आंदर नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों ने किया अनिश्चितकाल हड़ताल, बता दे कि आंदर नगर पंचायत के सभी सफाई कर्मियों ने समय पर मजदूरी नहीं मिलने और पीएफ एस आई सुरक्षा कीट नहीं मिलने से नाराज होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया है, वही हड़ताल कर रहे सफाई कर्मियों का कहना है कि आंदर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को सूचनार्थ किया गया था, लेकिन पदाधिकारी और प्रतिनिधियों के तरफ से काम से हटाने की धमकी दी जा रही है. वहीं उन लोगों ने कहा कि यदि हम लोगों की मांग पुरी नहीं हुई तो हम सभी भुख हड़ताल पर बैठेंगे. वही इस हड़ताल में सफाई कर्मी,बूटन वासफोर, चंदन बासफोर, मिथुन बासफोर, सुनील बासफोर, कन्हैया बासफोर ,हीरालाल बासफोर, राजेश बासफोर, रेखा देवी, रिंकू देवी, राजकुमारी देवी, लालसा देवी, सहित अन्य सफाई कर्मी शामिल हुए.

सिवान खनन विभाग की टीम ने पचरुखी थाना क्षेत्र से दो ट्रैक्टर को अवैध खनन मामले में जब्त कर लिया। साथ ही दोनों ट्रैक्टर पर जुर्माना की कार्रवाई की है। खान निरीक्षक नवीन कुमार ने बताया कि पचरुखी में अवैध उजला बालू खनन में ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। ये लोग गांव से मिट्टी काटकर शहर में बेच रहे थे। जिसकी सूचना मिली और टीम ने छापेमारी की। गौर करने वाली बात है कि इन दिनों अवैध खनन के मामले में विभाग सख्त हो गया है। दोनों वाहनों को जब्त कर पचरुखी प्रखंड कार्यालय परिसर में लगाया गया है । निरीक्षक ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर जुर्माना जमा करने के बाद विभागीय नियमानुसार कार्रवाई कर छोड़े जाएंगे।

बिहार के सिवान जिले के गुठनी की रिपोर्ट : गुठनी थाना क्षेत्र के तेनुआ निवासी सड़क दुर्घटना में घायल विकास मित्र सुबिन्द्र राम का गुरुवार को इलाज के दौरान सिवान सदर अस्पताल में मौत हो गई. मृतक का शव जब पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा. तो सभी की आँखें नम हो गईं. मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. बता दे की मृतक विकास मित्र सुबिन्द्र राम बुधवार की सुबह एक के स्कॉर्पियो में सवार होकर अपने अन्य 7 साथियों के साथ पटना जननायक कर्पूरी ठाकुर के जनशताब्दी समारोह मे शामिल होने जा रहे थे. इसी क्रम में सिवान - शितलपुर मुख्य मार्ग पर भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सुघरी गांव के पेट्रोल पंप के सामने ट्रक और स्कॉर्पियो में आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई जिसमें ड्राइवर समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसमें आज विकास मित्र सुबिन्द्र राम की मौत हो गई. वही जनप्रतिनिधि मृतक के परिजनों को प्रशासन से मुआवजा राशि देने की मांग कर रहे है.

मैरवा सीवान मुख्य मार्ग के लक्ष्मीपुर ओभरब्रिज के समीप रविवार की देर रात एम्बुलेंस और कार में टक्कर होने पर चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। टक्कर के दौरान दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। घायलो को स्थानीय लोगो की मदद से रेफरल अस्प्ताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहा चिकित्सको ने तीनो घायलो की हालत नाजुक होने पर सीवान सदर अस्पतल रेफर कर दिया। घायलो की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा बंगरा के सतेंद्र सिंह के 25 वर्षीय पुत्र विकास सिंह, भोला यादव के 24 वर्षीय पुत्र ऋतिक कुमार, ललन प्रसाद के 23 वर्षीय पुत्र ऋतिक कुमार तथा राजस्थान के भरतपुर गांव के राम मूर्ति सिंह के पुत्र रान सिंह के रूप में हुई हैं। दुर्घटना के बाद स्थानीय पुलिस वाहनों को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच में जुट गयी। हालांकि एंबुलेंस चालक की हालत समान्य बतायी जा रही है। वह राजस्थान से न्यू एम्बुलेंस लेकर सीवान जा रहा था।

सिवान जिले के महादेवा ओपी थाना के कांड संख्या 123/23 के अप्राथमिकी अभियुक्त रोहित शर्मा के घर पर आज पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की. इस संबंध में सिवान एसपी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के बैरोना गांव निवासी बाबूलाल शर्मा के पुत्र रोहित शर्मा सिवान महादेवा ओपी थाना में 11 मार्च 2023 को कांड संख्या-123/23 धारा -302/201/34 भा. द. वि. के अप्राथमिकी अभियुक्त है. जिसके गोपालगंज के घर का आज विधिवत् कुर्की किया गया.

हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के अरंडा गांव के समीप मुख्य पथ स्टेट हाइवे पर सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों में एक आंदर का व एक अरंडा के मदरसे का मौलवी शामिल है। जबकि एक घायल सीवान का रहने वाला है। जहां स्थानीय ग्रामीणों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया।

हसनपुरा सिवान।हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव स्थित नहर के समीप से पुलिस ने लावारिश हालात में तीन बाइक बरामद किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस दल गस्ती कर रही थी। जहां पुलिस की गाड़ी देख चालकों ने उक्त नहर के समीप बाइक छोड़ कर फरार हो गया। वही पुलिस ने लावारिश हालात में तीन बाइक को जब्त कर थाना लाया है। इस मामले में एमएच नगर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि बरामद बाइक के बारे में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

हसनपुरा सिवान।हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के हसनपुरा में थाने के प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक गौतम कुमार ने दल बल के साथ शराब धंधेबाजों के यहां छापेमारी की। जहां पुलिस ने छापेमारी के दौरान हसनपुरा निवासी लड्डू कुमार के घर से 19 पीस उत्तर प्रदेश निर्मित 8 पीएम 180 एमएल के विदेशी शराब व 2 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की। हालांकि छापेमारी की भनक मिलते ही शराब धंधेबाज अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गया। इस दौरान थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी, उक्त धंधेबाज द्वारा शराब की खरीद-बिक्री की जा रही है। जहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए देसी व विदेशी शराब को बरामद किया है। वही फरार धंधेबाज के खिलाफ उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वही पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

सिसवन सीवान। सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है .थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मोरवन गांव निवासी कमलेश सिंह और सिसवन गांव निवासी मुकेश सिंह को गिरफ्तार किया गया. उक्त के पास से 9 पीस बंटी बबली व 30 पीस एट पीएम शराब बारामद किया गया.उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों को बुधवार को जेल भेज दिया गया.

Transcript Unavailable.