उत्तरप्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से एक श्रोता से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि बेटियों को उनका अधिकार दिया जाता है । उन्हें अधिकार भी दिया गया है जैसे बेटियों को पढ़ाया लिखाया जाता है उन्हें दान दहेज़ देकर अच्छे घर में नौकरी अच्छा परिवार देखकर शादी किया जाता है। ताकि उन्हें ससुराल में उनका अधिकार मिल सके। श्रोता ने बताया कि बेटियों को खेतों में हिस्सा इसलिए नहीं देते क्यूंकि दूसरे घर की बेटी उनके घर में आएगी तो उन्हें भी जमीन में हिस्सा देना होगा और अपनी बेटी को शादी में सम्पूर्ण परिवार देखकर दान दहेज़ के साथ तो विदा कर ही दिया जाता है। बेटियों को केवल घर और जमीन नहीं दिया जाता बाकि सभी अधिकार उन्हें दिया जाता है।