ठगी का शिकार हुई महिला न्याय पाने पहुंची थाना, जी हां आपको बता दे कि मामला निर्मली थाना क्षेत्र से जुड़ा है।जहां क्षेत्र के दर्जनों महिला सोमवार को निर्मली थाना पहुंचे ।जहां महिलाओं का आरोप है कि क्षेत्र के मझारी गांव का एक लड़का लोन और राशन देने के नाम पर तीन तीन हजार रुपए की दर से करीब सैकड़ों महिलाओं से लाखो रुपए की ठगी कर लिया।जिसके बाद वह फरार हो गया।लेकिन महिलाओं ने रविवार को युवक को पकड़ा और पैसे की डिमांड कर दी।लेकिन मामला बढ़ गया और बात थाने तक आ गई।हालंकि पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।

संवाद सूत्र, कटैया- निर्मली ( सुपौल): भारतीय जनता पार्टी पिपरा पश्चिम शक्ति केंद्र कटैया माहे पंचायत के कटैया रही वार्ड नंबर 8 निवासी नुनुलाल मंडल उर्फ भुवनेश्वर मंडल के आवास पर एक बैठक रखा गया जिसमें मंडल अध्यक्ष इंद्रदेव मंडल के द्वारा नुनुलाल मंडल उर्फ भुवनेश्वर मंडल को शक्ति केंद्र कटैया माहे का संयोजक बनाया गया। इस दौरान भाजपा नेता पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार ने उन्हें अंग, वस्त्र, माला देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व सांसद ने कहा कि कहा कि भाजपा के ऊपर लोगों का विश्वास बढ़ा है। भाजपा की कार्यपद्धति एवं विकास कार्य से प्रभावित होकर हर दिन लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं। आनेवाले समय में गांव शहर हर जगह से हजारों लोग जुड़ने के लिए तैयार हैं। भाजपा का उद्देश्य है कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति का विकास ही भारत का विकास है। कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है भाजपा सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र को लेकर चलने वाली एक मात्र राजनीति संगठन है। उन्होंने कहा कि हर दिन लोग दूसरे दलों को छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। इससे यह साबित होता है कि आम जनता की नजर में भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो जनहित में काम कर सकती है। मौके पर निवर्तमान जिला महामंत्री मनोज कुमार सिंह, ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री लक्ष्मीकांत भारती, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय, परमेश्वरी मंडल, पूर्व मुखिया बीरेन्द्र प्रसाद मंडल, अशर्फी गुप्ता, दिनेश कुमार मंडल, नवीन कुमार, सरयुग मंडल, बीरेन्द्र कुमार, राजेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।

गांधी क्लब पिपरा में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजकुमार पोद्दार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में भाजपा चली गांव की ओर की रणनीति पर विचार विमर्श करते हुए वक्ताओं ने कहा इसका मुख्य उद्देश्य हम कार्यकर्ताओं को आमजन तक पहुंचकर प्रधानमंत्री के द्वारा किए जा रहा कार्य को एक-एक व्यक्ति से मिलकर बताएंगे। वक्ताओं ने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक आ गई है और पार्टी के हक में हम लोगों को आत्मसमर्पण के भाव से कम करनी है। तत्पश्चात भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा से भाजपा कार्यकर्ता ने खुशी मनाया तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। बैठक में राजेश्वर विश्वास, मदन मोहन शर्मा, अमित कुमार टिंकू, शत्रुघ्न रत्न ,श्याम सुंदर मंडल आदि उपस्थित थे।

