दरौदा थाना क्षेत्र के छपरा सिवान मुक्त सड़क न 531 पर धनौती एवं माजोतिया गांव के बीच सड़क दुर्घटना में विगत दिनहुई मौत के मामले में मृतक के भाई ने प्राथमिक की दर्ज कराई है इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि उजे निवासी ओमप्रकाश प्रसाद के पुत्र बिट्टू कुमार ने अपने प्राथमिक में कहा कि मेरा भाई अमन कुमार श्रीराम फाइनेंस कंपनी सिवान में काव्य थे काम का भाव लौट के क्रम में 21 दिसंबर को सिवान से घर लौट के दौरान धनौती और माजोतिया के बीच संध्या करीब 6:30 बजे एक ट्रक चालक में धक्का मारने से मेरे भाई एवं उनके साथ हुसैनगण थाना के बादाम टोला निवासी अंबिका शाह की पुत्र विनोद कुमार घायल हो गए जहां बाद में उनकी भाई का इलाज के क्रम में मौत हो गई
Transcript Unavailable.
सिवान जिला के हुसैनगंज थाना द्वारा बीती रात AIMIM केअध्यक्ष हत्याकांड में त्वरित कार्रवाई करते हुए महज़ 24 घंटे में कांड का सफल उदभेदन करते हुऐ ,इस घटना में संलिप्त एवं जिला के टॉप 10 की सूची में शामिल कुख्यात दो अपराधकर्मी राजन मिश्रा एवं रोहित यादव को 02 देशी पिस्टल ,06 जिंदा कारतूस , 1kg चरस, 02 मोबाइल एंव 1660 रुपए नगद के साथ सिवान पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। इनके विरुद्ध सिवान जिले के विभिन्न थानो में दर्जनों लूट, हत्या एवं रंगदारी के कांड दर्ज हैं ।
सिवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मतनपूरा गांव में बीते रात्रि में एक टेंट संचालक के गोदाम में आग लगने से लगभग चार लाख रुपया की संपति जलकर राख हो गया। संचालक शत्रुघ्न यादव अपने ही गांव में अपने टेंट, कुर्सी- टेबल रखने का गोदाम रखा था। जिसमें आग लग गई। आग सुलगते-सुलगते पूरे गोदाम को अपने आगोश के ले लिया। सुबह गोदाम से निकलते धुआं को देख गांव के लोग गोदाम पर पहुंच आग बुझाने का प्रयास करने लगे। काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर नियंत्रण पाया जा सका । आग लगने का कारण पता नही चल सका है । इस मामले में संचालक शत्रुघ्न यादव ने बताया कि आग लगने से लगभग 4 लाख की संपत्ति जल गई है।
सिवान नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड फल मंडी में बाइक सवार युवक ने एक ऑटो चालक की पिटाई कर दी। इस घटना में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सहायता से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल ऑटो चालक बलेथा गांव निवासी मोहमद नजीर का पुत्र अली हुसैन है। पीड़ित चालक ने बताया कि स्टेशन मोड़ से होकर फल मंडी के तरफ जा रहा था। इस दौरान बीच रास्ते में एक बाइक सवार ऑटो के आगे से टक्कर मार कर निकल रहा था। जिसे रोककर पूछताछ किया तो उसने पिटाई कर दी। लहूलुहान अवस्था में देख बाइक चालक मौके से फरार हो गया। जिसके बाद घायल का इलाज चल रहा है ।
Transcript Unavailable.
रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के मुरारपट्टी/विशुनपुरा में आज से ठीक 25 दिन बाद यानी 20 जनवरी 24 को होने वाली बेटी की शादी की तैयारी वाले झोपड़ीनुमा घर में गांव के ही एक सनकी ने आग लगा दिया जिससे घर में रखे कपड़े,गहने,रूपये व अनाज सहित सबकुछ जलकर राख हो गया। पीड़ित महिला लालसा देवी के शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए एकमात्र आरोपी मुरारपट्टी निवासी दीपक पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सिवान जिला के बकरी चोरी की घटना से पशुपालकों में दहशत व्याप्त है। इस क्रम में बड़हरिया थाना क्षेत्र के हरपुर गांव से चोरों ने चार बकरियों की चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के हरपुर गांव के भरत राम के पुत्र राजेश राम के घर से बीते रात में चोरों ने दो मवेशियों की चोरी कर ली। बताया जाता है कि राजेश राम के परिजन भोजन करने के बाद सोये हुए थे। वे लोग बकरियों को झोपड़ी में बांधे हुए तभी चोरो ने चोरी कर ली।
सिवान जिला के मैरवा थाना क्षेत्र के स्याही पुल के समीप स्थित चंदन दास महाराज के आवास पर अपराधियों ने ईंट पत्थर चलाते हुए जान से मारने की धमकी दी। अपराधियों ने घर के बाहर लगे मुख्य गेट पर सीसीटीवी को क्षतिग्रस्त करते हुए ईंट पत्थर से हमला किया। सीसीटीवी फुटेज में एक बदमाश को दरवाजे पर चढ़ते हुए देखा गया है। पीड़ित चंदन दास मामले में आवेदन दिया है। घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है। बताया कि आधा दर्जन की संख्या में बदमाश घर पर पहुंचकर गाली गलौज करते हुए ईंट पत्थर चलाते हुए जान से मारने की धमकी दी। उनलोगों ने लगभग 15 मिनट तक उत्पात मचाया। घर के बाहर लगें एक कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया है।
हैदराबाद से कमा कर घर लौट रहे एक रेल यात्री को नशाखुरानी गिरोह ने सिवान जंक्शन पर नशा खिलाकर उसका सामान लूट लिया। रेल यात्री की पहचान राम मिलन प्रसाद के रूप में हुई है। जो गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के रतन सराय निवासी स्व राम सूरत भगत का पुत्र है। सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि राममिलन प्रसाद हैदराबाद में काम करता है। वह वहां से कमा कर ट्रेन से घर लौट रहा था तो सिवान जंक्शन पर नशा खिलाकर अपराधियों ने लूट लिया। परिजनों ने बताया कि उसके पास एक छोटा मोबाइल फोन था। जिससे अस्पताल के लोगों ने फोन करके सूचना दी। 24 घंटे बीत जाने के बाद राममिलन प्रसाद को होश नहीं आयी है।