सिसवन प्रखंड के सिसवां गांव स्थित शिव मंदिर परिसर मे पांच दिवसीय रूद्र महायज्ञ सह शिव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई.कलश यात्रा की शुरुआत मंदिर परिसर में निर्मित यज्ञ मंडप से की गई.जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु माथे पर कलश लेकर चल रहे थे.इस दौरान गाजे बाजे के बीच श्रद्धालुओं द्वारा हर हर महादेव के गगनभेदी उद्घोष से पूरा गांव गूंज उठा. बताया गया कि सिसवन सरयू नदी का जल टैंकर में भरकर सिसवां गांव लाया गया जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलशपात्र में पवित्र जल भरा गया.गांव का भ्रमण करते हुए कलशयात्री पुनः जयकारा लगाते हुए यज्ञमंडप पहुंचे जहां कलश की स्थापना की गई. यज्ञाचार्य अंकित पांडे ने बताया की महायज्ञ क्षेत्र की शांति, सौहार्द एवं खुशहाली के किया जा रहा है.कहा कि वैदिक आयोजनों से लोगों में ज्ञान, संस्कार और शांति प्राप्त होती है. आयोजकों राम पुकार गिरि ने बताया कि महायज्ञ का कार्यक्रम पांच दिनों तक चलेगा. इस दौरान प्रत्येक दिवस पर अलग-अलग विधान संपन्न किए जाएंगे.

हसनपुरा प्रखंड एमएच नगर थाने के कन्हौली स्थित शिव मंदिर परिसर में आयोजित प्रतिष्ठात्मक श्री रुद्र महायज्ञ को लेकर बुधवार को गाजे-बाजे, ढ़ोल-नगारे के साथ भव्य मंगल कलशयात्रा निकाली गई। यह मंगल कलशयात्रा यज्ञ स्थल से प्रारंभ होकर भीखपुर, भगवानपुर के रास्ते उसरी काली स्थान होते हुए उसरी बाजार के रास्ते माइराम के मठिया होते हुए जलालपुर गांव पहुंचा। जहां विद्वान आचार्यों के वैदिक मंत्रोच्चार के पश्चात वाण गंगा (दहा नदी) से जल भरी कर पुन: यज्ञ स्थल लाया गया। कलशयात्रा के दौरान रथ पर प्रभु श्रीराम व माता जानकी के वेश में श्रद्धालु विराजमान थे। इस दौरान हर-हर महादेव व जय शिव जय शिव के नारे से समूचा माहौल गूंजयमान रहा। वही इस मंगल कलशयात्रा में क्षेत्र के 2100 महिलाएं व कन्याएं शामिल थी। इस महायज्ञ के आयोजकों ने बताया कि यह अनुष्ठान नौ दिनों तक चलेगा। वही इसकी पूर्णाहुति 02 मई को होगी। महायज्ञ के आचार्य पं मृत्युंजय मिश्रा, कथावाचक डॉ. धीरज द्विवेदी व यजमानों में शत्रुघ्न सिंह व उनकी पत्नी लिलावती देवी, जितेंद्र प्रसाद व उनकी पत्नी कलावती देवी, योगेंद्र सिंह व उनकी पत्नी सुभावती देवी, योगेंद्र दूबे व उनकी पत्नी सुनैना देवी तथा वकील यादव व उनकी पत्नी तेतरी देवी है। इस महायज्ञ के प्रतिदिन भंडारा का आयोजन किया गया है।

लोकसभा चुनाव को देखते हुए रघुनाथपुर पुलिस प्रशासन ने चलाया वाहन जांच अभियान बताते चले कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए रघुनाथपुर पुलिस प्रशासन द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों की पुलिस प्रशासन द्वारा जांच पड़ताल की गई।

हमारे देश में हर एक दिन की अपनी खास बात और महत्व है। जहां एक दिन किसी दिन को हम किसी की जयंती के रूप में मनाते हैं, तो किसी दिन को बेहद ही खुशी से। इसी कड़ी में 24 अप्रैल का दिन भी बेहद खास है।इस दिन पंचायतो में विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जो पंचायत की उपलब्धियों और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में उनके योगदान को उजागर करते हैं। यह दिन 17 जून 1992 को संविधान में 73वें संशोधन के पारित होने और 24 अप्रैल 1993 को कानून लागू होने की याद में मनाया जाता है। पंचायती राज व्यवस्था का जनक लॉर्ड रिपन को माना जाता है अगर देश में किसी गांव में कोई दिक्कत है या उस गांव की हालत खराब है, तो उस गांव की इस समस्या को दूर करने और उसे सशक्त एवं विकसित बनाने के लिए ग्राम पंचायत ही उचित कदम उठाती है। तो आइये दोस्तों ,इस राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर हम सभी पंचायत के नियमों का पालन करे और पंचायती राज व्यवस्था का हिस्सा बन कर पंचायत के विकास में योगदान दे । मोबाइल वाणी के पुरे परिवार की और से आप सभी को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के आदमपुर दियारा स्थित छठ घाट से पुलिस ने आठ बोरी शराब बरामद किया । थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्यरत पुलिस अधिकारी पुअनि बिरजू कुमार ने छापामारी किया । पुलिस के आहट मिलते ही तस्कर फरार होने में सफल रहा । जबकि झांडी में छिपाये शराब का प्लास्टीक के आठ बोरी में देशी शराब जप्त किया है । बिहार मद्य निषेध अधिनियम के अन्तर्गत ‌शराब बेचना, पीना और पीलाना अपराध के श्रेणी में आता है । इस जप्ती शराब को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रतिक्रिया चल रही है । खबर लिखने तक तस्कर का नाम की खुला नहीं की गई है ।

सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में...

मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है रोजगार समाचार। यह नौकरी उन लोगों के लिए है जो डाक विभाग, संचार मंत्रालय द्वारा निकाली गयी डाकघर कार चालक के पदों पर कार्य करने के लिए इच्छुक है ।इसमें अनारक्षित वर्ग के लिए 17 पद ,आर्थिक रूप से वीकर अनुभाग के लिए 1, और आदिवासी के लिए 1 पद पर भर्तियां निकाली गई हैं। इन पदों पर वेतनमान 19,000 to 63,200/- रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। इन पदों के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते है, जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से मैट्रिक पास किया हो साथ ही तीन साल का ड्राइविंग अनुभव हो । इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा 18 -56 वर्ष रखी गई है। साथ ही आवेदनकर्ताओं का उनके योग्यता पर आधारित होगा।इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन ऑफलाइन भरना होगा इसके लिए एक सादा पेपर में एप्लीकेशन फॉर्मेट में आवेदन लिखना होगा साथ में मांगे जाने वाली सभी जरूरी दस्तावेजों को इस पेपर के साथ अटैच कर ड्राइविंग लाइसेंस के साथ एक अच्छा से लिफाफे में डालकर स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से इस पते भर भेजना होगा पता है -"पोस्टमास्टर जनरल का कार्यालय, बिहार सर्कल, पटना-800001" .यदि आप के पास मांगी गयी सारी योग्यताएं है तो आप अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं वेबसाइट है indiapost.gov.in .याद रखिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मई 2024 रखी गयी है। तो साथियों अगर आपको यह जानकारी लाभदायक लगी तो मोबाइल वाणी एप्प पर लाइक बटन दबाये साथ ही फ़ोन पर सुनने वाले श्रोता 5 दबाकर इसे पसंद कर सकते है। नंबर 5 दबाकर यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ बाँट भी सकते हैं।

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा बदलते मौसम में पशुओं की विशेष देखभाल और इस समय होने वाले पशुओं में विभिन्न रोगों की जानकारी दे रहें हैं । अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

सिसवन सिवान।लोकसभा चुनाव मे मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर अब पदाधिकारी घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को सिसवन प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती मधुलता के नेतृत्व में गंग पुर सिसवन पंचायत के सिसवन में मतदाताओ के घर दस्तक देकर वोट देने के प्रति उनसे अपील किया.उन्होंने कहा कि इस लोकतंत्र में मतदाता मालिक होते हैं और चुनाव एक महापर्व है. ऐसे में इस उत्सव के रूप में मनाते हुए वोट जरूर वोट डालें.

हसनपुरा प्रखंड के रजनपुरा पंचायत में सोमवार को जीविका दीदियों ने लोकसभा चुनाव 2024 को ले हर घर दस्तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली प्रखंड परियोजना पदाधिकारी ( जीविका ) रजनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में निकाला गई। इस दौरान जीविका दीदियों ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए विभिन्न तरह के स्लोगन यथा "नर हो या नारी, मतदान है सबकी जिम्मेदारी। नहीं करेगें यदि अपना मतदान, होगा बड़ा नुकसान। अपनी ताकत को पहचान, चलो करें हम सब मतदान। विश्व में सबसे हो आगे, अपना भारत देश महान आदि का नारा बुलंद किया। ततपश्चात शत प्रतिशत मतदान, मत का प्रयोग करने के लिए संवाद का कार्यक्रम व रंगोली कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें जीविका दीदियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं अपना मत प्रयोग करने के लिए सभी ने शपथ लिया। साथ ही बूथ संख्या 54, 55 व 56 में हर घर दस्तक अभियान के तहत बढ़ाएं सीवान की शान, आए करें 25 मई को मतदान के तहत घर घर जाकर ये बात बताई गई। मौके पर कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक जीविका सुमन कुमार, सीसी एकता कुमारी, एमबीके पूजा कुमारी, सीएम अनवरी खातून, रीता देवी, पूनम देवी सहित दर्जनों जीविका दीदी उपस्थित थी।