Transcript Unavailable.
किशोर पर हमले के आरोपी को बाल सुधार गृह भेजो
खेत में मिला नवजात का सॉन्ग जांच में जुटी पुलिस
वहां की चपेट में आने से मजदूर की मौत
युवती से लिया उधर पुलिस ने चीज कर दी बाइक
किसानों के समर्थन मे ट्रेड यूनियन एवं संयुक्त मोर्चा ने निकाली रैली
पिकअप की ठोकर से बाइक सवार अधेड़ की मौत
Transcript Unavailable.
बेलघाट में खराब सड़क बनाए जाने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन। खजनी गोरखपुर।। तहसील के बेलघाट ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बरौली के राजस्व गांव सतोरा और शंभुपुर के ग्रामीणों ने हरदत्तपुर-बरौली संपर्क मार्ग की सड़क निर्माण में खराब गुणवत्ता को लेकर प्रधान जाहिद अली के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान पीडब्ल्यूडी के जेई राजकुमार सिंह के आश्वासन पर ग्रामीणों ने एक घंटे बाद प्रदर्शन समाप्त किया। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि यदि जल्द ही सड़क ठीक नहीं की गई तो मुख्यमंत्री के जनता दरबार में इसकी शिकायत की जाएगी। प्रदर्शन कर रहे ग्रामप्रधान जाहिद अली, छोटेलाल शर्मा,रविंद्र,मनीष शर्मा,रामसिंगारे,उषा,रेखा,गयित्रा, कौलवासी,नेबुलाल, रामदुलारे, लालजी, विजय, उमेश, सोनू आदि ने आरोप लगाया कि डेढ़ माह पूर्व हरदत्तपुर-बरौली मार्ग की सड़क का नवीनीकरण के तहत निर्माण हुआ। लेकिन निर्माण के कुछ ही दिनों बाद हर तरफ सड़क की गिट्टियां उखड़कर बिखरने लगीं। वर्तमान में यह सड़क कई जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। इसकी शिकायत ठेकेदार से लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों तक कई बार की गई। किंतु इसका कोई असर नहीं हुआ। अब इसकी शिकायत मुख्यमंत्री के जनता दरबार में की जाएगी। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के जेई राजकुमार सिंह ने बताया कि हरदत्तपुर-बरौली मार्ग की सड़क नवीनीकरण के तहत बनी है। सड़क निर्माण की गुणवत्ता से संबंधित शिकायत मिली है। ठेकेदार से बोला गया है कि जब तक सड़क पुनः रिपेयर नहीं की जाएगी तब तक किसी वर्किंग प्रोग्रेस बिल का भुकतान नहीं किया जाएगा। लापरवाही करने पर ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
एक ही गांव के रहने वाले घर से फरार नाबालिग प्रेमी जोड़े की तलाश में जुटी पुलिस खजनी तहसील तथा बांसगांव थाना क्षेत्र के एक ही गांव के निवासी नाबालिग किशोरी और उसका कथित प्रेमी घर छोड़ कर फरार हो गए। किशोरी के परिवारीजनों को जब घटना की जानकारी हुई तो उनके पांव तले जमीन खिसक गई। मिली जानकारी के अनुसार दोनों किशोर वय नाबालिग प्रेमी प्रेमिका गांव के एक ही मौजे के निवासी हैं। तीन दिन पहले बिटिया के घर छोड़ कर निकल जाने के बाद उसके परिवारीजनों ने अपने संबंधियों और परिचितों के पास उसकी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। गांव के सरकारी स्कूल में कक्षा 8 में पढ़ने वाली किशोरी और नाबालिग किशोर की उम्र लगभग 15/16 वर्ष बताई जा रही है। किशोरी के परिजन जब शिकायत लेकर लड़के के घर पहुंचे तो लड़के के मां उन्हें धमकी देकर भगा दिया। फिलहाल तलाश के बाद भी कोई पता नहीं मिलने पर परेशान हाल परिजनों ने बांसगांव थाने में पहुंच कर घटना की लिखित सूचना दी, और नाबालिग प्रेमी युगल को बरामद करने और नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए उसे जल्द बरामद करने की गुहार लगाई है। अनुसूचित वर्ग के दोनों नाबालिग बच्चों के परिवारीजन बीते 4 दिनों से हर संभावित जगह पर उनकी तलाश करने के बाद परेशान हो कर पुलिस से उनकी तलाश करने के लिए गुहार लगाई है। किशोरी के पिता ने थाने में दी गई तहरीर में गांव के ही किशोर और उसके मां पर बिटिया को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। इस बीच बांसगांव पुलिस ने अपहरण और जानमाल की धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष बांसगांव ने बताया कि जानकारी मिली है दोनों की तलाश की जा रही है।