब्लॉक के 72 वर्षीय टीबी मरीज आनंद (काल्पनिक नाम) ने बताया कि उन्हें पहले से ही मधुमेह और उच्च रक्तचाप की दिक्कत थी। इसी बीच दिसम्बर में खांसी और बुखार भी परेशान करने लगा । तबीयत इतनी बिगड़ गयी कि निजी अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा जहां परिजनों ने कर्ज लेकर उनका इलाज करवाया। जब परिजन निजी अस्पताल में इलाज करवाने में असमर्थ हो गये तो डॉक्टर की सलाह पर मेडिकल कॉलेज गये जहां जांच में टीबी की पुष्टि हुई । वहां से हर माह उन्हें दवा मिलती है। करीब डेढ़ माह के इलाज के बाद खांसी और बुखार की दिक्कत उन्हें नहीं हो रही है। हर माह दवा मिल जाती है और पोषण के लिए एक हजार रुपये भी खाते में आ चुके हैं । एसटीएस अमित मिश्र ने उन्हें फल, मूंगफली, सोयाबिन, दाल आदि की पोटली देकर आश्वस्त किया है कि वह इलाज के साथ साथ अच्छे खानपान में भी हरसंभव उनकी मदद करेंगे। इससे उनका और उनके परिवार का हौसला बढ़ा है और वह जल्दी ठीक हो जाएंगे। पोषण के लिए मिले पैसे और अमित के सहयोग से वह निरंतर पौष्टिक खाना जैसे दूध, अंडा, मीट, दाल, फल आदि का सेवन कर सकेंगे।

जमीन विवाद में फरसे से हमला कर वृद्धि की हत्या बेटे का काट दिया पंजा

गोरखपुर: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक में पुरानी पेंशन बहाली पर हुई चर्चा। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो को पूरा सुने और अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें धन्यवाद।

Transcript Unavailable.

बुजुर्गों का भी ख्याल रखेगा नगर निगम सिटिजन डे केयर सेंटर का निर्माण शुरू

बुजुर्गों का भी ख्याल रखेगा नगर निगम, सिटिजन डे केयर सेंटर का निर्माण शुरू

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला गोरखपुर से मुन्नी देवी, मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि उनको सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है। जिसके कारण उनको परेशानी हो रही है।

News, 18:10, 30 November 2023