उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से गीता से साक्षात्कार लिया। गीता ने बताया कि मोबाइल वाणी पर प्रसारित कार्यक्रम 'अपनी जमीन,अपनी आवाज ' को सुनकर इन्हें सीख मिली है कि पुरुष और महिला में समानता होनी चाहिए। लड़के एवं लड़कियों में भेदभाव नही करनी चाहिए तथा लड़कियों को आत्मनिर्भर होना चाहिए। पहले गीता के पिता इनको जमीन देना नही चाहते थे। मगर 'अपनी जमीन,अपनी आवाज ' कार्यक्रम को सुनकर इनके पिता का विचार बदला और उन्होंने गीता को जमीन दे दिया। ससुराल वाले भी ननद को जमीन देने का सोच रहे हैं। आस - पास के लोग भी इस कार्यक्रम को सुनकर जागरूक हुए हैं।लोगों का कहना है कि बेटी -बहू को भूमि का अधिकार जरूर मिलना चाहिए ।