बिहार के सिवान जिला से असॉव की रिपोर्ट:बता दे की गुप्त सूचना मिली की सिवान जिले के असॉव थानान्तर्गत ग्राम - असांव पोखरा प्राथमिक विद्यालय के पास चार व्यक्ति चोरी का मोटरसाईकिल खरीद - बिक्री करने आये है , वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए गुप्त सूचना का सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई हेतू असांव थाना सशस्त्र बल के साथ उक्त स्थान पर पहुँचने पर पाया गया कि दो मोटरसाईकिल से चार व्यक्ति थे . जो की पुलिस की गाड़ी देखकर भागने लगे जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया तथा उनसे उक्त गाड़ी के कागजात का माँग किया गया तो उनके द्वारा कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया । पूछ - ताछ के क्रम में चारों व्यक्तियों के द्वारा बताया गया की दोनो मोटरसाईकिल चोरी का है तत्पश्चात् चारों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया एवं दोनो मोटरसाईकिल को जब्त किया गया । चारो व्यक्तियों से पूछताछ बचने पर बताया गया कि चोरी की कई गाडियों राजन कुमार राम पिता प्रभुनाथ राम साकिन खुजवा थाना रघुनाथपुर जिला सिवान के घर पर है । तत्पश्चात राजन कुमार के घर पहुँचकर उसके करकटनुमा घर से 12 मोटरसाईकिल और बरामद किया गया । इस प्रकार कुल 14 मोटरसाईकिल बरामद किया गया । जनकुमार राम अपने घर से फरार पाया गया है । अग्रिम कार्रवाई एवं गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा है . गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता : - 1. प्रिंस यादव उर्फ फेकू उम्र 27 वर्ष पिता अशोक यादव , साकिन डेहुरा , थाना असाव , जिला सिवान । 2. रामवचन राम , उम्र 20 वर्ष , पिता - सुरेश राम , साकिन डेहुरा , थाना- असॉव , जिला - सिवान । 3. आविद अनवर हुसैन , उम्र 31 वर्ष पिता स्व ० अनवर हुसैन , साकिन- मंद्रापाली , थाना- पंचरुखी , जिला - सिवान । 4. विनोद कुमार राम , उम्र -32 वर्ष , पिता - प्रभुनाथ राम , साकिन खुजवा , थाना- रघुनाथपुर जिला सिवान ।

बिहार के सिवान जिले के मैरवा की रिपोर्ट: थाना प्रभारी प्रमोद साह में सेकेंड हैंड दो पहिया और चार पहिया गाड़ी खरीदने व बेचने वालों को चेताया है। उन्होंने कहा कि गाड़ी बेचने व खरीदने वालों का सत्यापन करने के बाद ही खरीद बिक्री का काम करे। वरना अवैध कारोबार में अगर वाहन पकड़ी जाती है तो पुलिस दोनों लोगो पर करवाई कर सकती है। क्योकि शराब तस्करी में सबसे ज्यादा सेकेंड हैंड गाड़ियों तथा चोरी की गाड़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी कड़ी में मैरवा पुलिस लगातर दो दिन से शराब की बड़ी बड़ी खेप को पकड़ने में उपलब्धि हासिल की है। पुलिस के द्वारा शराब के मामले में लगातार करवाई के बाद शराब माफियाओं मे हलचल है। इसी कड़ी में मैरवा थाना क्षेत्र के धरनी छापर चेकपोस्ट से पुलिस ने शराब से लदी बोलोरो गाड़ी को दौड़ाकर पकड़ी है। लेकिन मौके से चालक फरार हो गया। पुलिस ने बोलोरो गाड़ी को थाने लेकर आयी। जांच के दौरान गाड़ी से पुलिस ने 500 लीटर बंटी बबली शराब को बरामद किया है। इसका बाजार वैल्यू लगभग 6 लाख रुपये बताया जाता है। पुलिस ने गाड़ी नम्बर की जांच करने में जुटी हुई है। हालांकि अधिकतर शराब में जप्त गाड़िया सेकेंड हैंड या चोरी का होने का बताया जाता है। इस संबंध में थाना प्रभारी प्रमोद साह ने बताया कि सीमावर्ती इलाकों में पुलिस की गस्ती बढ़ा दी गयी है। जो यूपी से बिहार आने वाले वाहनों पर पुलिस की कड़ी निगरानी है।

