दोस्तों, हंसने-हंसाने से इंसान खुश रहता है, जिससे मानसिक तनाव, चिंता और डिप्रेशन कम होता है। उत्तम स्वास्थ्य के लिए हंसी-मज़ाक बहुत ज़रूरी है। इसीलिए मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है कुछ मजेदार चुटकुले, जिन्हें सुनकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। अगर आपके पास भी है कोई मज़ेदार चुटकुला, तो रिकॉर्ड करें मोबाइल वाणी पर, फ़ोन में नंबर 3 का बटन दबाकर और जीतें आकर्षक इनाम।

नारी तू अबला नहीं ,स्वयं शक्ति पहचान। अपने हक को लड़ स्वयं, तब होगा उत्थान।। महिलाएं समाज का एक अहम् हिस्सा है लेकिन बदलते वक्त के साथ महिलाएं आज राष्ट्र निर्माण में भी अपना योगदान दे रही है। हर साल 8 मार्च के दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मकसद महिला सशक्तिकरण की तरफ एक कदम है. यह दिन दुनिया भर में महिलाओं के त्याग ,साहस और सम्मान को समर्पित दिन होता है। हर साल अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस को एक थीम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है साल 2024 में इस दिन को 'इंस्पायर इन्क्लूज़न ' थीम के साथ मनाया जा रहा है जिसका मतलब है "एक ऐसी दुनिया,जहां हर किसी को बराबर का हक और सम्मान मिले" दोस्तों हम सभी अपने आस पास की उन सभी महिलाओं की शक्ति जो की अविश्वसनीय है उसे सलाम करें और उनके हौसले को बुलंद करें । आप सभी को मोबाइल वाणी के पुरे परिवार की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं।

हम सभी रोज़ाना स्वास्थ्य और बीमारियों से जुड़ी कई अफवाहें या गलत धारणाएं सुनते है। कई बार उन गलत बातों पर यकीन कर अपना भी लेते हैं। लेकिन अब हम जानेंगे उनकी हकीकत के बारे में, वो भी स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मदद से, कार्यक्रम सेहत की सच्चाई में। याद रखिए, हमारा उद्देश्य किसी बीमारी का इलाज करना नहीं, बल्कि लोगों को उत्तम स्वास्थ्य के लिए जागरूक करना है। सेहत और बीमारी को लेकर अगर आपने भी कोई गलत बात या अफवाह सुनी है, तो फ़ोन में नंबर 3 दबाकर हमें ज़रूर बताएं। हम अपने स्वास्थ्य विशेषज्ञों से जानेंगे उन गलत बातों की वास्तविकता, कार्यक्रम सेहत की सच्चाई में।

दरौदा प्रखंड के दरौदा में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में आसपास से लोग पहुंचे हुए थे जहां पर आए हुए कलाकारों द्वारा पारंपरिक होने जीत गया गया लोगों को बुलाया गया तथा लोगों ने पारंपरिक गीतों का खूब आनंद उठाया वहीं एक दूसरे को गुलाल अबीर लगाकर लोगों ने होली की बधाई दी

महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर अखंड कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा महाशिवरात्रि का हिंदू धर्म में काफी महत्व होता है इस दिन भगवान भोलेनाथ तथा माता पार्वती की विशेष का पूजा अर्चना की जाती है वहीं जल्द कल्याण के उद्देश्य कई जगहों पर सामूहिक रूप से अखंड कीर्तन कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा

सिवान: जेपी यूनिवर्सिटी में 12 मार्च से ग्रेजुएशन पार्ट- 1 की सब्सिडियरी और जेनरल विषय की परीक्षा ली जाएगी। पहले यह परीक्षा 4 मार्च से होनी थी। लेकिन परीक्षा की तिथि मे विस्तार किया गया है और अब यह परीक्षा 12 मार्च से ली जाएगी। यूनिवर्सिटी के पीआरओ प्रो. डॉ हरिषचंद ने बताया कि ग्रेजुएशन पार्ट- 1 की मुख्य विषय की परीक्षा ले ली गई है। अब यूनिवर्सिटी द्वारा पार्ट- 1 की सब्सिडियरी और जेनरल विषय की परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा की शेड्यूल भी जारी किया जा चुका है। परीक्षा 12 मार्च से लेकर 21 मार्च के बीच ली जाएगी। परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र पूर्व में जहां मुख्य विषय की परीक्षा हुई है, वही रहेगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह के 10 बजे से लेकर 1 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर के 2 बजे से लेकर संध्या 5 बजे तक ली जाएगी। इसके लिए दंडाधिकारी की नियुक्ति परीक्षा केंद्र पर कर दी गई है।

