उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर से के सी चौधरी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से जयप्रकाश मौर्य से बातचीत की। जयप्रकाश मौर्य का कहना है महिलाओं या बेटियों को पैतृक सम्पत्ति में अधिकार नहीं दिया जाना चाहिए क्योंकि इससे भाई बहन के रिश्ते में दरार आ सकती है

उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर से आलोक श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से अरूणीमा से बातचीत की। अरूणीमा का कहना है कि महिलाओं को पैतृक संपत्ति में भी हिस्सा मिलना चाहिए साथ ही उन्हें विज्ञापन और प्रचार के माध्यम से जागरूक करना चाहिए। उनका कहना है उन्हें यदि पैतृक संपत्ति में हिस्सा मिलता है तो उनके भाई खुश होंगे।

उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर जिला से के सी चौधरी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से एक श्रोता से बातचीत की। श्रोता का कहना है कि महिलाओं को संपत्ति का अधिकार दिया जाना चाहिए इससे भाई बहन के रिश्ते में कोई दरार नहीं आएगा जो होगा कोर्ट कचहरी में होगा

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ श्री जीवदास साहू मटर की खेती के बारे में जानकारी दे रहे है । मटर की खेती के लिए अच्छे बीज,खाद सहित अन्य जानकारियों के लिए ऑडियो पर क्लिक करें...

उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर से के. सी. चौधरी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से विकी मिश्रा से बातचीत की। विकी मिश्रा का कहना है महिलाओं को संपत्ति में अधिकार मिलना चाहिए। यदि पुरूष का अधिकार है तो महिलाओं का भी अधिकार होना चाहिए। उनका कहना है बेटियों को शिक्षित होना जरूरी है

उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर जिला से के सी चौधरी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से अरुणदेव से बातचीत की। अरुणदेव का कहना है हमारे सरकार को लोगों को उस लायक बनाना होगा,लोगों के लिए रोजगार उपलब्ध करवाना होगा। ऐसा करने से पुरूष अपनी बहनों को संपत्ति का अधिकार देने से नहीं कतरायेंगे। क्योंकि इनके पास कोई संपत्ति है ही नहीं और वे बहन की शादी में दो लाख तीन लाख खर्च करते हैं बहन भी अपने घर में खुश रहती हैं। ऐसे सरकार नए नियम लागू करती है तो फिर संपत्ति में अधिकार कैसे दिया जाएगा। उनका कहना है इससे भाई बहन के रिश्ते में कोई दरार नहीं आता क्योंकि कुछ बहने अपनी भाइयों की देखभाल करते हैं

उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर से के सी चौधरी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रदीप मिश्रा से बातचीत की। प्रदीप मिश्रा का कहना है महिलाओं को मायके के संपत्ति में अधिकार तभी मिलना चाहिए जब भाई न हो। भाई के रहने पर अधिकार नहीं मिलना चाहिए इससे भाई बहन के रिश्ते में दरार आती है

उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर से के सी चौधरी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से ओमप्रकाश यादव से बातचीत की। ओमप्रकाश यादव का कहना है कि पैतृक संपत्ति में महिलाओं को अधिकार दिया जाना उचित नहीं है। क्योंकि लड़की की शादी कहीं न कहीं संपत्ति बेचकर की जाती है, तो इस तरह समाज में दुर्भावना फैल जाएगी, घर में बहनों-बेटियों को जो सम्मान उनके मायके आने पर मिलती है उसमे कमी आयेगी। सभी लोग चाहते है कि अच्छे से अच्छे घर में उनके बहन या बेटी की शादी हो , लेकिन इसके वजह से वो गरीब से गरीब घर में अपने बहन बेटियों की शादी करना चाहेंगे। हमारे समाज में लगभग दस से बीस वर्षों तक दहेज प्रथा को समाप्त करना असंभव है। इससे भाई बहन के रिश्तो में दरार आ सकता है। पति के संपत्ति में महिलाओं को बराबर का अधिकार मिलना चाहिए।

उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर जिला से के.सी.चौधरी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से राजेश कुमार से साक्षात्कार लिया। राजेश कुमार ने बताया कि महिला लाचार है और उसका वैवाहिक जीवन कष्टकारी है तो उसको सम्पत्ति का अधिकार मिलना चाहिए। मगर महिला सशक्त है एवं पारिवारिक स्थिति अच्छी है तो उसे सम्पत्ति का अधिकार नही मिलना चाहिए

उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर जिला आलोक श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से डा अमित नायक से साक्षात्कार लिया।डा अमित नायक ने बताया कि महिलाओं को अधिकार मिलना चाहिए। पैतृक संपत्ति पर विवाहित बहन हिस्सा मांगेगी तो भाई को एतराज होगा। शादी के बाद महिलाओं को ससुराल की संपत्ति में अधिकार मिलना चाहिए।लड़कियां पराया धन होती हैं और बहू अपना धन होती है। महिलाओं को विज्ञापन , टीबी , इत्यादि प्रचार - प्रसार के माध्यम द्वारा जागरूक किया जा सकता है।