सिवान के बड़हरिया में एटीएम की हेरा फेरी कर रुपए खाते से निकलने का मामला सामने आया है। बड़हरिया थाना क्षेत्र के कुवही निवासी हरिनारायण प्रसाद के बड़हरिया स्थित कैनरा बैंक के खाते से एक लाख नवासी हजार रूपए निकासी कर ली गई। पीड़ित हरिनारायण प्रसाद ने बताया कि बड़हरिया में एटीएम से पैसा की निकासी के लिए गया था। वहीं पर किसी ने मेरे एटीएम की हेरा फेरी कर ली थी, इसके बाद अलग-अलग समय पर चार बार करके कुल एक लाख नवासी हजार रूपए की निकासी का मैसेज आया तो देखकर मेरा होश पख्ता हो गया। उसके बाद मैंने अपना एटीएम चेक किया तो मेरा एटीएम बदला हुआ था।

मैरवा स्टेशन के बड़ी मस्जिद में स्तिथ मदरसा इस्लामिया के हेड मौलवी पर फर्जी तरीके से कमिटी का गठन करने का आरोप लगाया। और फर्जी कमिटी बनाये जाने को लेकर पत्र दिया गया था। स्थानीय खुशबुद्दीन अंसारी ने कहा की स्थानीय लोगो को बिना सूचना दिए ही कागज में अवैध तरीके से कमिटी के गठन किया गया है। और जो भी मेंबर बनाये उनका आचरण सही नही है। कमिटी को रद्द करने के लिए खुशबुद्दिन ने मांग किया है। वही इस मदरसा के हेड मौलवी मो0 नौशाद आलम ने कहा की मदरसा में आम सभा आयोजित करके कमिटी का गठन किया गया है। फर्जी कमिटी के गठन पर उन्होंने कहा कि सभी आरोप बेबुनियाद है। साजिश के तहत यह आरोप लगाया गया है।स्थानीय जिशु अंसारी ने कहा कि कमिटी गठन के लिए हेड मौलवी के द्वारा पोषक क्षेत्रो में सूचना दिया गया था। मदसरा पर राजनीति कर कमिटी पर सवाल उठाये जा रहे है। मदरसा पर राजनीतिकरण कर आरोप लगाया गया है। लेकिन शिक्षा पर राजनीति सही नही है।

सिवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के हलीम टोला गांव निवासी चंदन कुमार ने साइबर थाना में ठगी का प्राथमिकी दर्ज कराया है। अपने दिए गए आवेदन में पीड़ित ने कहा है कि मेरे घर की महिलाओं से आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर 24700 रूपये की ठगी कर लिया गया। इस मामले में साइबर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

फर्जी खबर पर रोक लगना जरूरी है कुछ शरारतिक तत्वों द्वारा जानबूझकर फर्जी खबरें इंटरनेट पर लगाई जाती है फर्जी सूचनाओं दी जाती है फर्जी सूचनाओं से कहीं-कहीं तनाव भी फैल जाता है, फर्जी खबर लगने के कारण लोग सही जानकारी प्राप्त नहीं कर पाते हैं कभी सरकार के खिलाफ फर्जी खबर कभी सरकार के पक्ष में फर्जी का भाव लगाई जाती है ऐसे तत्वों को लगाना जरूरी है जिसे फर्जी खबर लगाकर तनाव कभी सरकार के खिलाफ फर्जी खबर कभी सरकार के पक्ष में फर्जी का भाव लगाई जाती है ऐसे तत्वों को लगाना जरूरी है जिसे फर्जी खबर लगाकर तनाव फ्लेट हैं या अन्य कार्यक्रम रहते कभी सरकार के खिलाफ फर्जी खबर कभी सरकार के पक्ष में फर्जी का खबर लगाई जाती है ऐसे तत्वों को रोक लगानाजरूरी है जिसे फर्जी खबर लगाकर तनाव फैला थहै

सिसवन सिवान।सिसवन में दिव्यांगों के बीच में हुए उपकरण के वितरण में हेरा फेरी करने का लगाया आरोप।बताते चले की भाजपा नेता संजीव कुमार सिंह द्वारा सिसवन प्रखंड पर हुए दिव्यांगों के बीच में उपकरण के वितरण के दौरान हेरा फेरी करने का आरोप लगाया गया है।

