उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानू ने मोबाइल वाणी के माध्यम से हर्ष सिंह से साक्षात्कार लिया। हर्ष सिंह ने बताया कि महिलाओं को भूमि में अधिकार नहीं मिलना चाहिए। महिलाओं को कुछ जगहों पर अधिकार मिलना चाहिए और कुछ जगहों पर नहीं मिलना चाहिए। अगर उन्हें सारे अधिकार दे दिए जायेंगे तो , पुरुष वर्ग का कोई मतलब ही नहीं रह जायेगा, तो महिलाओं के घर के अंदर का पूरा अधिकार होना चाहिए, घर के बाहर का अधिकार पुरुष का ही होना चाहिए। शिक्षा के आभाव के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में महिलायें पिछड़ी हुई है। भूमि में अधिकार होना जरुरी नहीं है, वो जहाँ भी हों उन्हें घर के अंदर का पूरा अधिकार होना चाहिए