रेल का चक्का जाम, रुकेंगे बस के पहिए, स्कूल कालेज सभी कार्यालय होंगे बन्द - पंडित श्याम नारायण सभी केन्द्रीय एवं राज्य कर्मचारी/शिक्षक,रेल,आयकर, पोस्टल आदि हड़ताल के लिए कमर कस लें - अशोक पाण्डेय उ.प्र. राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की आपात बैठक कैम्प कार्यालय तुर्कमानपुर पर हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए रुपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हुई, डेढ़ साल का एरियर नहीं मिला,EPS 95 कर्मचारियों को पेंशन नहीं मिला, केन्द्र एवं राज्य के विभिन्न विभागों में लाखों लाख पद खाली है। जिससे कर्मचारियों में भारी रोष है। सरकार चाहे तो एक माह में उक्त मांगे पूरी कर नियमित रिक्त पदों को भरकर कर्मचारियों तथा बेरोजगारों को खुश कर सकती है। सरकार को चाहिए पुरानी पेंशन बहाली के साथ ही लाखों रिक्त पदों को भरकर बेझिझक रामराज्य की सरकार बनावें। नहीं तो राष्ट्रव्यापी हड़ताल तय है। उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण शुक्ल व अशोक पाण्डेय ने कहा कि यदि सरकार ने समय रहते पुरानी पेंशन बहाल नहीं किया तथा रिक्तियों को भरकर बेरोजगारी का दर्द कम नहीं किया तो इस बार राष्ट्रव्यापी हड़ताल में सारे रिकॉर्ड टूटेंगे। यह सरकार पर निर्भर है कि रामराज्य की सरकार चाहती है कि हड़ताल।संचालन महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने किया।साथ ही अपील करते हुए कहा कि अब समय आ गया है , करो या मरो की तर्ज पर सारे कर्मचारी गुटीय भावना से ऊपर उठकर अभी नहीं तो कभी नहीं का भाव रखते हुए अन्तिम अवसर को परिणाम में तब्दील कर पुरानी पेंशन बहाली के लिए एक हो जाय। इतिहास गवाह है कि एकता ने बड़े से बड़े तानशाह को झुकने पर विवश किया है। बैठक में मुख्य रूप से रुपेश कुमार श्रीवास्तव, विनोद राय, गोविंद श्रीवास्तव, मदन मुरारी शुक्ल, श्याम नारायण शुक्ल, अशोक पाण्डेय, राजेश सिंह, कनिष्क गुप्ता, अनूप श्रीवास्तव,इं. राम समुझ,इं. अनिल किशोर पाण्डेय, इं. राजकुमार,इं.निधी पाण्डेय, दीपचंद पाण्डेय,राम धनी पासवान,फूलई पासवान, ओमकार नाथ पांडेय, दीपक चौधरी,देवेश सिंह,कौशल कुमार सिंह,अजय त्रिपाठी, निशांत, विनीता सिंह, राजेश पाण्डेय, सुरेश सिंह आदि मौजूद रहे।

Transcript Unavailable.

पूर्व विधायक और बेटे ने कब्जा ही पड़ोसी की जमीन जबरन रख दिया गोबर जान से मरने तक की दी धमकी

Aiims के कार्यालय में ही हैवानियत करता था वरिष्ठ अधिकारी सीसीटीवी फुटेज में करता दिखा गलत हरकतें

पछुआ बेदर्दी गोरखपुर में लाई पहाड़ों वाली सर्दी अभी तो और होगा बुरा हाल जारी रहेगा कड़ाके की ठंड का सिलसिला

गोरखपुर। कैंट पुलिस और नगर निगम की टीम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ संयुक्त रूप से अभियान चलाकर रेलवे स्टेशन प्रताप चौक से रेलवे स्टेशन एक नंबर गेट के सामने तक सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया। आज सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी कैंट मानुष पारीक, अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने संयुक्त रूप से नगर निगम की जमीनों पर अतिक्रमण कर दुकान चलाने वाले दुकानदारों पर नगर निगम व पुलिस प्रशासन का हंटर चला पहले सभी दुकानदारों को लाउडस्पीकर से अलाउंस कर चेतावनी दिया गया कि अपने दुकान के सामने रखे हुए सामानों को हटा ले नहीं तो नगर निगम के बुलडोजर द्वारा तोड़ दिया जाएगा जिन दुकानदारों ने अपने सामानों को हटा लिया था उनके सामानों को किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंची जो मनबड किस्म के दुकानदार अपने दुकान के सामने अवैध तरीके से अतिक्रमण किए हुए दुकानों को नहीं हटाया उसे नगर निगम के बुलडोजर ने तोड़कर तहश-नस कर दिया आगे भी चेतावनी दिया की पुनः फिर दुकान के आगे बढ़कर दुकान लगाया गया तो उसे नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराकर जुर्माना वसूल किया जाएगा।

धर्मशाला गोरखनाथ पुल मार्ग के लोगों ने किया जाम इन समस्याओं से हैं परेशान

Transcript Unavailable.

फरियादियों से मिले सीएम अफसर से बोले पेंशन और मकान दिलाओ

प्रेमी के घर मिली नाबालिग प्रेमिका को पुलिस ने पकड़ा। खजनी गोरखपुर।। थाना क्षेत्र के कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत के एक मोहल्ले की रहने वाली किशोरी को पुलिस ने उसके प्रेमी के घर से बरामद किया और परिजनों को सौंप दिया है। बता दें कि किशोरी की मां के द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उनवल नगर पंचायत के एक मोहल्ले में रहने वाली कक्षा आठवीं की छात्रा का उसी के मोहल्ले में रहने वाले प्रेमी के साथ प्रेम प्रपंच चल रहा है, बुधवार की रात में प्रेमी युवक ने अपनी प्रेमिका को अपने घर में बुला लिया। छात्रा की मां परेशान हो उठी और दौड़ भाग कर चारों तरफ अपनी बिटिया को खोजने लगी। आखिरकार शक होने पर उसने स्थानीय पुलिस को सूचना दी, और बेटी को बरामद करने की गुहार लगाई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने उनवल कस्बे के सत्यम तिवारी के घर से किशोरी को बरामद कर लिया। किशोरी को उसकी मां को सौंपते हुए पुलिस ने सत्यम तिवारी को हिरासत में ले लिया, और नाबालिग किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ छेड़खानी तथा पाॅक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। किशोरी के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस के द्वारा मुकदमे की धारा बढ़ाने की जानकारी दी गई है।