संवाद सूत्र, कटैया- निर्मली ( सुपौल):24 घंटा अष्टजाम सह कीर्तन को लेकर पिपरा प्रखंड के कटैया माहे पंचायत अन्तर्गत कटैया रही गांव स्थित नेहरू युवा केंद्र के समीप से 251 कुमारी कन्या व महिलाओं ने कलश निकाली।कलश यात्रा में शामिल कन्याएं व महिलाएं सिर पर कलश लिए हुए चल रही थीं तो आगे गाजे-बाजे की धुन पर अबीर गुलाल उड़ाते युवा थिरक रहे थे।कलश यात्रा में शामिल होने के लिए मानो भक्तों की भीड़ ही सड़क पर उमड़ पड़ी थी। गाजे-बाजे के साथ वैदिक मंत्रों के बीच चलते हुए कलश यात्रा पूरे माहौल को भक्तिमय कर दिया था। मुख्य सड़क से गुजरते कलश यात्रा को देखने के लिए उक्त सड़क से गुजर रहे राहगीर कुछ देर के लिए अवश्य रुक जाते और कलश यात्रा के मनोरम ²श्य को अपनी आंखों में संजोने का प्रयास करते। पीले परिधान में सजे श्रद्धालु के माथे पर जल भरा हुआ वास्तव में मनोरम दृश्य लग रहा था।यात्रा जब सहरसा उप शाखा नहर के घाट पर पहुंची तो पंडित सीताराम मंडल ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर जल भरवाया। इस दोरान पंडित ने बताया कि किसी भी शुभ कार्य को करने से पूर्व कलश यात्रा निकालना अति आवश्यक है। कलश यात्रा से पूर्व भगवान सूर्य की आराधना भी आवश्यक है। कहा कि समाज में हो रहे अन्याय, अत्याचार, शोषण, दमन, रूढि़वादिता, साम्प्रदायिकता जात-पात, धर्म संस्कृति तथा ऊंच नीच के भेदभाव को अन्त करना प्रत्येक मानव का दायित्व है। ये तभी संभव है हमलोग भगवान के भक्ति करेंगे।इस मौके पर पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार, सेवा निवृत्त प्रधान सत्यदेव मंडल, पूर्व मुखिया बीरेन्द्र प्रसाद मंडल, सरयूग मंडल, राजेन्द्र मंडल आदि मौजूद थे।कलश यात्रा को सफल बनाने में जगदीश मंडल, अशोक मंडल, नुनुलाल मंडल, बीरेन्द्र कुमार, सूर्यनारायण मंडल, धर्मलाल मंडल, नीरज कुमार, रामचंद्र ठाकुर, नवीन कुमार, चंदर मंडल, नारायण मंडल, राहुल रंजन, विकास कुमार, पिन्टू कुमार, प्रकाश कुमार, शशिभूषण कुमार, राय बहादुर राजा सहित कटैया रही के ग्रामीण शामिल थे।

नगर परिषद सुपौल के सभागार में मुख्य पार्षद राघवेंन्द्र झा की अध्यक्षता में शुक्रवार को 2024-25 के आगामी बजट और संपत्ति कर की आन लाइन प्रक्रिया यानि क्यू आर कोड को प्रभावी बनाने सहित अन्यान्य मामलों को लेकर वार्ड पार्षदों के साथ एक बैठक की गई।.जिसमें नगर परिषद सुपौल के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण स्वरूप सहित अन्य कर्मी मौजूद थे। बैठक की शुरुआत आगामी बजट में शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए वार्ड पार्षदों से विचार मांगे गए। जिसमें कई वार्ड पार्षदों ने पटेल चौक पर एक पार्क,भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा को पिपरा रोड में लगाने और मिसाइल मेन भारत के पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम की प्रतिमा को गनीमत हुसैन पथ में लगाने का विचार दिया। वहीं इस दौरान वार्ड पार्षद गगन ठाकुर ने शहर के स्टेशन चौक ,पटेल चौक को अतिक्रमण मुक्त करने की भी मांग उठाई। बैठक में मुख्य पार्षद ने संपत्ति कर आनलाइन प्रक्रिया यानी क्यूआर कोड के बारे में बताया कि नगर परिषद के द्वारा अबतक 9500 परिवारों में क्यू आर कोड लगाया जा चुका है। जो परिवार बचे हैं उनसे भी मिलकर क्यू आर कोड लगाने को कहा जायेगा ताकि संपत्ति कर जमा करने की प्रक्रिया को सुगम बनाया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि नगर परिषद के द्वारा संपत्ति कर वसूली को लेकर शहर के विभिन्न जगहों पर फिर से कैंप लगाया जायेगा ताकि नगर का विकास सुचारु रूप से जारी रह सके। बैठक में वार्ड पार्षदों से फंड के अनुरूप आगामी वित्तीय वर्ष के लिए वार्डों से योजनाओं के प्रस्ताव भी देने को कहा। मुख्य पार्षद ने कहा कि शहर के हटिया पर नीचे सब्जी मार्केट और ऊपर विवाह भवन बनाने का प्रस्ताव है। जिससे नगर परिषद को आमदनी भी आएगी वहीं इस विवाह भवन से भी लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने शहर को स्वच्छ औऱ सुंदर बनाने को लेकर लोगों से अपील करते कहा कि वो कचरा यत्र तत्र न फेंकें,कचरा वाहन के पहुंचने पर ही उसमें कचरा डालें,शहर की सड़कों को स्वच्छ और सुंदर बनाना सभी नागरिकों का दायित्व है। कहा शहर को सुंदर बनाने के लिए स्वच्छता दूत रखने पर भी विचार किया जा रहा है,जो गाङी जाने पर भी कचरा को ससमय कचरा वाहन में न डालकर सङक पर फेंकने वालों को चिन्हित करेगा। फिर उन्हें इस बात के लिए जागरूक करेगा कि वो अपना कचरा गाङी आने पर उसी में डालें अगर इससे भी बात नहीं बनी तो ऐसे लोगों से नगर परिषद फाइन भी वसूलेगा। जिसमें स्वच्छता दूत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। वहीं चेन्नई में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स कबड्डी प्रतियोगिता में ब्राउंज मेडल लाने वाली वार्ड नंबर 2 के विमलेंदु ठाकुर की पुत्री मालिवका को नगर परिषद परिवार की तरफ से सम्मानित भी किया गया। मुख्य पार्षद ने कहा कि आगे से नगर परिषद परिवार की तरफ से ऐसे बच्चों को सम्मानित किया जायेगा जो खेल और शिक्षा में नगर परिषद का नाम बुलंद करते हैं। मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा ने कहा कि आगामी बजट के बाबत पार्षदों से सलाह लेने के लिए बैठक की गई थी। बैठक में आए सलाह को बजट में प्रोविजन देते हैं और आने वाले समय में वह काम करेंगे। हमलोगों की कोशिश है कि इस बार का बजट समग्र रूप से अच्छा हो, ताकि हर रूप से शहर का विकास कर सकें। पिछले साल का बजट भी 105 करोड़ का था और इस बार भी उसी के आसपास का होगा।

अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत भीमनगर पंचायत के लालपुर वार्ड 13 की सड़क की स्थिति जर्जर हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने 27 मई 2018 को ग्रामीण कार्य प्रमंडल वीरपुर के द्वारा 77 लाख 78 हजार राशि की लागत से एनएच 106 से बैद्यनाथपुर-रघुनाथपुर तक 4.5 किलोमीटर ग्रामीण सड़क की मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया था। शिलान्यास के बाद विभागीय संवेदक ने आनन-फानन में कार्य स्थल पर बोर्ड लगा दिया। 2021 में संवेदक के द्वारा कार्य प्रारंभ कराया गया लेकिन आधा अधूरा छोड़ दिया गया। जिसे अब तक पूरा नहीं किया जा सका है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क की हालात जर्जर हो चुकी है। इस पर आए दिन लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। बरसात के दिनों में जगह-जगह पर गड्ढे रहने के कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है जिससे स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों को चलने में परेशानी होती हैं। वर्षों से सड़क जीर्णोद्धार की बाट जोह रहा है। लालपुर निवासी पिंटू सिंह ने बताया कि लगभग 5 साल बीत जाने के बाद भी सड़क का कार्य पूरा नहीं किया जा चुका है। इससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान ही क्षेत्रीय विधायक ने भी आश्वासन दिया कि पुराने टेंडर को रद कर दिया गया है। ज्यादा बजट से नया टेंडर जारी किया गया है। चुनाव के बाद काम शुरू हो जाएगा। चुनाव बीत जाने के बाद भी आज तक सड़क की स्थिति जस की तस ही बनी हुई है। महेंद्र मेहता एवं राजेश शर्मा ने बताया कि हमलोग सरकार को टैक्स देते हैं बदले में धोखा मिलता है। ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता कुलानंद यादव ने बताया कि विभागीय अधिकारी से जांच करवाकर प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार संवेदक से संपर्क कर जल्द ही शेष काम किया जाएगा।

किशनपुर पुलिस ने सूचना के आधार पर कोसी पूर्वी तटबंध स्थित थरिया चौक के समीप एक बोलेरो सहित भारी मात्रा में शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। थानाध्यक्ष राघव शरण ने बताया कि सूचना मिली थी कि एनएच के रास्ते अवैध शराब की खेप बोलेरो से कोसी पूर्वी बांध होते हुए किशनपुर की ओर आने वाला है। सूचना के आलोक में सत्यापन हेतु गठित टीम के साथ 04:30 बजे पुलिस को भेजा गया। थरिया के समीप कोसी पूर्वी बांध पर पहुंचकर आने-जाने वाले वाहनों की चेंकिग प्रारंभ की गई। सुबह 05:45 बजे एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी उत्तर दिशा से थरिया चौक के तरफ आते हुए दिखाई दी जो पुलिस वाहन को देखते ही भागने का प्रयास किया। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पीछा किया तो चालक एवं उसपर बैठा एक व्यक्ति गाडी को छोड़कर भाग गया। घना कोहरा एवं घनी बस्ती रहने के कारण भाग रहे व्यक्ति को पकड़ा नहीं जा सका। पुलिस की कार्रवाई को देखकर राहगीर एवं आसपास के लोग जमा होने लगे। वाहन की तलाशी लेने पर 750 एमएल का 07 कार्टन, कुल-89 बोतल, 375 एमएल का 25 कार्टन तथा 180 एमएल का 15 कार्टन कुल मिलाकर 428.550 लीटर बरामद हुआ। मामले में वाहन मालिक सहित दो अज्ञात शराब तस्कर के विरुद्ध कार्रवाई की जा रहा है।

