हसनपुरा प्रखंड के गायघाट में शुक्रवार को आधार संशोधन केंद्र का उद्घाटन किया गया। यह उद्घाटन मुखिया इम्तियाज अहमद व स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी टुनटुन सिंह द्वारा विधिवत फीता काटकर कर किया गया। हालांकि गायघाट में आधार संशोधन केंद्र का उद्घाटन होने से लोगों में काफी हर्ष है। अब लोगों को अपने नाम में संशोधन कराने के लिए मुख्यालय में नही जाना पड़ेगा। इस दौरान आधार संशोधन केंद्र का संचालक मोहम्मद आरिफ ने बताया कि 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों का नया आधार बनाया जाएगा। साथ ही 5 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों का आधार में सुधार किया जाएगा। मौके पर मेराजुल हक, संजय शर्मा, समी, सैफ, नसीम, शुभमेश पाठक, गोल्डन पाठक, प्रिंस कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

सिसवन सीवान। सिसवन प्रखंड के कचनार पंचायत अंतर्गत कचनार गांव में शनिवार को कैंप लगाकर जमाबंदी से आधार तथा मोबाइल नंबर जोड़ा गया। इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। बताते चले कि बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जारी नए आदेश के बाद से जमाबंदी से आधार नंबर तथा मोबाइल नंबर जोड़ने का कार्य शुरू किया गया है।

बिहार सरकार के भूमि एवं राजस्व विभाग के निर्देशानुसार सभी भू स्वामियों को अपने जमीन की कायम जमाबंदी से आधार और मोबाइल से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है। जिसको लेकर जल्द से जल्द सभी भू- स्वामियों आधार सीडिंग का कार्य पूरा करवा लें। इस दौरान हसनपूरा अंचलाधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि प्रखंड सह अंचल क्षेत्र में जमाबंदी रैयतों का आधार सीडिंग और मोबाइल से लिंक कराने का कार्य चल रहा है। जमीन मालिक अपना आधार एवं मोबाइल नंबर को राजस्व कार्यालय में जमा कराकर आधार सीडिंग का कार्य यथा शीघ्र करवा लें। ताकि भविष्य में जमीन से संबंधित किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। आधार सीडिंग कराने को लेकर भू- स्वामियों को मालगुजारी रशीद और आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ मोबाइल नंबर को लेकर राजस्व कर्मचारी के पास पहुंचकर अपना अपना आधार सीडिंग कराना होगा। जिन जमाबंदी रैयतों की मृत्यु हो गई है। उनके उत्तराधिकारी मृत्यु प्रमाण पत्र व वंशावली के साथ अपने राजस्व कर्मचारी से संपर्क कर अपने नाम से जमाबंदी अद्यतन कर लें।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

हसनपुरा : अब गैस उपभोक्ताओं को सब्सिडी की राशि के लिए गैस कनेक्शन को आधार से लिंक करना होगा. इसको लेकर भारत, इंडेन व एचपी गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड ने अपने अधीन जिले की सभी गैस एजेंसियों को निर्देश जारी किया है. इससे पहले गैस सिलेंडर की आपूर्ति होने के बाद संबंधित उपभोक्ता के बैंक खाते में सब्सिडी की राशि भेजी जाती थी. गैस कनेक्शन को आधार से लिंक कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर रखी गई है. हसनपुरा राजकुमारी एचपी गैस एजेंसी के प्रोपराइटर रवि कुमार ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों के अनुसार जब तक कनेक्शन आधार से लिंक नहीं होगा तब तक सब्सिडी की राशि नहीं मिलेगी. एचपी गैस ने अपनी एजेंसियों को कलेक्शन को आधार सेलिंग कराने को लेकर कार्यालय में अलग से काउंटर लगाने का निर्देश दिया है. जहां हसनपुरा में आधार से लिंक कराने का काम शुरु भी कर दिया गया है. गैस उपभोक्ताओं को अपना कनेक्शन आधार से लिंक कराने के लिए गैस करेक्शन कार्ड व आधार कार्ड को लाना होगा. कागजात मिलते ही गैस एजेंसी के कर्मी स्पॉट पर ही ऑनलाइन उपभोक्ता का कनेक्शन आधार से लिंक कर देंगे.

सिवान जिले के मैरवा नगर पंचायत परिसर में आधार कार्ड बनवाने के लिए लोग काफी परेशान है. सुबह से छोटे छोटे बच्चों को लेकर घंटो इंतजार करते रहे. पूछे जाने पर कार्यालय के चापरासी ने कहा कि लिंक फेल है. वही प्रखंड परिसर में पूछे जाने पर वहां बताया गया कि आधार कार्ड बन रहा है. 11 बजे तक आपरेटर नही पहुंचा था. वही आधार कार्ड के आपरेटर के प्रति लोगो मे काफी नाराज़गी है. कबीरपुर के दीपक यादव ने बताया की सुबह 8 बजे से अपने तीन बच्चों को लेकर आधार कार्ड सेंटर खुलने का इंतजार कर रहे है. लेकिन 11 बजे तक सेंटर नही खुला था. बच्चो के स्कूल में आधार कार्ड की मांग की जा रही है. आधार नही बनने से हमलोग परेशान है.

सिवान के बड़हरिया अंचलाधिकारी ने राजस्व कर्मचारियों के साथ बैठक किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के भूमि एवं राजस्व विभाग के निर्देशानुसार सभी भू - स्वामियों को अपने जमीन की कायम जमाबंदी से आधार और मोबाइल से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है। जिसको लेकर जल्द से जल्द सभी भू - स्वामियों से आधार सीडिंग का कार्य पूरा करवा लेने को कहा गया है। इस दौरान अंचलाधिकारी ने बताया कि प्रखंड सह अंचल क्षेत्र में ने जमाबंदी रैयतों का आधार सीडिंग और मोबाइल से लिंक किया जाना है। इस संबंध में अंचल अधिकारी ने बताया कि जमीन मालिकों को अपना आधार एवं मोबाइल नंबर को राजस्व कार्यालय में जमा कराकर आधार सीडिंग का कार्य किया जाना है। ताकि भविष्य में जमीन से संबंधित किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। आधार सीडिंग कराने को लेकर भू - स्वामियों को मालगुजारी रशीद और आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ मोबाइल नंबर को लेकर राजस्व कर्मचारी के पास पहुंचकर अपना - अपना आधार सीडिंग कराना होगा।

Transcript Unavailable.