सिवान जिले के विभिन्न थानों क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर मद्यनिषेध के कांडों में शराब की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. इस मामले में एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि एक जनवरी से 31 जनवरी तक सभी थानों में विशेष अभियान चलाकर देसी- विदेशी शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें 7229 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है, जबकि 1522 लीटर देसी शराब है. इस अभियान के दौरान 423 आरोपियों को शराब कांड मामले में गिरफ्तार किया गया है. बहुत से जगहों पर ड्रोन की सहायता से शराब जब्त किया गया. बॉर्डर क्षेत्र इलाके में बाइक से गश्ती की जाती है ताकि मुख्य सड़क को छोड़ छोटे छोटे वाहन से शराब धंधेबाज शराब इधर से उधर ना करें.
सिवान जिले के दरौली प्रखंड मुख्यालय में बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाने का अनुमति विधायक के प्रयासों के बाद आखिरकार मिल ही गया. अब भाकपा माले राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य 18 फरवरी 2024 को दरौली प्रखंड परिसर में मूर्ति का अनावरण करेंगे और विशाल सभा का संबोधित करेगे. ज्ञात विधायक द्वारा दरौली प्रखंड परिसर में भीमराव अंबेडकर मूर्ति लगाने को लेकर बनाए गए चबूतरे को वर्तमान बीडीओ अभिषेक चंदन ने तुड़वा दिया था इसके बाद यह लड़ाई तेज हो गई और कई बार भाकपा माले के द्वारा बाबासाहेब अंबेडकर की मूर्ति लगाने का प्रयास किया गया लेकिन जिला अधिकारी के द्वारा इसे रोक दिया गया. लेकिन अब लंबा लड़ाई लड़ने के बाद बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर जी के मूर्ति दरौली प्रखंड परिसर में लगाने का अनुमति मिल गया है.
सुनिए एक प्यारी-सी लोरी। हमारे देश के अलग-अलग राज्यों में कई भाषाओं की लोरियां गाई जाती है। इनकी मदद से आप अपने बच्चों के मानसिक और भावनात्मक विकास को बेहतर कर सकते है।आज की लोरी आपको कैसी लगी? क्या आपके बच्चे ने ये लोरी सुनी? क्या आपके पास भी कोई प्यारी-सी लोरी है? तो अपनी आवाज़ में रिकॉर्ड करें, फ़ोन का नंबर 3 बटन दबाकर।
“एक राष्ट्र एक चुनाव” का विचार भले ही बहुत अच्छा है, इसके समर्थन में दिए जाने वाले तर्क की देश के विकास को गति मिलेगी, राजनीतिक दल हमेशा राजनीतिक के मूड में नहीं रह पाएंगे और कि इससे देश का पैसा बचेगा, विचार के लिहाज से बहुत अच्छा है। इन सब बातों को देखते हुए इसको स्वीकार किया जाना चाहिए, लेकिन मूल सवाल अब भी बना हुआ है कि केंद्र की सत्ता पर काबिज बड़े राजनीतिक दल अपने विस्तार की लालसा को रोक कर राज्यों की सरकारों को उनका काम करने देंगे, भले ही वह उनकी विचारधारा और पार्टी की सरकार न हो?
सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर ओपी पुलिस ने शराब पीकर हंगामा कर रहे एक शराबी को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार सराबी चैनपुर निवासी गोल्डेन प्रसाद हैं।चैनपुर ओपी पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाई के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया।
हंसने-हंसाने से इंसान खुश रहता है, जिससे मानसिक तनाव, चिंता और डिप्रेशन कम होता है। दोस्तों, उत्तम स्वास्थ्य के लिए हंसी-मज़ाक बहुत ज़रूरी है। इसीलिए मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है कुछ मजेदार चुटकुले, जिन्हें सुनकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। आप भी अपने चुटकुले रिकॉर्ड करें फोन में नंबर 3 का बटन दबाकर और जीतिए आकर्षक इनाम।
सिवान जिला के भंटापोखर स्थित ईवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह -जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा सीसीटीवी के संचालन को देखा गया तथा उप निर्वाचन पदाधिकारी को निदेेश दिया गया कि भंटापोखर वेयर हाउस में साफ सफाई और विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था निर्वाध रहनी चाहिए तथा यह सुनिश्चित हो कि सुरक्षा बल 24×7 मुस्तैदी से तैनात रहे। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सिवान जिले के दरौली प्रखंड के दुब्बा गांव स्थित श्री नर्वदेश्वर शिव मंदिर परिसर में 14 फरवरी से नौ दिवसीय प्रतिष्ठात्मक शतचंडी महायज्ञ शुरू होने जा रहा है. जिसकी तैयारी जोरों पर है। इस यज्ञ की चर्चा क्षेत्र में इसलिए है. क्योंकि यहां अयोध्या की तरह ही स्थानीय निवासी विद्यासागर पंड़ित और इनके सहयोगीयों के द्वारा 15 फीट लंबा अगरबत्ती का निर्माण किया गया है. जो आर्कषर्ण का केन्द्र बना हुआ है. अगरबत्ती यज्ञ प्रारम्भ से पुर्णाहूती तक जलेगा. वही आयोजन समिति के सदस्य महायज्ञ की तैयारी का कार्य को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। इस महायज्ञ को लेकर दुब्बा मलपुरवा गांव सहित आसपास के सभी गांव के लोगों में उत्साह देखा जा रहा है।महायज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष पप्पु पाण्डेय के द्वारा बताया गया कि 14 फरवरी को कलश शोभायात्रा के साथ यह महायज्ञ की शुरुआत होकर 22 फरवरी तक चलेगा. प्रतिदिन संगीतमय कथा, रामलीला एवं रासलीला का मंचन किया जाएगा। वही नौ दिन तक विशाल भंड़ारा की व्यवस्था किया गया है । समिति सदस्य सह शिक्षक संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि विगत वर्षों पूर्व सरयू नदी के किनारे से प्राप्त 11 किलोग्राम की मां दुर्गा की चांदी की प्रतिमा मल्लाह को मिली थी । उसी माँ दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा सह प्रतिष्ठात्मक सत् चण्डी महायज्ञ का भव्य आयोजन संत श्री श्री १०८ श्री महेश्वर दास जी महाराज के सानिध्य में किया जाना है ।उन्होने यह भी बताया कि सरजू नदी के पावन तट पर दुर्वासा ऋषि की तपोभूमि में बसे दुब्बा में जगत जननी मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा हो रहा है।
सिवान जिले के मैरवा पुलिस ने धरनी छापर चेकपोस्ट से एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इसके साथ पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। पुलिस की जांच में लग्जरी कार में तहखाना बनाकर लगभग 4 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब छुपाया गया था। जिसमे रॉयल स्टॉक 37 लीटर, ब्लेंडर प्राइस 67 लीटर, रेड लेवल 45 लीटर , रॉयल ग्रीन 140 लीटर मिला है। गिरफ्तार चालक की पहचान हरियाणा के सीताराम कल्ली के पुत्र वीरेंद्र के रूप में हुई। इस संबंध में थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद यादव ने बताया कि शराब की भारी मात्रा की भनक लगने के बाद सीमावर्ती इलाकों में पुलिस को अलर्ट कर वाहन जांच करने का निर्देश दिया गया। जहां पुलिस ने वाहन जांच के दौरान शराब से लदी लग्जरी कार को धर दबोचा। पुलिस ने गाड़ी नम्बर के आधार पर शराब माफिया का पता लगाने में जुटी हुई है।
सिवान जिले के गुठनी थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता गुठनी थाना अध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने की. वहीं इस बैठक में गणमान्य लोगों के साथ मुख्य रूप से 14 फरवरी को होने वाली सरस्वती पूजा के आयोजन तथा उसके विसर्जन पर विचार विमर्श किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि जितनी भी समितियां हैं वे 12 फरवरी तक निश्चित रूप से थाना से लाइसेंस प्राप्त कर ले और ससमय मूर्ति विसर्जन करने का प्रयास करें. साथ ही साथ शांति समिति के सदस्य अपने मोहल्ले की पूजा समितियां को इसकी सूचना दे दें.
