उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कलावती से साक्षात्कार लिया। कलावती ने बताया कि इनकी शादी के साल भर में ये विधवा हो गई थी। इनका एक बच्चा भी है। सास - ससुर ने मनहूस कह कर इनको घर से निकाल दिया। फिर ये अपने नैहर रहने के लिए आ गई। सास - ससूर ने मोबाइल वाणी सुना और गांव के लोगों ने भी उनको समझाया। इसका प्रभाव यह पड़ा कि उन्होंने कलावती को वापस ससुराल रहने के लिए बुलाया और जायदाद में हिस्सा भी दे दिया । अब कलावती ससुराल में अच्छे से रहती हैं। अपने सास - ससुर की सेवा करती हैं एवं बच्चे को पढ़ा रही हैं।