Transcript Unavailable.

जिला पदाधिकारी सुपौल ने शनिवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय भपटियाही के प्रांगण में बना रहे साइंस पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय प्रधान सुधीर कुमार यादव से कहा कि एक सप्ताह के अंदर साइंस पार्क का निर्माण कार्य पूरा कर ले ताकि छात्र-छात्राओं को उसका लाभ मिलने लगे। उन्होंने कहा कि साइंस पार्क छात्र-छात्राओं को नई दुनिया से जोड़ने में सहायक होगा। जिला पदाधिकारी ने कहा कि आज के समय में जहां विज्ञान काफी आगे बढ़ गया है वैसे समय में साइंस पार्क छात्र-छात्राओं के पढ़ाई में गति लेगा और वह प्रतिदिन नए-नए चीजों से अवगत होंगे। जिला पदाधिकारी ने कहा कि उच्च माध्यमिक विद्यालय में बना रहे साइंस पार्क काफी उद्देश्य परक होगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल 45 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में साइंस पार्क का निर्माण शुरू कराया गया है।

ध्वजारोहण के संबंध में , निर्मली में उप - मंडल प्रशासन द्वारा समय सारिणी जारी की गई है । आपको बता दें कि ध्वजारोहण सुबह 9 बजे उप - मंडल कार्यालय निर्मली में किया जाएगा , उसके बाद प्रशासनिक संघ निर्मली में सुबह 9.10 बजे उप - मंडल अस्पताल में किया जाएगा । निर्मली 9.15 बजे हरिप्रसाद साह महाविद्यालय निर्मली 9.20 बजे प्रखंड कार्यालय निर्मली 9.35 बजे बाल विकास परियोजना कार्यालय निर्मली 9.40 बजे निचला रजिस्टर कार्यालय निर्मली 9.45 बजे 9 : 50 बजे इमारत निर्मली ई . किसान भवन निर्मली 09:55 बजे क्षेत्रीय निरीक्षक कार्यालय निर्मली 10:00 बजे निर्मली पुलिस स्टेशन 10.05 बजे पुस्तकालय सेवा संस्थान 10.15 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्मली 10.00 बजे 20 मिनट नगर पंचायत निर्मली 10ः30 मिनट ब्लॉक रिसोर्स सेंटर निर्मली 10ः30 मिनट बाजार धर्मशाला निर्मली 10ः45 मिनट चैंबर ऑफ कॉमर्स निर्मली 10ः55 मिनट ट्रेड यूनियन निर्मली 11ः05 मिनट

निर्मली शहर के पूर्वी उतरी रिंग बांध सह सड़क विगत कई वर्षों से जर्जर है।लिहाजा लोगो को आवाजाही करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।लोगो ने बताया कि विगत कई वर्षों से सड़क जर्जर है।कई बार सड़क पर दुर्घटना भी घटित हो चुका है लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।लोगो ने कहा कि सड़क जर्जर जैसी समस्याओं को सूबे के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव को भी अवगत कराया गया है।

विमल भारती (सरायगढ़): लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु सरकार के मुख्यमंत्री नल जल योजना का लाभ लोगों को अभी तक नहीं मिल रहा है। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत प्रारंभ किए गए इस महत्वाकांक्षी योजना को धरातल पर उतरने के लिए संवेदक को लगाया गया है। हालत यह है कि कई संवेदक नल जल योजना लगाकर अपना कार्य पूर्ण मान रहे हैं जबकि लोगों के घर शुद्ध पेयजल नहीं पहुंच रहा है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

भारतीय स्टेट बैंक करजाईन बाजार शाखा के तहत करजाईन बाजार में संचालित ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक सुजीत कुमार के द्वारा बौराहा तथा हरिराहा पंचायत में  शिविर का आयोजन किया गया। सीएसपी संचालक सुजीत कुमार उर्फ छोटू ने बताया कि बौराहा पंचायत के वार्ड नंबर 6 में शिविर लगाकर 10 लोगों का बैंक खाता खोला गया। वहीं हरिराहा पंचायत में स्थानीय मुखिया खुशबू कुमारी, समाजसेवी विकास कुमार टुनटुन, रमेश यादव आदि के सहयोग से 13 लोगों का खाता खोला गया। साथ ही इस दौरान लोगों को   साइबर क्राइम से बचने के भी बारे में भी बताया गया। इन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए मु. सद्दाम सहित अन्य का सहयोग रहा।

