उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बिट्टन से साक्षात्कार लिया ।बिट्टन ने बताया कि घर में पुरुषो के ही शाषन होता है, इसलिए महिलाये कोई भी कार्य पुरुषो से पूछ कर ही करती है। महिलाओं का जागरूक और शिक्षित होना बहुत ही जरुरी है, महिलाये शिक्षित होंगी तभी आगे बढ़ सकेंगी।