उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से पूजा से साक्षात्कार लिया। पूजा ने बताया कि इनके माता - पिता बहुत गरीब थे फिर भी इनके माता - पिता ने इनको पढ़ाया। आस - पास के लोग कहीं ऊंच - नीच न हो जाए ,इस दर से इनके माता - पिता को बेटी को पढ़ाने के लिए मना करते थे। मगर इनके पिता ने इनकी पढाई जारी रखी।शिक्षित होकर पूजा ने नौकरी किया और आज अपना और अपने माता - पिता का ध्यान रखती हैं। भाई - बहनों को भी पढ़ाती हैं। गांव में इनका सम्मान मिलता है और लोग अन्य लड़ियों को इनके जैसा बनने की सलाह देते हैं। लड़कियां भी लड़कों के समान कार्य कर सकती हैं