Transcript Unavailable.
सिवान जिला के रघुनाथपुर विद्युत कार्यालय पर नए विद्युत कनेक्शन एवं बिजली बिल में आई हुई त्रुटियों को सुधार को लेकर ग्रामीणों द्वारा आवेदन दिया गया इस समय में बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव से आए हुए ग्रामीणों द्वारा नए विद्युत कनेक्शन एवं बिजली बिल में आई हुई त्रुटियों को सुधार को लेकर संबंधित अधिकारी को आवेदन दी गई
बिहार के सिवान जिला के रघुनाथपुर की रिपोर्ट: प्रखंड क्षेत्र में कल मनाया जाने वाले महाशिवरात्रि को लेकर हर तरफ उत्साह देखा जा रहा है जहां कल मनाया जाने वाले महाशिवरात्रि को लेकर जहां मंदिरों की सफाई रंगाई पुताई सहित अन्य कार्य लोगों द्वारा किए जा रहे हैं तो वहीं पूजा से संबंधित सामग्री की खरीदारी भी लोगों द्वारा की जा रही है
बिहार के सिवान जिला के रघुनाथपुर की रिपोर्ट: प्रखंड के विपणन अस्पताल में महिलाओं का स्वास्थ्य संबंधित जांच की गई इस संबंध में बताया गया कि प्रखंड के अलग-अलग गांव से लगभग दो दर्जन के कड़ी में महिलाएं आई हुई थी जिनका स्वास्थ्य संबंधित जांच की गई स्वास्थ्य संबंधी जांच में एचआईवी ब्लड प्रेशर शुगर कोरोनावायरस की गई जांचों प्लांट महिलाओं को उचित परामर्श देते हुए मुफ्त में दबा दी गई
बिहार के सिवान जिला से दरौदा की रिपोर्ट: सिसवा नवका टोला में आटा चक्की में तेल मिल का ताला तू को छोड़ो दौड़ा गले में रखे ₹50000 की चोरी कर ली गई है इस संबंध में सूत्रों का कहना था क्या ओम कुमार भारती ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि मिल बंद कर घर चला गया जब सुबह में ताला टूटा हुआ देखा वही गले में रखे 50000 रुपया गया था इधर आवेदन मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन इस मामले को लेकर जांच में जुट गई है
आपका पैसा आपकी ताकत की पहली कड़ी में हम सुनेंगे की कैसे बचत कर सकते हैं और डिजिटल लेन देन क्यों जरुरी है
मेंहदार में बिहार सरकार द्वारा होने वाले मेंहदार महोत्सव को लेकर तैयारी जोड़ों। पर बताते चले कि सिसवन प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ धाम पर मेंहदार में होने वाले मेंहदार महोत्सव लेकर तैयारी जोड़ो पर चल रही है। बिहार सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कई कलाकार भाग लेंगे। वहीं प्रशासन द्वारा इसकी तैयारी कराई जा रही है।
रघुनाथपुर में csc संचालकों द्वारा बनाए जाने वाले आयुष्मान कार्ड का रघुनाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया निरीक्षण रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर सीएससी संचालकों द्वारा कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। जिसका निरीक्षण बुधवार को रघुनाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा किया गया।
हसनपुरा प्रखंड के शेखपुरा निवासी मोहम्मद सलामुद्दीन उर्फ मुन्ना के पुत्र मुजफ्फर अलियास ने ड्रीम-11 में रातों-रात एक करोड़ रुपया जीत कर करोड़पति बना है। मुजफ्फर अलियास के पिता विदेश में ड्राइवर का काम करते है। हाल के दिनों में अलियास अन्य परिवार के साथ छपरा के ताजपुर में रहकर ठेकेदारी का कार्य करते है। अलियास के करोड़ पति बनते ही माता पिता सहित अन्य सगे संबंधियों में काफी हर्ष का माहौल है। एक करोड़ जीतने के बाद अलियास खुशी में न तो खाना खाया, नहीं उनको निंद आयी। विश्वास ही नहीं हो रहा था, कि मैने ड्रीम-11 में एक करोड़ दो सौ 49 रुपया जीता हूं। अलियास ने बताया कि मात्र 49 रुपये लगाकर टीम बनाया था। जहां 19.2 ओवर में कुल 25 लाख लोगों में चौथे नंबर पर थे। लेकिन एक विकेट गिरने के बाद प्रथम स्थान हासिल कर लिया। जैसे ही मोबाइल में एक करोड़ रुपये जीतने का बधाई का मैसेज आया। खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अलियास तकरीबन साढ़े चार सालों से ड्रीम-11 खेल रहा है। उन्होंने अभी तक 4.10 लाख रुपया ड्रीम-11 में हार चुका है। बार-बार ड्रीम-11 खेलने पर माता पिता द्वारा नराज रहते थे। लेकिन अब अलियास को करोड़पति बनने पर पूरे परिवार में हर्ष का माहौल है।
बिहार के सिवान जिले के महाराजगंज की रिपोर्ट: थाना परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार रंजन ने आगामी 8 फरवरी को मनाए जाने वाला महाशिवरात्रि त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक की. बैठक में थाना अध्यक्ष और क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ दोनों समुदाय के लोग शामिल है. SDPO ने कहा कि महाशिवरात्रि जुलूस के दौरान किसी प्रकार का हुड़दंग नहीं हो इसपर पुलिस की पैनी नजर में नजर रहेगी. महाशिवरात्रि के दिन पुलिस हर चौक चौराहे पर तैनात रहेगी. वहीं उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील किया की भगवान शिव के बारात में शामिल होने लोगों पर समिति के सदस्य अभी नजर बनाकर रखेंगे और किसी व्यक्ति पर संदेह होने पर तुरंत इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को देंगे. सिवान जिले भर में इस बार महाशिवरात्रि बड़े ही धूमधाम से मनाया जाने वाला है एक तरफ जहां सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक शिव मंदिर महेंद्र नाथ मंदिर में पर्यटन विभाग की ओर से 13 लाख 20 हजार रुपये में मेहदार महोत्सव पर खर्च करने के लिए जिले को भेजा है. जिसके अनुरूप तैयारी की जा रही है. इसबार महोत्सव में अपूर्वा प्रियदर्शी , हेमंत वृजवाशी , राधा सिन्हा , हास्य व्यंग के शंभू शिखर आदि प्रमुख कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. साथ ही बाहरी के साथ स्थानीय कलाकारों के अलावा स्कूली छात्र - छात्राओं व इप्टा के कलाकारों को कार्यक्रम में जगह मिलेगी । सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा झांकी भी निकाली जाएगी.
