उत्तरप्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो मोबाइल वाणी के माध्यम से शेहर बानो से बातचीत की। बातचीत में शेहर बानो ने बताया कि जैसे पिता के संपत्ति में लड़कों का हिस्सा होता है, वैसे ही बेटियों का भी हिस्सा होना चाहिए। जिस माता पिता के पुत्र संतान नहीं होते वहां पर बेटियों को ही पिता की संपत्ति दी जाती है।महिला शिक्षित होंगी तभी तो वो अपने बच्चो को पढ़ा पाएंगी और अपना विकास कर पाएंगी