संत कबीर नगर। उत्तर प्रदेश राज्य मंडी समिति की तरफ से बने सड़क की मरम्मत न होने से दर्जनों गांव के लोगों को तमाम प्रकार की दुश्वारियां का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि विकासखंड बेलहर कला के भगौसा से सरौवा मार्ग होकर लोहरौली बाजार को जोड़ने वाली सड़क इस कदर क्षतिग्रस्त हो चुकी है, कि इस पर साइकिल से भी चलना दूभर हो गया है। भगौसा से सरौवा मार्ग लगभग 6 किलोमीटर सन् 1998 मे तत्कालीन खेसरहा विधायक दिवाकर विक्रम सिंह ने उत्तर प्रदेश राज्य मंडी समिति के द्वारा इस सड़क का निर्माण करवाया था। जिससे यहां के दर्जनों गांव के लोगों (भगौसा, दुधारा, देवरिया, किठुरी, मठियापार, बरडाड, बरगदवा, भिटिया, खोगापार, सरौवा, दिघवा आदि) को आवागमन हेतु सुगम रास्ता मिल सका। परंतु ढाई दशक बीत जाने के बाद भी आज तक इस सड़क की मरम्मत व पुनर्लेपन का कार्य नहीं हो पाया। जिससे यह सड़क एकदम जर्जर और खस्ता हाल हो गई। हल्की बारिश के दिनों में इस पर चलना इतना कठिन हो गया है, जैसे – अंगारों पर चलना। आए दिन कोई न कोई इस जर्जर रास्ते पर गिर कर चोटिल हो जाता है। जिसका संज्ञान न तो मंडी समिति लेती है, और न ही पीडब्ल्यूडी। बारिश के दिनों में भिटिया के जर्जर सड़क पर पानी भरा होने से तमाम प्रकार की बीमारियां पनपने की संभावना के साथ – साथ आवागमन भी बाधित रहता है। ग्राम प्रधान भिटिया रामचंद्र चौधरी, संतोष राम, आदित्य, राघवेंद्र यादव, अशोक कुमार आदि ने जिला प्रशासन से भगौसा से सरौवा मार्ग के जर्जर सड़क को बनवाने की मांग की है। पग – पग पर गड्ढे, गड्ढों में पानी, इस रोड की यही है कहानी