उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से चंदा से साक्षात्कार लिया । चंदा ने बताया कि मोबाइल वाणी का कार्यक्रम 'अपनी जमीन, अपनी आवाज ' वो कई दिनों से सुन रही है और उन्हें ये कार्यक्रम अच्छा लगता है। इसमें महिलाओं के हक़ अधिकार के बारे में बताया जाता है। इस कार्यक्रम को घर के सारे सदस्य सुनते है। छोटे मोटे लड़ाई के वजह से,उनकी सास ने उन्हें घर से अलग कर दिया था। उसके बाद चंदा वही पर किराये में रहती थी। उनके बाद चंदा ने अपनी सास को ये कार्याक्रम सुनाया और बताया की भूमि में महिलाओं का भी हक़ होता है। चंदा की ननद ने भी उनकी सास को ये कार्यक्रम सुनाया। उसके बाद चंदा की सास ने चंदा को अपने घर वापस बुला लिया और भविष्य में अधिकार देने का आश्वासन दिया।