बिहार के सिवान जिला से मैरवा की रिपोर्ट: : मैरवा डाकघर में डाक अधीक्षक राहुल रंजन ने सभी डाककर्मियों के साथ एक बैठक कर योजनाओ का समीक्षा किया है। उन्होंने मैरवा, दोन, दरौली, गुठनी के उप डाकपाल, डाक सहायक, पोस्टमैन, एमटीएस सहित सभी बीओ के बीपीएम और एबीपीयम को डाक विभाग द्वारा सभी योजनाओ पर चर्चा करते हुए अधिक से अधिक खाता खुलवाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करने को कहा। समय पर लोगो के घरो तक मेल व पार्सल पहुंचाने का आदेश दिया। उन्होंने यह भी कहा की बेहतर कार्य करने वाले डाककर्मियों को सम्मानित किया जायेगा। इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व डाकपाल अली इमाम ने किया। मौके पर शाखा डाकपाल साधु शरण सिंह, राजेश्वर तिवारी, सुभाष यादव समेत सैकड़ो डाककर्मी मौजूद थे।

बिहार के सिवान जिला से सिसवन की रिपोर्ट: सिसवन के पुल राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में उद्योग विभाग की टीम ने छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्टार्टअप नीति की दी गई जानकारी

बिहार के सिवान जिला से सदर की रिपोर्ट: सिवान में तेजस्वी यादव की जन्म विश्वास यात्रा के दौरान सभा के मंच पर जिले का शार्प शूटर के साथ तस्वीर वायरल होने पर भाजपा नेताओं ने

सत्ता में आकर 7 लाख नौकरी दिए तेजस्वी यादव

आम और लीची के पेड़ लदे मोजर से

भारत में हर पाँच मिनट पर घरेलू हिंसा की एक घटना रिपोर्ट की जाती है। नेशनल फैमिली हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार सख्त घरेलू हिंसा कानून- 2005 होने के बावजूद देश में हर तीन महिलाओं में से एक महिला घरेलू हिंसा की शिकार हैं। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि 79.4% महिलाएं कभी अपने पति के जुल्मों की शिकायत ही नहीं करती। दोस्तों, हर रोज महिलाओं के खिलाफ जुर्म बढ़ रहे हैं , क्या अब हमारी संस्कृति को ठेस नहीं पहुंच रही , जिस पर इतने डींगे हाँकते है ? समाज में उत्पीड़न, शोषण और हिंसा का निरंतर बढ़ता ग्राफ अब बढ़ता ही जा रहा है। और जिस पर हमें अपनी चुप्पी तोड़नी ही होगी। हमें इस मुद्दे पर अपनी आवाज़ उठानी ही होगी।

बिहार के सिवान जिला से क्षेत्र कुमार की रिपोर्ट: भाजपा समर्थक मंच के राष्ट्रीय महामंत्री अभिमन्यु सिंह पटेल ने कहा कि केंद्र में एक बार पुनः भाजपा का सरकार बनना निश्चित है उन्होंने कहा कि जिस तरह विकास के काम मोदी जी के नेतृत्व किया गया है जनता काफी खुश है उन्होंने कहा कि सबके साथ सबके विकास के नारों के साथ बिना भेदभाव किया विकास का कार्य किया गया है जिसे जनता काफी खुश है तथा पुनः एक बार मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा का सरकार बनना निश्चित है

दरौदा प्रखंड के हरदस्सार पंचायत के मुखिया मंजू देवी पर लगे अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और मत विभाजन को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है शुक्रवार को आज हर्षद पंचायत के हाथों पर गांव इस पंचायत भवन परीक्षा में पंचायत की सभी मतदाताओं की बैठक के साथ पक्ष विपक्ष के मतदान को लेकर पदाधिकारी एवं कार्यों की प्रति नियुक्ति क्यों दी गई है इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि जिला पंचायत राज पदाधिकारी में आम सूचना जारी की है