सिवान और मैरवा रेलवे स्टेशन के टिकट काउन्टर पर अब क्यूआर कोड से यात्री टिकट का पैसा पेमेंट कर सकते हैं। इससे यात्रियों को टिकट लेने में आसानी होगी। सिवान स्टेशन पर 6 टिकट काउन्टर और मैरवा रेलवे स्टेशन पर 2 टिकट काउन्टर पर यूपीआई क्यूआर से आसानी से यात्री टिकट का पेमेंट कर सकते है। पूर्वोतर रेलवे के जनसम्पर्क पदाधिकारी अशोक कुमार बताया कि सिवान और मैरवा रेलवे स्टेशन के काउन्टर पर क्यूआर कोड लगाया जाएगा। खुदरा पैसा नहीं होने के कारण टिकट काउन्टर पर यात्रियों को और काउन्टर पर बैठे टिकट काटने वाले दोनों को पैसा के लेन- देनी के कारण काफी परेशानी होती थी। अब यात्री स्टेशन के टिकट काउन्टर पर लगे क्यूआर कोड से पेमेंट कर अपना टिकट कटा सकते हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सिवान और मैरवा रेलवे स्टेशन के टिकट काउन्टर पर क्यूआर कोड लगाया जा रहा है। यात्री लोकल टिकट के साथ लंबी दूरी के यात्रा का टिकट ले सकते हैं। इससे यात्री के पास नगद रुपया नहीं हो तो भी आसानी से अब अपना टिकट ले सकते हैं।

सिवान सिविल कोर्ट परिसर में 9 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होना है। राज्य विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में प्रत्येक जिले में कार्यरत सिविल कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के मामलों का निष्पादन होगा। इसी के तहत विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यकारी अध्यक्ष अपर जिला न्यायाधीश एवं प्राधिकार के सचिव न्यायाधीश डीके राय की उपस्थिति में एक बैठक की गई तथा निर्णय लिया गया की विभिन्न मामलों के निष्पादन के लिए न्यायिक बेंच मामलों का निष्पादन करेगी। विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक के पश्चात 14 न्यायिक बैंचो का गठन कर दिया गया है। प्राधिकार के कार्यालय द्वारा बताया गया कि प्रत्येक बेंच में एक- एक न्यायिक पदाधिकारी तथा सहयोग के लिए गैर न्यायिक सदस्य के रूप में पैनल अधिवक्ता उपस्थित रहेंगे तथा दोनों की मौजूदगी में मामलों का निष्पादन होगा तथा ऑन द स्पॉट दोनों न्यायिक एवम गैर न्यायिक सदस्यों के हस्ताक्षर से पंचाट भी प्रदान कर दिया जाएगा। बताते चलें कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के सुलह योगय मामलों का निष्पादन किया जाता है।

बिहार के सिवान जिला के गोरेयाकोठी की रिपोर्ट : गोरेयाकोठी बात विधायक देवेशकांत सिंह ने गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र के बसंतपुर प्रखंड में 2.27 करोड़ की विकास योजना का शिलान्यास किया। गोरेयाकोठी विधायक देवेशकांत सिंह ने 2 करोड़ 27 लाख 47 हजार की लागत से कुमकुमपुर पंचायत के सेरिया कुमकुमपुर से नहर तक आरडब्लूडी सड़क का शिलान्यास किया। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण विकास योजना के तहत इस महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण किया जा रहा है उन्होंने कहा कि क्षेत्र की विकास करता ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

बिहार के सिवान जिला से हसनपुरा की रिपोर्ट: आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को सफल संचालन के लिए निर्वाचन कार्य की महत्ता एवं निर्वाचन से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों को ससमय संपादनार्थ के लिए विभिन्न कोषांग का गठन किया गया है। जहां जिला स्तर पर विभिन्न कोषांगों सहित स्वीप प्रबंध कोषांग का भी गठन किया गया है। जहां स्वीप कोषांग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरुकता अभियान के तहत प्रखंड के संबंधित आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जहां गुरुवार को सेविकाओं ने मेहंदी व पेंटिंग का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया। साथ ही सेविकाओं ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए विभिन्न तरह के स्लोगन यथा अपनी ताकत को पहचान, चलो करें हमसब मतदान। विश्व में सबसे हो आगे, अपना भारत देश महान आदि का नारा बुलंद किया। इस दौरान सीडीपीओ कुमारी उषा सिंह ने बताया कि आगामी 9 मार्च को आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा रंगोली, संगीत व नृत्य तथा 11 मार्च को दीवार लेखन का आयोजन कर मतदाताओं को जागरुक करेंगी। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका कुमारी पुष्पा, आशा कुमारी, कुमारी नीलम सिंह, निर्माला कुमारी सहित सेविका/सहायिका के अलावे अन्य उपस्थित थे।