निर्मली(सुपौल) : नगर के सुभाष चौक पर नेताजी यूथ क्लब के द्वारा मगंलवार को वीर सुभाष चंद्र बोस का 126वां जयंती मनाया गया।बता दे कि नेता जी का जयंती कार्यक्रम यूथ क्लब के संयोजक शमीम अख्तर के नेतृत्व में हुआ।जहां कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में आए लौकहा के पूर्व विधायक सतीश कुमार साह के द्वारा किया गया। इस दौरान लोगो ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया साथ ही उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए नेताजी सुभाषचंद्र बोस अमर रहे का उदघोष किया गया। वहीं वन्दे मातरम और भारत माता की जय के भी नारे लगाए गए। कार्यक्रम में किशोरी साह, निशांत जैन, जावेद अनवर, प्रणव राय,मनोज राम,अनिल साह, गौतम शेखर, मनोज शर्मा, मुकेश कुमार साह, संजय मंडल, सोनू कुमार सहित स्थानीय लोग शामिल थे।

निर्मली(सुपौल) : प्रखंड क्षेत्र के हरियाही पंचायत स्थित जरौली वार्ड संख्या एक में मगंलवार को पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित बॉक्स पुल का सत्यापन करने बाहर से टीम पहुंचे।जिसकी जानकारी स्थानीय लोगो को मिला,जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग सत्यापन टीम के समक्ष पहुंचे और पुल निर्माण कार्य में हुए अनियमितता को अवगत कराने की कोशिश किए।लेकिन सत्यापन में आए टीम ग्रामीणों का एक भी बात नही सुना।जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुल के समीप सत्यापन टीम के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया।ग्रामीणों के द्वारा प्रदर्शन को देख सत्यापन टीम स्थल छोड़ फरार हो गए। जिसके बाद लोगो ने प्रदर्शन खत्म कर दिया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण केशव कुमार कामत, लड्डू लाल कामत, भोगी लल राय, सियाराम पंडित, सुरेंद्र कामत, रामसुंदर कामत, दुर्गानंद कामत, विद्यानंद कामत, फोचाय कामत, देवू कामत, श्यामसुंदर कामत सहित अन्य का कहना था कि जरौली वार्ड संख्या एक में पीएम ग्राम सड़क योजना -3 के तहत 1करोड़ 93लाख 94हजार 740 रुपए की लागत से बॉक्स पुल का निर्माण कराया गया है।लेकिन निर्माधीन पुल में कई तरह के खामियां है। जिसका शुद्ध लेने वाला कोई नहीं है सिर्फ पुल निर्माण के नाम पर खाना पूर्ति किया गया है ।ग्रामीणों ने कहा कि पुल निर्माण कार्य जब से शुरू हुआ तब से ही निर्माण कार्य में अनियमित को लेकर बहिष्कार किया गया ।यहां तक की जिलाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी को भी अवगत कराया गया ।लेकिन आज तक कोई अधिकारी निर्माधीन स्थल पर नहीं पहुंचे ।लोगों ने कहा कि मंगलवार को जब निर्माधीन पुल का पैकेज पास करने हेतु सत्यापन टीम पहुंचे तो हम लोगों ने समस्या से अवगत कराने का कोशिश सत्यापन टीम के साथ किया ।लेकिन सत्यापन टीम में शामिल अधिकारी हम ग्रामीणों का एक भी नहीं सुना और कड़े लफ्जों में यह कहते हुए स्थल से फरार हो गया कि आप लोग सत्यापन कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं ।लोगों ने कहा कि इससे पूर्व भी जब हम ग्रामीणों के द्वारा कार्य का बहिष्कार किया गया था तो संवेदक के द्वारा थाना में रंगदारी देने का झूठा आरोप लगाते हुए झूठी मुकदमा में फंसाने का कोशिश किया गया था।लोगों ने अधिकारियों से निर्मित पुल का जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई करने का मांग किया है।इधर सत्यापन करने आए टीम से जब कुछ पूछने का कोशिश किया गया तो वह कुछ बताए बगैर चले गए।