बिहार राज्य के सिवान जिला के हसनपुरा प्रखंड के हरपुर कोटवा पंचायत के चांद परसा स्थित राम जानकी मंदिर में चल रहे सात दिवसीय श्रीराम कथा में बनारस से पधारे श्रद्धेय स्वामी संदीपाचार्य मानस मधुकर ने अपनी अमृतमय वाणी से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि जहां भगवान श्रीराम की कृपा होती है, उसी जगह रामकथा संभव हो पाती है। राम की कृपा वहीं होती है, जहां उनके भक्त रहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रभु ने ही मानव शरीर बनाया है। लेकिन पुरुषार्थ मानव का धर्म है। बिना परिश्रम के कुछ भी मिलना असंभव है। रामकथा से हर जीव की व्यथा दूर हो जाती है। संसार के सभी जीवों का मंगल रामकथा के श्रवणपान से ही हो जाएगा। स्वामी जी ने आगे कहा कि भगवान भक्ति के अधीन होते हैं। श्रद्धापूर्वक की गई भक्ति के आगे वह विवश रहते हैं। भगवान का सच्चा भक्त उन्हें जिस रूप में याद करता है, वह उसी रूप में दर्शन देते है। रामकथा सुनने से ही घर मे कलश दूर हो जाते हैं, यह विवेक की अरणी है। ज्ञान की दृष्टि से संसार को चार भागों में बांटा गया है इस दौरान स्वामी संदीपाचार्य मानस मधुकर ने कहा कि ज्ञान की दृष्टि से संसार को चार भागों में बांटा गया है- पहला निरक्षर, दूसरा वर्ग है साक्षर, तीसरा वर्ग शिक्षित एवं चौथा वर्ग ज्ञानी है। जो सबसे ऊपर होता है, वह है विवेकी। उन्होंने कथा को आगे बढ़ते हुए कहा कि राम नाम तो अविनाशी है। दुनिया इधर से उधर हो जाए, सब कुछ बदल जाए पर यह राम नाम ज्यों का त्यों यूं ही सदा बना रहेगा। इस राम नाम की महिमा कभी भी कम नहीं होगी बल्कि दिन-प्रतिदिन इसकी महिमा बढ़ते ही जाएगी। उन्होंने कहा कि श्रीरामचरित मानस के कथा श्रवण से मानव जीवन में मोक्ष प्राप्ति में सफलता मिलती है। श्रद्धालुओं को श्रीराम चरित मानस का महत्व बताते कहा कि तुलसीदास द्वारा रचित श्रीराम चरित मानस में मानव जीवन के रहस्य छुपे हुए हैं। वही पंजाब से पहुंचे ओम दीपक आर्ट के कलाकारों द्वारा कथा के बीच-बीच में शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण, व वीर हनुमानजी की झाकियां प्रस्तुत की गई। जो आस्था का केंद्र रहा। मौके पर कथा सुनने के लिए पंडाल में सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे।
सिसवन सिवान। लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर प्रशासन काफी सक्रिय है। जहां सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार व सिसवन थाना पुलिस द्वारा सघन वाहन जांच अभियान सिसवन चैनपुर मुख्य पथ पर चलाया गया। जिसमें दो पहिया, तीन पहिया व चार पहिया वाहनों कि जांच की गई। इस दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। सभी रास्ते बदल कर अपने गंतव्य की ओर जाते दिखे। इस दौरान अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है। जहां मतदान से पहले ही मादक पदार्थों, हथियारों की तस्करी व अवैध कैश के आवागमन को रोका जा सके, इसके लिए सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।
बिहार राज्य के सिवान जिला के हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों पर शनिवार को सूखा राशन का वितरण किया गया। हालांकि इसके पहले अनाज का सही व सुचारु ढंग से वितरण हो इसके लिए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी उषा सिंह की ओर से संबंधित महिला पर्यवेक्षिका को विशेष निर्देश जारी किया गया था। जहां महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा संबंधित आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। वही नपं व प्रखंड क्षेत्र के संबंधित 181 आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर वितरण किया गया। जहां आंगनबाड़ी केंद्रों पर चावल, दाल तथा सोयाबीन को वजन कर वितरित किया गया। बता दें कि टीएचआर के दिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर 30 कुपोषित बच्चा, 26 स्कूल पूर्व शिक्षा, आठ गर्भवती तथा आठ धातृ महिलाओं के बीच सूखा राशन निर्धारित मात्रा में दाल, चावल व सोयाबीन आदि वितरण किया गया। जहां सभी सेविकाओं ने राशन वितरण किया। वही महिला पर्यवेक्षिका नीलम सिंह, कुमारी आशा, पुष्पा कुमारी व निर्मला कुमारी ने बताया कि सभी केंद्रों पर सही तरीके से टीएचआर वितरित पूर्ण किया गया।
