उत्तरप्रदेश राज्य के संत कबीर नगर से के सी चौधरी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि अभी को वर्षा हो रही है उसे संरक्षित कैसे करना है। उन्होंने बताया कि अधिक पानी बरसने पर जल को संरक्षित करना जरूरी है क्योंकि पानी ही हमारा जीवन है।यह देखा गया है कि गर्मियों के मौसम में कई स्थानों पर जल स्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है। इसके लिए सबको जगरुक होना होगा कि इस समय बारिश का मौसम चल रहा है बारिश के पानी को कैसे संरक्षित किया जाए। इसके लिए घर के आस पास गड्ढ़े बनाये और और उसमें एक छोटा सा छेद करें ताकि पानी आपके चारों ओर न जाए। लेकिन संरक्षण करते रहें और जब पानी बाहर नहीं जा पाएगा, तो धीरे-धीरे आस-पास का जल स्तर बढ़ेगा और इससे गांव के लोगों को वे सुविधाएं मिलेंगी जिनकी सभी ग्रामीणों को आवश्यकता है। जल संरक्षण के लिए इस समय कदम उठाए जाने चाहिए और इस समय बारिश होने की अच्छी संभावना है। पानी बचाने का सबसे बड़ा मौका बरसात के दिनों में होता है। अपने घर के चारों ओर गड्ढ़े करें उसमें एक छेद करें और उसमें पानी, जो आपकी छत या छप्पर वाले घर से है, उसको पानी के लेबल पर जाने दें।