सिसवन प्रखंड में शनिवार को डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई.इस दौरान भीखपुर से चैनपुर तक बैंड बाजे के साथ रैली निकाली गई.रैली में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष ने भाग लिया.वहीं युवा हाथों में नीले झंडे लेकर बाबा साहेब डॉक्टर अंबेडकर अमर रहे और जय भीम के नारे लगाते हुए चल रहे थे. रैली भिखपुर गांव से निकल कर मुबारकपुर चैनपुर बाजार होते हुए आंबेडकर चौक पहुंची, जहां बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.

हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाकर जमीन से जुड़े विवादों का निपटारा किया गया। इस संबंध में हसनपुरा अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। वही बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों का आपसी सहमति बनाते हुए जमीनी विवाद से जुड़े 2 मामलों का निपटारा किया गया।

रघुनाथपुर सिवान। रघुनाथपुर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाकर जमीन से जुड़े 3 विवादों का निपटारा किया गया। इस संबंध में रघुनाथपुर अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। वही बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों का आपसी सहमति बनाते हुए जमीनी विवादो का निपटारा किया गया।

हसनपुरा में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम के नेतृत्व में मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में जीविका दीदी के अलावे अन्य शामिल हुए। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राम ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कर्मियों, अधिकारियों व सेक्टर पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न तरह के गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत जीविका दीदियों के माध्यम से मत का प्रयोग करने के लिए संवाद, शपथ, रंगोली कार्यक्रम एवं सेल्फी अभियान के द्वारा मतदाता जागरूकता का आयोजन किया गया। जिसमें जीविका दीदियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा अपना मत प्रयोग करने के लिए शपथ एवं सेल्फी ली। मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक (जीविका ) रजनीश कुमार सिंह, सीएफएम सोनी कुमारी, एसजेवाई नोडल आलोक कुमार, एसी सुमन कुमार, मिनता देवी, विनय प्रकाश, विजय कुमार, रणजीत कुमार सहित अन्य जीविका दीदी उपस्थित थी।

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा बेल वाली फसलों में कद्दू का लाल कीड़ा के निदान की जानकारी दे रहें हैं । अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

रघुनाथपुर सिवान। रघुनाथपुर प्रखंड स्थित रेफलर अस्पताल चिकित्सा प्राभारी डां 0 संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को मलेरिया जागरूकता अभियान निकाली गई । डां 0 सिंह ने बताया कि मलेरिया जांच और उपचार की सुविधा अस्पताल/ स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर निःशुल्क की जायेगी ।

सिसवन सिवान। सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मारपीट के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने जानकारी दी।उन्होंने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर शुभहाता गांव से मारपीट के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शुभहाता गांव निवासी सरल यादव,लालू यादव,विजेंद्र यादव के रूप में हुई है।पुलिस ने आरोपीयो को सिवान जेल भेज दिया।

सिसवन सिवान।सिसवन प्रखंड के रामगढ़ पंचायत के नंगई गांव स्थित बूथ संख्या 161 पर लोकसभा चुनाव मे मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदाताओं को आंगनबाड़ी के सेविकाओं ने जागरूक किया। इस दौरान एल एस सहनाज सबनम,रौशन,प्रखंड समन्वयक वरुण कुमार रस्तोगी ने मतदान के महत्व के विषय में मतदाताओं को जानकारी दी।वही मतदाता जागरूकता अभियान भी चला चला गया।

हांगकांग के फूड सेफ्टी विभाग सेंटर फॉर फूड सेफ्टी ने एमडीएच कंपनी के मद्रास करी पाउडर, सांभर मसाला मिक्स्ड पाउडर और करी पाउडर मिक्स्ड मसाला में कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड पाया है और लोगों को इसका इस्तेमाल न करने को कहा है. ऐसा क्यों? जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें

आपका पैसा आपकी ताकत की आज की कड़ी में हम सुनेंगे स्टेट बैंक के अधिकारी से बचत से जुड़ी ख़ास जानकारियों के बारे में