सुनिए एक प्यारी सी कहानी। इन कहानियों की मदद से आप अपने बच्चों की बोलने, सीखने और जानने की क्षमता बढ़ा सकते है।ये कहानी आपको कैसी लगी? क्या आपके बच्चे ने ये कहानी सुनी? इस कहानी से उसने कुछ सीखा? अगर आपके पास भी है कोई मज़ेदार कहानी, तो रिकॉर्ड करें फ़ोन में नंबर 3 का बटन दबाकर।
सिवान जिला के रघुनाथपुर थाना परिसर में जमीन से विवादित मामले को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें अंचल के वरीय पदाधिकारी एवं थाना के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे आज के जनता दरबार में प्रखंड गांव पंचायत के जमीन से विवादित मामले को लेकर लोग पहुंचे हुए थे जहां पर पदाधिकारी द्वारा सभी मामले को देखते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु दिशा निर्देश दी गई
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा बकरी पालन में टीकाकरण के बारे में जानकारी दे रहे है अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें
सिवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड के चकरी पंचायत में बंदरों के आतंक से ग्रामीण परसन देखे जा रहे हैं इस क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना था कि आए दिन बंदरों के झुंड के झुंड आकर घर के ऊपर रखे हुए अनाज के बड़ों को फड कर तहस नहस कर बर्बाद कर देते हैं साथ के साथ घर के आसपास लगाए गए साग सब्जी एवं फल के पौधों को भी तोड़कर तहस-नस कर रहे हैं जिसे नुकसान हो रहा है महिलाओं और बच्चों को देखते ही काटने के लिए दौड़ पढ़ते हैं
सिसवन थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाके में स्थानीय पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च सिसवन थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में निकाली गई जो पड़री,भैसावड़ा, किशुनवारी,भीखपुर, ग्यासपुर आदि गांवो का भ्रमण किया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाके में फ्लैग मार्च किया गया है।इस दौरान पुलिस ने लोगों को यह संदेश दिया कि चुनाव में शरारती तत्व अगर कुछ गड़बड़ी करते हैं या विधि व्यवस्था को बिगाडाने की कोशिश करते हैं तो उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया की फ्लैग मार्च के जरिये पुलिस ने लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया तथा शांतिपूर्ण रूप से चुनाव संपन्न कराने की अपील की।फ्लैग मार्च मे बड़ी संख्या मे स्थानीय पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवान शामिल थे।
रघुनाथपुर थाना पुलिस ने न्यायालय के निर्देश पर वर्षों फरार अभियुक्त के घर के दिवाल पर इश्तिहार चिपकाया । थाना कांड154/21के तहत रघुनाथपुर निवासी सुधीर पांडेय की पत्नि मीरा देवी वर्षों से फरार चल रही है । सीवान न्यायालय के निर्देशन पर अभियुक्त महिला मीरा देवी के घर पर इश्तिहार चिपकायी गई है । श्री चौधरी ने कहा कि महज दस दिनों के अन्दर अपनी उपस्थिति न्यायालय में नहीं करने के विरोध में कुर्की भी की जा सकती है ।
हसनपुरा में इबादतों के पाक महीने रमजान उल मुबारक के तीसरे जुमे की नमाज शुक्रवार दोपहर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने उत्साह के साथ अदा की। इस दौरान नगर पंचायत के अरंडा, हसनपुरा, जलालपुर, उसरी बुजुर्ग, करमासी के अलावे अलावे प्रखंड क्षेत्र के शेखपुरा, उसरी खुर्द, सरैयां, निजामपुर, खाजेपुर, सेमरी, मुस्लिम टोलापुर, लहेजी, पियाउर, गायघाट सहित अन्य क्षेत्र की सभी मस्जिदें नमाजियों से भरी रहीं। रहमतों और बरकतों का महीना रमजान में शुक्रवार को अकीदतमंदों ने अलसुबह सहरी की और फिर फजर की नमाज अदा की। दाेपहर में जुमे की नमाज की तैयारी में दिखे गए। वहीं क्षेत्र के सभी मस्जिदों में रोजेदारों ने अक़ीदत के साथ 18वां रोजा रख जुमे की नमाज अदा की। इस दौरान मस्जिद के उलेमाओं ने रोजे की फजीलत बताते हुए कहा कि रोजा इंसान को तकवा एवं परहेजगार बनाता है। रोजे का सवाब अल्लाह पाक खुद देंगे। इस माह में इबादतों का सवाब कई गुणा बढ़ा दिया जाता है। रोजा रखने वालों पर अल्लाह की रहमत बरसती है। लोगों को चाहिए कि वे रोजे रख कर पूरे माह रब की खूब इबादत करें। वही उन्होंने यह भी कहा कि रमजान का अहतराम करना चाहिए। मस्जिदों में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली।
