सुपौल जिला मुख्यालय स्थित पटेल चौक पर संतोष प्रसाद गुप्ता के बिस्किट फैक्टरी में आग लग गई। बताया जा रहा है कि बिजली की शॉट शर्किट से आग लगी है। दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है।

तेरापंथ अधिशास्था प्राचार्य श्री महा श्रवण जी के विद्वान सुशिष्य मनी रमेश कुमार ने सुपौल में प्रवास के दौरान तेरापंथ भवन में कहा कि हमारी यात्रा का मूल उद्देश्य लोगों में अहिंसा संयम स्वार्थ प्रेम का वातावरण बना रहे हैं और वह अपने दैनिक जीवन में इनका आचरण करें।

शराब के कारोबार में संलिपित तीन कारोबारी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम सा विशेष न्यायाधीश उत्पाद दो अमित कुमार कोर्ट ने तीनों अभिव्यक्तियों को पांच-पांच वर्ष कारावास एक-एक लाख रुपये अर्थ दंड की सजा सुनाई है।

कृषि विभाग द्वारा दो दिवसीय कृषि यंत्रीकरण मेला का आयोजन किया जाएगा जिला कृषि कार्यालय प्रांगण में इस मेला का आयोजन होगा इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है जिला कृषि पदाधिकारी अजीत कुमार यादव ने बताया कि कृषि यंत्रीकरण मेले में 105 प्रकार की कृषि यंत्र अनुदानित दर पर उपलब्ध कराए जाएंगे

बीएनएमयू में गुरुवार को सुप्रसिद्ध समाजवादी नेता महामना भूपेन्द्र नारायण मंडल की 121 वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा। उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 01:30 बजे तक चलेगा। इस अवसर पर सर्वप्रथम भूपेंद्र नारायण मंडल की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि की जाएगी। तदुपरांत दीक्षा स्थल पर कुलपति प्रो. बी. एस. झा की अध्यक्षता में भूपेंद्र नारायण मंडल के जीवन एवं दर्शन पर परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा।

बिहार राज्य के जिला सुपौल से हमारे श्रोता, मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि नल जल की समस्या है जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है।

बिहार राज्य के जिला सुपौल से हमारे श्रोता, मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि गुरमैता प्राथमिक सह मध्य संस्कृत विद्यालय भपटियाही के छात्र-छात्राओं को पढ़ने में काफी कठिनाई होती है। विद्यालय में एक भवन है जिसमें दो कमरा है।विद्यालय में शौचालय का सुविधा नहीं है , जिसके कारण बच्चे स्कूल पढ़ने नहीं जाना चाहते है।

मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित कला भवन में सोमवार को जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में बैठक हुई। आगामी इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर सभी स्टैटिक दंडाधिकारी, जोनल, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, गश्ती दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में परीक्षा केंद्र पर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने, परीक्षा में कदाचार की रोकथाम करने, परीक्षा के सफल और शांतिपूर्ण संचालन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। सभी केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं, शौचालय की साफ-सफाई, पीने की पानी की व्यवस्था, सभी कमरों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया।

मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित संयुक्त श्रम भवन में बुधवार 31 जनवरी को एकदिवसीय जॉब कैंप का आयोजन होगा। जब कैंप में नियोजक के रूप में एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी भाग ले रही है। जिसके द्वारा अलग-अलग पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। जिला नियोजन पदाधिकारी आशीष आनंद ने बताया कि जिला नियोजनालय की ओर से 31 जनवरी को संयुक्त श्रम भवन में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसमें नियोजक के रूप में भागलपुर की फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड कंपनी भाग ले रही है।

Transcript Unavailable.