दरौदा थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में हुई मारपीट की घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि सभी घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है घायलों में कंगाली छपरा निवासी चुन्नीलाल सिंह शेरपुर निवासियों की माली की पत्नी अरुणा देवी आगन प्रसाद की पत्नी अरना देवी तथा सतनारायण प्रसाद की पुत्री बीपुकुमारी शामिल है
फर्जी खबर पर रोक लगना जरूरी है कुछ शरारतिक तत्वों द्वारा जानबूझकर फर्जी खबरें इंटरनेट पर लगाई जाती है फर्जी सूचनाओं दी जाती है फर्जी सूचनाओं से कहीं-कहीं तनाव भी फैल जाता है, फर्जी खबर लगने के कारण लोग सही जानकारी प्राप्त नहीं कर पाते हैं कभी सरकार के खिलाफ फर्जी खबर कभी सरकार के पक्ष में फर्जी का भाव लगाई जाती है ऐसे तत्वों को लगाना जरूरी है जिसे फर्जी खबर लगाकर तनाव कभी सरकार के खिलाफ फर्जी खबर कभी सरकार के पक्ष में फर्जी का भाव लगाई जाती है ऐसे तत्वों को लगाना जरूरी है जिसे फर्जी खबर लगाकर तनाव फ्लेट हैं या अन्य कार्यक्रम रहते कभी सरकार के खिलाफ फर्जी खबर कभी सरकार के पक्ष में फर्जी का खबर लगाई जाती है ऐसे तत्वों को रोक लगानाजरूरी है जिसे फर्जी खबर लगाकर तनाव फैला थहै
सिवान जिले के मैरवा में चोरी करने वाले गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गये है। आये दिन बढ़ती चोरी की घटना को लेकर लोगो मे आक्रोश बना हुआ है। वही मैरवा के केनरा बैंक और पंजाब नेशनल बैंक को चोरो ने अपना निशाना बना रहे है। सैडको की संख्या में बाइक चोरी, और छिनतई की घटना घटित हुई है। इसके बाद भी आजतक पुलिस प्रसाशन चोरी की घटना का उद्भेदन नही हुआ। जिसको लेकर लोगो मे भय का माहौल कायम है। नगर के मेन रोड स्थित केनरा बैंक में रुपये निकासी करने आये युवक का बाइक चोरो ने चोरी कर लिया है। पीड़ित ग्राहक यूपी के रतशिया कोठी गांव के हँसनाथ राय का पुत्र अजीत कुमार राय बताया जाता है। उसने बताया की केनरा बैंक में बाइक खड़ी कर रुपये निकासी कर बाहर आये तो बाइक गायब था। जिसके बाद काफी खोजबीन के बाद बाइक नही मिला। उसने इस मामले में स्थानीय थाना में आवेदन दिया है।
बिहार के सिवान जिले से सिसवन की रिपोर्ट: शराब पीकर हंगामा कर रहे दो शराबियों को सिसवन पुलिस ने गिरफ्तार किया दोनों शराबी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
नमस्कार श्रोताओं , पूनम कुमारी , आपने बरहरिया पुलिस थाना क्षेत्र के पुलिस थाना परिसर में सीमन मोबाइल गढ़ के बारे में सुना होगा , जब पुलिस थाने में तैनात महिला रोगियों के कमरे में बिजली की स्थिति बन गई है । कमरे से धुआं निकलते देख इस समय थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को कमरे का ताला तोड़कर आग बुझाने का समय मिला ।
नमस्कार श्रोताओं , मैं पूनम कुमारी हूं आप शावर मोबाइल वार्ड तरौली महरवा सुन रही हैं तरौली पुलिस स्टेशन की मुख्य सड़क पर मछुवारिया गांव के एक युवक की शामिक वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई है । मृतक की पहचान आशा पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले पातर गांव के निवासी कुंदन मिया के बेटे बुलेट मिया ( 23 ) के रूप में हुई है । युवक मेहरवा की ओर से बाइक चला रहा था और अपनी बहन के घर जा रहा था , उसी क्रम में सड़क के किनारे से तेज गति से जा रहे एक अज्ञात वाहन ने मझबलिया गांव के श्रमिकों को टक्कर मार दी ।
बिहार के सिवान जिले की अंदर की रिपोर्ट: गाने कोहरे के कारण ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर बाइक सवार की हुई मौत।
नमस्कार श्रोताओं पूनम कुमारी आप सुन रही हैं कि बस्तर पुलिस थाना क्षेत्र में सिवन मोबाइल चौड़ी सरसों की फसल टिड्डियों के प्रकोप से प्रभावित हुई है , इससे किसान परेशान हैं । यह स्थिति कम तापमान के कारण बनी रहती है । लाही को वातावरण एफ़ोड और टीयू कीट के रूप में भी जाना जाता है । यह कीट काफी छोटा होता है । इसकी शिशु अवस्था इसे सबसे जहरीला बनाती है । कारक यह है कि यह पत्ते को विकसित नहीं होने देता है , जो उपज को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करता है या स्थानीयकृत होता है , यानी लंबाई में एक सेंटीमीटर । इससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है । ओलावृष्टि के कारण छह साल पुरानी फसल बर्बाद हो रही है और आलू मटर भी तेजी से बढ़ रहा है ।
सिवान निवासी पूर्व मंत्री सह भाजपा के दिग्गज नेता मंगल पांडेय ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी नफरत के सौदागर हैं। वे बिहार में अपनी नफरत की दुकान चलाने आए हैं। केंद्र सरकार की कुशल रणनीति के बाद मणिपुर में संघर्ष विराम लगा। मगर राहुल गांधी उसे पुनः भड़का कर राजनीति चमकाने भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर गए थे। अब बिहार में नफरत का बीज बोने की कोशिश करने सीमांचल पहुंचे है।
सिवान में पहले एसपी शैलेश कुमार सिन्हा का तबादला किया गया। तब सभी थाना के थानाध्यक्ष, अंचल के अंचल अधिकारी के साथ साथ बड़े स्तर पर पुलिस पदाधिकारी का तबादला किया गया। आज सिवान सदर के एसडीपीओ फिरोज आलम का तबादला किया गया है। फिरोज आलम को पुलिस मुख्यालय पटना भेजा गया है। सिवान सदर के नए एसडीपीओ अजय कुमार सिंह को बनाया गया है। अजय कुमार सिंह भागलपुर के नाथनगर में सिपाही प्रशिक्षण केंद्र में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर थे। चुनाव को देखते हुए तबादला बिहार सरकार के उप सचिव विनोद कुमार दास ने विज्ञप्ति जारी करते हुए इन सभी के स्थानांतरण की बात बताई है। राज्यपाल के आदेश पर पूरे बिहार में 73 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया है। आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इन सभी पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया है। जो 3 वर्ष या इससे अधिक इस समय से एक ही जगह पर पदस्थापित थें।