मृत्युभोज पूर्ण प्रतिबंध एवं कुरीति मिटाओ-देश बचाओ अभियान के संदेश को जन-जन में पहुंचाने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय अंतर्गत बीबीसी कालेज सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए लोरिक विचार मंच के प्रदेश संयोजक डा. अमन कुमार ने कहा कि कुरीति के खिलाफ सभी सामाजिक संगठन, समाजसेवी, बुद्धिजीवी को समाज के हित में खड़ा होने की आवश्यकता है। परिवार में किसी सदस्य की मृत्यु हो जाने पर समाज को इस संकट की घड़ी में तन-मन-धन से साथ देना चाहिए और मृत्यु भोज का बहिष्कार होना चाहिए। जीवित अवस्था में माता-पिता की सेवा ही सबसे बड़ा भोज है। कार्यशाला में नारायण साह, अमित कुमार सागर, दिनेश राम, देवेन्द्र यादव, भोला मंडल, सिकेन्द्र यादव, हरिबोल यादव, ओम प्रकाश चौधरी, केशव कुमार, आशीष झा, माधव कामत, अनिल कुमार आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर सुपौल लौटी नगर परिषद क्षेत्र वार्ड नंबर 2 की बेटी मालविका का नगर परिषद में भव्य स्वागत किया गया। मालूम हो कि नगर परिषद वार्ड नंबर 2 निवासी विमलेंदु ठाकुर की बेटी मालविका राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेल में ब्रांज मेडल हासिल की है। बताया गया कि एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन आफ इंडिया के तहत तमिलनाडु में 18 से 22 जनवरी तक खेले गए मैच में खेलो इंडिया मैच में बिहार कबड्डी टीम का हिस्सा रही। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मालविका ने बिहार को तीसरा स्थान दिलाकर ब्रांज मेडल हासिल किया। मालविका के सुपौल पहुंचने पर नगर परिषद कार्यालय परिसर में उसका भव्य स्वागत किया गया। मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा ने कहा सुपौल कि बेटी ने नगर परिषद ही नहीं बल्कि पूरे जिले के साथ बिहार का भी नाम रोशन किया है। हमलोगों ने पहले ही मन बनाया था कि सुपौल की बेटी का नगर परिषद के द्वारा स्वागत किया जाएगा। जो आज मौका मिला और नगर परिषद के सभी पार्षद की उपस्थिति में प्रस्ताव लेकर आज सम्मानित किया गया। उप मुख्य पार्षद रजिया परवीन ने कहा आज खुशी की बात है कि सुपौल की बेटी हमारी बहन सुपौल के साथ राज्य का भी नाम रोशन कर रही है। इस मौके पर नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा, उपमुख्य पार्षद रजिया प्रवीण, कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण स्वरूप सहित अन्य वार्ड पार्षदों ने फूल माला और गुलदस्ता देकर मालविका का स्वागत किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि अब बेटियां सिर्फ पढ़ाई लिखाई ही नहीं अन्य क्षेत्रों में भी परचम लहरा रही है। मालविका को देखकर अब और भी बेटियां विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ेगी। मालविका ने मेडल जीतकर न सिर्फ बिहार का बल्कि सुपौल का भी नाम रौशन किया है।

दो दिवसीय भगैत महासम्मेलन के शुभारंभ पर सदर प्रखंड अंतर्गत पिपरा खुर्द पंचायत के अमठो वार्ड 08 में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। गाजे बाजे, घुड़सवारी के साथ निकाली गई इस कलश यात्रा में 151 कन्याएं व महिलाओं ने भाग लिया। कलश यात्रा बजरंगबली स्थान से मिलन मंदिर चौक होते हुए बैरिया मंच एवं बलुआ कोसी नदी घाट पहुंची और कलश में जल भरा गया। पिपरा खुर्द होते हुए भगैत महासम्मेलन स्थल अमठो बजरंगबली स्थान तक पहुंची। समिति के सचिव शिवनारायण मंडल ने बताया कि ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय भगैत महासम्मेलन को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। इस मौके पर राजेंद्र साह, शिवनारायण मंडल, पिंटू राम, नंदलाल मंडल, विष्णु यादव, संजय यादव, मालिक यादव, भूषण ठाकुर, बिहार मंडल, मंटु राम, श्याम देव साह, जय प्रकाश मुखिया, संदीप कुमार यादव सहित कई महिलाएं पुरुष मौजूद थे।