सिवान में फर्जी प्रमाण पत्र पर जेई के पद पर नौकरी कर रहे प्रखंड के चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके अलावा रघुनाथपुर के तीन एवं दरौली का एक अभ्यर्थी शामिल है। इन पर बिहार तकनीकी सेवा आयोग के प्रशाखा पदाधिकारी अनिल कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि ये सभी अभ्यर्थी फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर सरकार की आंख में धूल झोंक कर कई सालों से नौकरी कर रहे थे। फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी करने वालों में आंदर प्रखंड के मानपुर पतेजी गांव निवासी अखिलेश कुमार राम, अमल कुमार राम, असांव गांव निवासी मुन्ना चौरसिया एवं संदीप कुमार चौरसिया, रघुनाथपुर के रमेश दुबे, मुकेश कुमार, मुन्ना कुमार तथा दरौली निवासी भीम कुमार शामिल हैं। इसमें अमल कुमार राम आंदर में जेई के पद पर पदस्थापित है, वहीं अखिलेश कुमार राम मैरवा प्रखंड में पदस्थापित है।

सिवान: मैरवा प्रखंड कार्यालय में पंचायती राज विभाग के तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत अखिलेश कुमार पर पटना में केस दर्ज किया गया है। मछली पदाधिकारी के पद पर काउंसलिंग में फर्जी प्रमाण पत्र देने के आरोप पर केस दर्ज किया गया है। लगभग दस अभ्यर्थियों पर केस दर्ज किया गया है। जौनपुर के विवि से एग्रीकल्चर के संचालन उनके परिसर में नहीं होने की जानकारी के बाद केस दर्ज किया गया है। बिहार तकनीकी सेवा आयोग के प्रशाखा पदाधिकारी अनिल कुमार राम ने सचिवालय थाने में केस दर्ज कराया है। जानकारी के अनुस लेख तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत आसांव थाने के रहन वाले अखिलेश कुमार ने मत्सय पदाधिकारी के लिए आवेदन किया है। अंक के आधार पर चयन किया जाना था। इसी दौरान प्रमाण पत्र के जांच के बाद कार्रवाई हुई है।

सिवान: नौतन प्रखंड के शाहपुर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा के पूर्व शाखा प्रबंधक सहित तीन कर्मियों के विरुद्ध ग्राहकों का पैसा हेराफेरी कर 11 लाख रुपये गबन का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में प्राथमिकी वर्तमान शाखा प्रबंधक विजय स्वरूप प्रियदर्शी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें तत्कालीन शाखा प्रबंधक धर्मेंद्र सिंह सहित कर्मी अभीतोष व विजय कुमार साहू शामिल हैं। शाखा प्रबंधक ने बताया कि 11 लाख रुपये की धोखाघड़ी 2017 से 2019 के बीच की गयी है। यह मामला तब संज्ञान में आया जब ग्राहक अपने जमा राशि निकालने के लिए शाखा आये। जांच के दौरान पाया गया कि तीनों कर्मचारियों द्वारा विभिन्न बचत खाता, मियादी जमा अन्य खाता व फर्जी जमा प्रमाण पत्र जारी कर 11 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा व गबन कर लिया है। थानाप्रभारी ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

सिवान जिला के गोरेयाकोठी की एक जीवीका के सीएम पर 40 लाख रुपये गवन कर फरार होने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गोरिया कोठी निवासी राजवंशी यादव की पुत्री रेनू कुमारी जीविका की सीएम पद पर है। और वह जीविका समूह की महिलाओं को लोन दिलाने तथा रुपए जमा करने का काम करती थी। इस दौरान वह जीविका समूह की महिलाओं का रुपया बैंक में जमा करने के नाम पर लगभग 40 लाख से अधिक का गवन कर लिया और घर छोड़कर फरार है। जब इस बात की जानकारी जीविका समूह की महिलाओं को लगी तो रेनू कुमारी के घर पहुंचकर लोगों ने खुब हंगामा किया।

सरकारी संस्था आईसीएमआर के डाटाबेस में सेंध लगाकर चुराया गया 81 करोड़ लोगों का डाटा इंटरनेट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। लीक हुए डाटा में लोगों के आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी, पासपोर्ट, नाम, फ़ोन नंबर, पते सहित तमाम निजी जानकारियां शामिल हैं। यह सभी जानकारी इंटरनेट पर महज कुछ लाख रुपये में ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसे डाटा लीक के इतिहास का सबसे बड़ा डाटा लीक कहा जा रहा है, जिससे भारत की करीब 60 प्रतिशत आबादी प्रभावित होगी।