Transcript Unavailable.
सिवान: लकड़ी नबीगंज ओपी पुलिस द्वारा लखनौरा में पुलिस पर पथराव मामले के मुख्य आरोपित दिलीप साह को जेल भेज दिया है. आपको बता दें कि शनिवार की रात शराब की खेप उतरने की सूचना पर पुलिस ने लखनौरा दिलीप साह के घर पहुंच कर मुख्य दरवाजा खोलने को कहा था. दरवाजा खोलते ही सभी पुलिस पर वार करने लगे. परिवार वाले छतों से पथराव करने लगे थे. पथराव में एक प्रशिक्षु दारोगा एवं चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इस मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर घायल होने पर अस्पताल में भर्ती कराया अब उसे जेल भेज दिया. ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि नामजदों के अलावा अनुसंधान में जिनका भी नाम आयेगा सभी जेल जायेंगे .
Transcript Unavailable.
सिवान जिले के गुठनी प्रखंड मुख्यालय में दर्जनों लोग परिमार्जन और जाटों को सुधरवाने हेतु चक्कर लगा रहे हैं। बार-बार चक्कर लगाने के बावजूद राजस्व विभाग द्वारा उनका समाधान नहीं हो पा रहा है।
सिवान जिले के सिसवन प्रखंड प्रखंड के राजस्व विभाग की नई वेबसाइट पर जमीन की जमाबंदी चढ़ने के बाद से कई लोगों के जमीन का रकबा ही गायब हो गया है। इसके चलते उनका लगान रसीद नहीं कट रहा है। सी ओ ने कहा कि यहां पर रखवा गायब होने की कोई बात नहीं है। यहां पर खाता नंबर और सर्वे नंबर खेसरा नहीं है। आवेदन आने पर इन सभी का मिलान कर देखा जाता है फिर उसका सुधार कर लिया जाता है। यहां लगभग 2000 आवेदन आए थे सभी का निष्पादन किया जा चुका।
सिसवन प्रखंड के भागर मठ पर चापाकल लगाने से सामाजिक तत्व द्वारा रोकने का मामला प्रकाश में है। मामले पर संज्ञान लेते हुए सिसवनअंचलाधिकारी सतीश कुमार मौके पर पहुंचकर अपने देख रेख में चापाकल लगवाया। बताते चले कि यह चापाकल विधायक मद से पास हुआ था तथा भागर मठ पर इसे लगाना सुनिश्चित किया गया था। वहीं सामाजिक तत्वों द्वारा मंगलवार को जब चापा कल लगाने का कार्य शुरू हुआ तो रोकने का प्रयास किया गया इसके बाद से मौके पर पहुंचे दल-बल के साथ अंचलाधिकारी द्वारा चापाकल को लगाया गया।
सिवान जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर पातर मुख्य मार्ग पर वाहनों के जाम के कारण यात्री एवं ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा वाहनों के जाम के कारण जहां रघुनाथपुर से प्रतार सिवान एवं अन्य स्थान पर जाने लोगों को अविलंब हुई तथा उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.